ETV Bharat / international

सर्गेई से मुलाकात के बाद जयशंकर बोले-रूस से जारी रखेंगे तेल-गैस की खरीद - जयशंकर मास्को

यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे युद्ध के बीच विदेश मंत्री जयशंकर मॉस्को में हैं. जयशंकर ने रूसी विदेश मंत्री से मुलाकात की (S Jaishankar and Russian FM Sergey Lavrov meeting in Moscow). मुलाकात के बाद जयशंकर ने साफ किया कि भारत रूस से तेल और गैस की खरीद जारी रखेगा.

S Jaishankar and Russian FM Sergey Lavrov
जयशंकर ने रूसी विदेश मंत्री से की मुलाकात
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 3:56 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 6:26 PM IST

मॉस्को : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मॉस्को में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ मुलाकात की. एक प्रेस वार्ता के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लक्ष्यों की सर्वोत्तम सेवा के बारे में बात की. अफगानिस्तान के अनेक क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई. हमने चर्चा की कि अफगानिस्तान के लोगों के लिए अपना समर्थन कैसे जारी रखें.

  • #WATCH | We have seen that India-Russia relationship has worked to advantage so if it works to my advantage I would like to keep that going: EAM S Jaishankar during a press briefing, in Moscow on Russian oil imports pic.twitter.com/ddcB7ryAfH

    — ANI (@ANI) November 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जयशंकर ने कहा कि रूस के साथ हमारे महत्वपूर्ण और पुराने संबंध हैं. हम इस संबंध का विस्तार करने और इसे और अधिक टिकाऊ बनाने के तरीके खोजने की कोशिश कर रहे हैं. हमने उन क्षेत्रों पर चर्चा की जहां दोनों देशों के बीच स्वाभाविक हित हैं.

जयशंकर ने कहा कि तेल आपूर्ति के मुद्दे के संबंध में ऊर्जा बाजार पर दबाव है... लेकिन तेल और गैस के दुनिया के तीसरे सबसे बड़े उपभोक्ता के रूप में, यह सुनिश्चित करना हमारा मौलिक दायित्व है कि भारतीय उपभोक्ता को सबसे अधिक लाभप्रद शर्तों पर सर्वोत्तम संभव पहुंच प्राप्त हो. जयशंकर ने कहा कि हमें किफायती स्रोतों की तलाश करने की आवश्यकता है, इसलिए भारत-रूस संबंध हमारे लाभ के लिए काम करते हैं. हम इसे जारी रखेंगे.

'भारत, रूस के संबंध असाधारण रूप से दृढ़' : इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मास्को में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लॉवरोव से बातचीत की और कहा कि भारत और रूस के संबंध 'असाधारण' रूप से दृढ़ और समय की कसौटी पर खरे साबित हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अब आर्थिक सहयोग बढ़ने की पृष्ठभूमि में अब दोनों देशों का उद्देश्य ए, संतुलित, परस्पर लाभकारी और दीर्घकालिक साझेदारी के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना होना चाहिए.

  • External Affairs Minister Dr S Jaishankar and Russian Foreign Minister Sergei Lavrov met for a meeting in Moscow, Russia today.

    (Source: Reuters) pic.twitter.com/fXCZxUDBwI

    — ANI (@ANI) November 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बैठक के दौरान अपने शुरुआती संबोधन में जयशंकर ने कहा कि कोविड-19 महामारी, व्यापार एवं कारोबारी मुश्किलों ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है. उन्होंने कहा, 'अब हम यूक्रेन संघर्ष के परिणामों को इस मामले में सबसे ऊपर देख रहे हैं. आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन के हमेशा बने रहने वाले मुद्दे भी हैं जिनका प्रगति तथा समृद्धि पर बाधाकारी असर होता है.' विदेश मंत्री ने कहा, 'हमारी वार्ता में समग्र वैश्विक स्थिति और विशिष्ट क्षेत्रीय चिंताओं पर ध्यान दिया जाएगा.’'

