ETV Bharat / international

सऊदी अरब पर ईरान के हमले का खतरा मंडराया

ईरान सऊदी अरब पर हमला कर सकता है. सऊदी अरब ने यह जानकारी अमेरिका के साथ साझा की है. इस खबर के आने के बाद खाड़ी देशों में मौजूद अमेरिकी सेना को अलर्ट कर दिया गया है.

Saudis tell US that Iran is prepping attack on kingdom
सऊदी अरब पर ईरान के हमले का खतरा मंडराया
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 9:37 AM IST

Updated : Nov 2, 2022, 10:47 AM IST

वाशिंगटन: ईरान जल्द सऊदी अरब पर हमला कर सकता है. यह खुफिया रिपोर्ट सऊदी अरब ने अमेरिका के साथ साझा की है. यह बात प्रकाश में आने के बाद खाड़ी देशों में मौजूद अमेरिकी सेना को हाई अलर्ट कर दिया गया है. सऊदी और अमेरिकी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. अधिकारियों ने कहा खुफिया जानकारी के बाद सऊदी अरब, अमेरिका और कई अन्य पड़ोसी देशों ने अपने सैन्य बलों को हाई अलर्ट कर दिया है.

खुफिया जानकारी साझा करने की पुष्टि करने वाले अधिकारियों में से एक ने बताया कि ईरान 'जल्द ही या 48 घंटों के भीतर' हमला कर सकता है. अधिकारियों ने कहा खुफिया जानकारी सामने आने के बाद सऊदी अरब, अमेरिका और कई अन्य पड़ोसी देशों ने अपने सैन्य बलों के लिए अलर्ट का स्तर बढ़ा दिया है. हालांकि, अधिकारियों ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि सऊदी अरब को यह जानकारी कैसे मिली.

ये भी पढ़ें- इक्वाडोर में पांच पुलिस अधिकारियों की मौत, आपातकाल घोषित

सऊदी द्वारा साझा की गई खुफिया रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक राइडर ने कहा कि अमेरिकी सैन्य अधिकारी खतरे की स्थिति के बारे में चिंतित हैं. राइडर ने कहा, 'सऊदी अरब से मिली जानकारी को लेकर हम अपने सऊदी भागीदारों के साथ नियमित संपर्क में हैं. लेकिन, जो हमने पहले कहा है मैं इसे दोहराऊंगा. वह यह है कि हम अपनी रक्षा और बचाव का अधिकार सुरक्षित रखते हैं. चाहे हमारी सेना इराक में या कहीं और सेवा कर रही हो.'

(इनपुट एजेंसी)

वाशिंगटन: ईरान जल्द सऊदी अरब पर हमला कर सकता है. यह खुफिया रिपोर्ट सऊदी अरब ने अमेरिका के साथ साझा की है. यह बात प्रकाश में आने के बाद खाड़ी देशों में मौजूद अमेरिकी सेना को हाई अलर्ट कर दिया गया है. सऊदी और अमेरिकी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. अधिकारियों ने कहा खुफिया जानकारी के बाद सऊदी अरब, अमेरिका और कई अन्य पड़ोसी देशों ने अपने सैन्य बलों को हाई अलर्ट कर दिया है.

खुफिया जानकारी साझा करने की पुष्टि करने वाले अधिकारियों में से एक ने बताया कि ईरान 'जल्द ही या 48 घंटों के भीतर' हमला कर सकता है. अधिकारियों ने कहा खुफिया जानकारी सामने आने के बाद सऊदी अरब, अमेरिका और कई अन्य पड़ोसी देशों ने अपने सैन्य बलों के लिए अलर्ट का स्तर बढ़ा दिया है. हालांकि, अधिकारियों ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि सऊदी अरब को यह जानकारी कैसे मिली.

ये भी पढ़ें- इक्वाडोर में पांच पुलिस अधिकारियों की मौत, आपातकाल घोषित

सऊदी द्वारा साझा की गई खुफिया रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक राइडर ने कहा कि अमेरिकी सैन्य अधिकारी खतरे की स्थिति के बारे में चिंतित हैं. राइडर ने कहा, 'सऊदी अरब से मिली जानकारी को लेकर हम अपने सऊदी भागीदारों के साथ नियमित संपर्क में हैं. लेकिन, जो हमने पहले कहा है मैं इसे दोहराऊंगा. वह यह है कि हम अपनी रक्षा और बचाव का अधिकार सुरक्षित रखते हैं. चाहे हमारी सेना इराक में या कहीं और सेवा कर रही हो.'

(इनपुट एजेंसी)

Last Updated : Nov 2, 2022, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.