राले: अमेरिका में उत्तरी कैरोलिना के राले इलाके में एक पुलिस थाने के पास मोलोटोव कॉकटेल (पेट्रोल बम) फेंकने और कारों में आग लगाने वाले एक शख्स को पुलिस अधिकारियों ने शनिवार रात गोली मार दी. पुलिस प्रमुख एस्टेला पैटरसन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह टकराव तब शुरू हुआ, जब एक अधिकारी ने जिला पुलिस थाने के पास एक पार्किंग स्थल में दोपहर करीब 1.20 बजे एक व्यक्ति को वाहनों में आग लगाते हुए देखा.
पैटरसन के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद तीन अन्य अधिकारी वहां पहुंचे और वाहनों में आग लगा रहे शख्स को रुकने के आदेश दिए. हालांकि, वह शख्स नहीं रुका और पुलिस अधिकारियों पर पेट्रोल बम फेंकता रहा, जिसमें से एक बम पुलिस अधिकारी के पास आकर गिरा. पैटरसन ने कहा, अधिकारियों ने तब अपने हथियारों का इस्तेमाल किया और शख्स पर गोलीबारी शुरू कर दी.
पढ़ें: अमेरिकी पुलिस ने अश्वेत शख्स को गोली मारी, सड़क पर उतरे लोग
इसके बाद उन्होंने आम लोगों को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए और गोलीबारी में घायल हमलावर को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई.
पीटीआई-भाषा