ज्ञात हो कि जयशंकर सोमवार शाम दो दिवसीय यात्रा पर मास्को पहुंचे . उनकी यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण वैश्विक चिंताएं बढ़ रही हैं. जयशंकर ने कहा, 'बढ़ते बहुध्रुवीय और पुन: संतुलित विश्व में भारत और रूस एक दूसरे के सम्पर्क में हैं. हम ऐसा कर रहे हैं क्योंकि दोनों के बीच संबंध असाधारण रूप से दृढ़ और समय की कसौटी पर खरे साबित हुए हैं. मैं अपनी बातचीत को लेकर आशान्वित हूं.'

जयशंकर की रूस यात्रा का काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यह इंडोनेशिया के बाली में होने वाली जी20 समूह की शिखर बैठक से एक सप्ताह पहले हो रही है जहां यूक्रेन संघर्ष एवं इसके प्रभाव को लेकर सघन चर्चा होना तय माना जा रहा है. यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद जयशंकर की यह पहली मास्को यात्रा है .

विदेश मंत्री ने कहा, 'हमारी बैठक हमारे संबंधों का आकलन करने और वैश्विक परिस्थितियों पर एक दूसरे के नजरिये को समझने के लिए है. जहां तक द्विपक्षीय संबंधों की बात है, हमारा उद्देश्य एक संतुलित, परस्पर लाभकारी और दीर्घकालिक साझेदारी के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना है.' उन्होंने कहा कि खासतौर पर दोनों देशों आर्थिक संबंधों के बढ़ने के साथ यह महत्वपूर्ण हो गया है. उन्होंने कहा, 'हम इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि साझे लक्ष्यों को कैसे बेहतर तरीके साथ हासिल किया जा सकता है.'

जयशंकर ने कहा कि विभिन्न स्तरों पर दोनों देशों की सरकारों के बीच मजबूत और सतत संपर्क हैं. जयशंकर ने कोविड-19 महामारी, यूक्रेन संघर्ष के अलावा आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों आदि का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा, 'जहां तक अंतरराष्ट्रीय स्थिति का प्रश्न है, पिछले कुछ वर्षो में कोविड महामारी, वित्तीय दवाब और कारोबारी परेशानियों का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ा है.'

पढ़ें- ऐसी राजनीति नहीं होनी चाहिए जिससे हमारी सीमाओं को खतरा उत्पन्न हो: जयशंकर

(एक्स्ट्रा इनपुट पीटीआई भाषा)

मॉस्को : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मॉस्को में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ मुलाकात की. एक प्रेस वार्ता के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लक्ष्यों की सर्वोत्तम सेवा के बारे में बात की. अफगानिस्तान के अनेक क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई. हमने चर्चा की कि अफगानिस्तान के लोगों के लिए अपना समर्थन कैसे जारी रखें.

  • #WATCH | We have seen that India-Russia relationship has worked to advantage so if it works to my advantage I would like to keep that going: EAM S Jaishankar during a press briefing, in Moscow on Russian oil imports pic.twitter.com/ddcB7ryAfH

    — ANI (@ANI) November 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जयशंकर ने कहा कि रूस के साथ हमारे महत्वपूर्ण और पुराने संबंध हैं. हम इस संबंध का विस्तार करने और इसे और अधिक टिकाऊ बनाने के तरीके खोजने की कोशिश कर रहे हैं. हमने उन क्षेत्रों पर चर्चा की जहां दोनों देशों के बीच स्वाभाविक हित हैं.

जयशंकर ने कहा कि तेल आपूर्ति के मुद्दे के संबंध में ऊर्जा बाजार पर दबाव है... लेकिन तेल और गैस के दुनिया के तीसरे सबसे बड़े उपभोक्ता के रूप में, यह सुनिश्चित करना हमारा मौलिक दायित्व है कि भारतीय उपभोक्ता को सबसे अधिक लाभप्रद शर्तों पर सर्वोत्तम संभव पहुंच प्राप्त हो. जयशंकर ने कहा कि हमें किफायती स्रोतों की तलाश करने की आवश्यकता है, इसलिए भारत-रूस संबंध हमारे लाभ के लिए काम करते हैं. हम इसे जारी रखेंगे.

