ETV Bharat / international

Nigeria Boat Capsizes : शादी से लौट रहे लोगों की नाव नदी में पलटी, 103 की मौत

उत्तरी नाइजीरिया में एक नाव के पलट जाने से कम से कम 103 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि नाव हादसे में जीवित बचे लोगों की तलाश की जा रही है. क्वारा राज्य के पुलिस प्रवक्ता ओकासनमी अजयायी ने बताया कि नाव नाइजर राज्य के नजदीक नाइजर नदी में सोमवार तड़के पलट गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 8:39 AM IST

अबुजा : नाइजीरिया की नाइजर नदी में नाव पलटने से कम से कम 103 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नाव में सवार ज्यादतर लोग एक शादी के समारोह में शामिल होने वाले मेहमान थे. जो भारी बारिश के कारण सड़क मार्ग के बंद होने से गांव में फंस गये थे. सीएनएन ने एक स्थानीय प्रमुख के हवाले से बताया कि नाव में करीब 300 लोग सवार थे. एक पेड़ के तना के टकराने के बाद यह हादसा हुआ. दुर्घटना का समय (स्थानीय समयानुसार) सोमवार तड़के का बताया जा रहा है.

बारिश के कारण बंद था सड़क मार्ग : यह हादसा नाइजीरिया के उत्तर-मध्य क्वारा राज्य के पाटिगी जिले के कपाडा में हुआ. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण पिछले कुछ दिनों से सड़क मार्ग बंद होने के कारण लोग आने-जाने के लिए नाव कहा सहारा ले रहे हैं. एक स्थानीय सूत्र के मुताबिक, विवाह समारोह में फंसे कुछ मेहमानों ने नाइजर राज्य के एगबोटी गांव से नदी पार कर रहे थे. सूत्र के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हुआ नाव बड़ा था. शादी समारोह में आये मेहमानों सहित नाव पर कम से कम 300 लोग सवार थे. जिसमें विभिन्न समुदायों के पुरुष और महिलाएं शामिल थी.

पेड़ से टकराने के बाद टूट गई नाव : सोमवार को तड़के 3 से 4 बजे के बीच जब वे रवाना हुए. रवाना होने के थोड़ी ही देर बाद नाव पानी में बह कर आये एक पेड़ से टकरा गई. इस टक्कर के कारण नाव दो हिस्सों में टूट गई. पानी की तेज बहाव के कारण नाव में सवार यात्री भी बहने लगे. गांव के लोगों का कहना है कि नाव में सवार लोगों में सिर्फ 53 लोगों को ही बचाया जा सका है. इसके अलावा 103 लोगों के शव मिले हैं और शेष लापता हैं.

ये भी पढ़ें

निगरानी के लिए भेजी गई है टीम: सीएनएन से बात करते हुए, क्वारा में पुलिस कमांड के प्रवक्ता, अजय ओकासनमी ने कहा कि घटना का आकलन करने के लिए मौके पर एक टीम भेजी गई है. पुलिस ने दावा किया कि करीब सौ लोगों को जिंदा बचा लिया गया है. क्वारा राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सरकार के एक प्रवक्ता रफीउ अजकाये ने एक बयान में कहा कि वे जीवित बचे लोगों को खोजने के लिए चलाए जा रहे बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं. इससे पहले मई में नाइजीरिया के सोकोतो में एक नाव पलटने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई थी.
(एजेंसियां)

अबुजा : नाइजीरिया की नाइजर नदी में नाव पलटने से कम से कम 103 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नाव में सवार ज्यादतर लोग एक शादी के समारोह में शामिल होने वाले मेहमान थे. जो भारी बारिश के कारण सड़क मार्ग के बंद होने से गांव में फंस गये थे. सीएनएन ने एक स्थानीय प्रमुख के हवाले से बताया कि नाव में करीब 300 लोग सवार थे. एक पेड़ के तना के टकराने के बाद यह हादसा हुआ. दुर्घटना का समय (स्थानीय समयानुसार) सोमवार तड़के का बताया जा रहा है.

बारिश के कारण बंद था सड़क मार्ग : यह हादसा नाइजीरिया के उत्तर-मध्य क्वारा राज्य के पाटिगी जिले के कपाडा में हुआ. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण पिछले कुछ दिनों से सड़क मार्ग बंद होने के कारण लोग आने-जाने के लिए नाव कहा सहारा ले रहे हैं. एक स्थानीय सूत्र के मुताबिक, विवाह समारोह में फंसे कुछ मेहमानों ने नाइजर राज्य के एगबोटी गांव से नदी पार कर रहे थे. सूत्र के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हुआ नाव बड़ा था. शादी समारोह में आये मेहमानों सहित नाव पर कम से कम 300 लोग सवार थे. जिसमें विभिन्न समुदायों के पुरुष और महिलाएं शामिल थी.

पेड़ से टकराने के बाद टूट गई नाव : सोमवार को तड़के 3 से 4 बजे के बीच जब वे रवाना हुए. रवाना होने के थोड़ी ही देर बाद नाव पानी में बह कर आये एक पेड़ से टकरा गई. इस टक्कर के कारण नाव दो हिस्सों में टूट गई. पानी की तेज बहाव के कारण नाव में सवार यात्री भी बहने लगे. गांव के लोगों का कहना है कि नाव में सवार लोगों में सिर्फ 53 लोगों को ही बचाया जा सका है. इसके अलावा 103 लोगों के शव मिले हैं और शेष लापता हैं.

ये भी पढ़ें

निगरानी के लिए भेजी गई है टीम: सीएनएन से बात करते हुए, क्वारा में पुलिस कमांड के प्रवक्ता, अजय ओकासनमी ने कहा कि घटना का आकलन करने के लिए मौके पर एक टीम भेजी गई है. पुलिस ने दावा किया कि करीब सौ लोगों को जिंदा बचा लिया गया है. क्वारा राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सरकार के एक प्रवक्ता रफीउ अजकाये ने एक बयान में कहा कि वे जीवित बचे लोगों को खोजने के लिए चलाए जा रहे बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं. इससे पहले मई में नाइजीरिया के सोकोतो में एक नाव पलटने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई थी.
(एजेंसियां)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.