ETV Bharat / international

वेस्ट बैंक में इजराइली सेना की छापेमारी में पांच फलस्तीनी मारे गए

वेस्ट बैंक में इजराइली सैनिकों की सशस्त्र समूह के ठिकानों पर छापेमारी (Israeli forces raid in west bank) में पांच फलस्तीनी मारे गए हैं और 20 अन्य घायल हुए हैं.

Israeli troops raid gunmen hideout
इजराइली सेना की छापेमारी
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 7:23 PM IST

नाबलुस (वेस्ट बैंक): इजराइली सैनिकों ने कब्जे वाले पश्चिमी तट के दूसरे सबसे बड़े शहर में सशस्त्र समूह के ठिकानों पर छापेमारी (Israeli forces raid in west bank) की तथा इस दौरान बम धमाका और गोलीबारी हुई. इजराइली सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वहीं, फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि उक्त घटना में पांच फलस्तीनी मारे गए हैं और 20 अन्य घायल हुए हैं.

पुराने शहर या नाबलुस के कस्बे में पूरी रात चली छापेमारी की कार्रवाई वर्ष 2022 में वेस्ट बैंक में हुए अब तक के सबसे भयावह खूनी संघर्षों में से एक है. यह कार्रवाई ऐसे समय की गई है जब दोनों पड़ोसियों में तनाव चरम पर है. टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों में नाबलुस के आसमान में धुएं के गुबार उठते नजर आ रहे हैं. सेना ने कहा कि उन्होंने कंधे पर रखकर दागी जाने वाली मिसाइलों का इस्तेमाल किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुराने शहर और आसपास के इलाकों में बड़े धमाके की आवाज सुनाई दी.

इजराइली सेना ने बताया कि उनका लक्ष्य फलस्तीनी सशस्त्र समूह था जो खुद को 'लायन्स डेन' कहता है और हाल में इजराइली सैनिक की जान लेने और कई हमलों के लिए जिम्मेदार है. फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि छापेमारी के दौरान पांच लोगों की मौत हुई है जिनकी उम्र 20 से 30 साल के बीच थी. उन्होंने बताया कि घटना में घायल लोगों में से कई की हालत गंभीर है.

इजराइल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री याईर लापिड ने पुष्टि की है कि लायन्स डेन समूह का नेता वाडी हौह इजराइली सैनिकों की रातभर चली कार्रवाई में मारा गया है. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कार्रवाई सटीक रही और आंतकी अवसंरचना के केंद्र पर की गई जो हमले की कोशिश कर रहे थे.

वहीं, सेना ने बताया कि इसके अलावा पश्चिमी तट के नबी सालेह गांव में एक संदिग्ध ने गिरफ्तार करने की कोशिश के दौरान विस्फोटक फेंका. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली चलाई गई. फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मारे गए व्यक्ति की पहचान 19 वर्षीय कुसै अल तमीमी के रूप में की गई है. (पीटीआई-भाषा)

नाबलुस (वेस्ट बैंक): इजराइली सैनिकों ने कब्जे वाले पश्चिमी तट के दूसरे सबसे बड़े शहर में सशस्त्र समूह के ठिकानों पर छापेमारी (Israeli forces raid in west bank) की तथा इस दौरान बम धमाका और गोलीबारी हुई. इजराइली सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वहीं, फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि उक्त घटना में पांच फलस्तीनी मारे गए हैं और 20 अन्य घायल हुए हैं.

पुराने शहर या नाबलुस के कस्बे में पूरी रात चली छापेमारी की कार्रवाई वर्ष 2022 में वेस्ट बैंक में हुए अब तक के सबसे भयावह खूनी संघर्षों में से एक है. यह कार्रवाई ऐसे समय की गई है जब दोनों पड़ोसियों में तनाव चरम पर है. टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों में नाबलुस के आसमान में धुएं के गुबार उठते नजर आ रहे हैं. सेना ने कहा कि उन्होंने कंधे पर रखकर दागी जाने वाली मिसाइलों का इस्तेमाल किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुराने शहर और आसपास के इलाकों में बड़े धमाके की आवाज सुनाई दी.

इजराइली सेना ने बताया कि उनका लक्ष्य फलस्तीनी सशस्त्र समूह था जो खुद को 'लायन्स डेन' कहता है और हाल में इजराइली सैनिक की जान लेने और कई हमलों के लिए जिम्मेदार है. फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि छापेमारी के दौरान पांच लोगों की मौत हुई है जिनकी उम्र 20 से 30 साल के बीच थी. उन्होंने बताया कि घटना में घायल लोगों में से कई की हालत गंभीर है.

इजराइल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री याईर लापिड ने पुष्टि की है कि लायन्स डेन समूह का नेता वाडी हौह इजराइली सैनिकों की रातभर चली कार्रवाई में मारा गया है. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कार्रवाई सटीक रही और आंतकी अवसंरचना के केंद्र पर की गई जो हमले की कोशिश कर रहे थे.

वहीं, सेना ने बताया कि इसके अलावा पश्चिमी तट के नबी सालेह गांव में एक संदिग्ध ने गिरफ्तार करने की कोशिश के दौरान विस्फोटक फेंका. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली चलाई गई. फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मारे गए व्यक्ति की पहचान 19 वर्षीय कुसै अल तमीमी के रूप में की गई है. (पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.