'भारत, रूस के संबंध असाधारण रूप से दृढ़' : इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मास्को में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लॉवरोव से बातचीत की और कहा कि भारत और रूस के संबंध 'असाधारण' रूप से दृढ़ और समय की कसौटी पर खरे साबित हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अब आर्थिक सहयोग बढ़ने की पृष्ठभूमि में अब दोनों देशों का उद्देश्य ए, संतुलित, परस्पर लाभकारी और दीर्घकालिक साझेदारी के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना होना चाहिए.

  • External Affairs Minister Dr S Jaishankar and Russian Foreign Minister Sergei Lavrov met for a meeting in Moscow, Russia today.

    (Source: Reuters) pic.twitter.com/fXCZxUDBwI

    — ANI (@ANI) November 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बैठक के दौरान अपने शुरुआती संबोधन में जयशंकर ने कहा कि कोविड-19 महामारी, व्यापार एवं कारोबारी मुश्किलों ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है. उन्होंने कहा, 'अब हम यूक्रेन संघर्ष के परिणामों को इस मामले में सबसे ऊपर देख रहे हैं. आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन के हमेशा बने रहने वाले मुद्दे भी हैं जिनका प्रगति तथा समृद्धि पर बाधाकारी असर होता है.' विदेश मंत्री ने कहा, 'हमारी वार्ता में समग्र वैश्विक स्थिति और विशिष्ट क्षेत्रीय चिंताओं पर ध्यान दिया जाएगा.’'

ज्ञात हो कि जयशंकर सोमवार शाम दो दिवसीय यात्रा पर मास्को पहुंचे . उनकी यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण वैश्विक चिंताएं बढ़ रही हैं. जयशंकर ने कहा, 'बढ़ते बहुध्रुवीय और पुन: संतुलित विश्व में भारत और रूस एक दूसरे के सम्पर्क में हैं. हम ऐसा कर रहे हैं क्योंकि दोनों के बीच संबंध असाधारण रूप से दृढ़ और समय की कसौटी पर खरे साबित हुए हैं. मैं अपनी बातचीत को लेकर आशान्वित हूं.'

जयशंकर की रूस यात्रा का काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यह इंडोनेशिया के बाली में होने वाली जी20 समूह की शिखर बैठक से एक सप्ताह पहले हो रही है जहां यूक्रेन संघर्ष एवं इसके प्रभाव को लेकर सघन चर्चा होना तय माना जा रहा है. यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद जयशंकर की यह पहली मास्को यात्रा है .

विदेश मंत्री ने कहा, 'हमारी बैठक हमारे संबंधों का आकलन करने और वैश्विक परिस्थितियों पर एक दूसरे के नजरिये को समझने के लिए है. जहां तक द्विपक्षीय संबंधों की बात है, हमारा उद्देश्य एक संतुलित, परस्पर लाभकारी और दीर्घकालिक साझेदारी के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना है.' उन्होंने कहा कि खासतौर पर दोनों देशों आर्थिक संबंधों के बढ़ने के साथ यह महत्वपूर्ण हो गया है. उन्होंने कहा, 'हम इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि साझे लक्ष्यों को कैसे बेहतर तरीके साथ हासिल किया जा सकता है.'

जयशंकर ने कहा कि विभिन्न स्तरों पर दोनों देशों की सरकारों के बीच मजबूत और सतत संपर्क हैं. जयशंकर ने कोविड-19 महामारी, यूक्रेन संघर्ष के अलावा आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों आदि का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा, 'जहां तक अंतरराष्ट्रीय स्थिति का प्रश्न है, पिछले कुछ वर्षो में कोविड महामारी, वित्तीय दवाब और कारोबारी परेशानियों का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ा है.'

पढ़ें- ऐसी राजनीति नहीं होनी चाहिए जिससे हमारी सीमाओं को खतरा उत्पन्न हो: जयशंकर

(एक्स्ट्रा इनपुट पीटीआई भाषा)

Last Updated : Nov 8, 2022, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.