ETV Bharat / international

रूस के स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 11 बच्चों समेत 15 की मौत - Attack on Russian school

उदमुर्तिया क्षेत्र के गवर्नर अलेक्जेंद्र ब्रोचालोव ने एक वीडियो जारी कर बताया कि अज्ञात हमलावर क्षेत्र की राजधानी इझेवस्क स्थित एक स्कूल में घुसा, उसने दो सुरक्षाकर्मी और वहां मौजूद कई बच्चों की हत्या कर दी. मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है, जिनमें 11 बच्चे शामिल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 2:35 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 7:52 PM IST

मॉस्को : मध्य रूस स्थित एक स्कूल में सोमवार सुबह एक बंदूकधारी ने हमला (Russia school shooting) कर दिया, जिसमें अब तक छह लोगों की मौत हो गई थी. अब यह संख्या बढ़कर 15 हो गई है. मृतकों में 11 बच्चे शामिल हैं. वहीं, 24 अन्य लोग घायल होने की खबर है, जिनमें 22 बच्चे हैं. उदमुर्तिया क्षेत्र के गवर्नर अलेक्जेंद्र ब्रोचालोव ने एक वीडियो जारी कर बताया कि राजधानी इझेवस्क स्थित एक शख्स स्कूल में घुसा और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में कई छात्रों की मौत हो गई.

ब्रेचालोव ने कहा, "पीड़ितों में बच्चे शामिल हैं. लोग घायल भी हुए हैं." जिस स्कूल में हमला हुआ है, उसमें पहली से 11वीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाया जाता है. गर्वनर और स्थानीय पुलिस के अनुसार, बंदूकधारी ने स्वयं को भी गोली मार ली. अधिकारी ने बताया कि स्कूल को खाली करा लिया गया गया है और इलाके की चारों ओर से घेराबंदी कर दी गई है.

  • #UPDATE | Children among casualties in Russia school shooting, attacker killed self, as per the governor. At least six dead, some 20 injured in central Russia school shooting, as per the interior ministry: AFP News Agency

    — ANI (@ANI) September 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रूस की जांच समिति ने ऑनलाइन जारी एक बयान में बताया कि गोलीबारी उदमुर्तिया की राजधानी इझेवस्क के एक स्कूल में हुई. इझेवस्क शहर मॉस्को से करीब 960 किलोमीटर पूर्व में स्थित है. उन्होंने बताया कि हमला करने वाले बंदूकधारी की पहचान 34 वर्षीय अरट्योम कजांतसेव के रूप में की है, जिसने इसी स्कूल से स्नातक किया है. यह भी बताया गया कि हमलावर ने काले रंग का टी-शर्ट पहन रखी थी जिसपर 'नाजी चिह्न' थे. फिलहाल हमले के मकसद के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. रूस के नेशनल गार्ड ने कहा कि कजांतसेव ने असली गोली चलाने के लिए दो गैर-घातक हैंडगन का इस्तेमाल किया.

पुतिन ने रूसी स्कूल में 'अमानवीय आतंकवादी हमले' की निंदा की

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को इझेवस्क में एक रूसी स्कूल पर हमले को "अमानवीय" बताया. पुतिन ने संबंधित विभागों को सभी जरूरी आदेश दिये हैं. क्रेमलिन के प्रवक्ता ने अल जजीरा के हवाले से कहा, "स्कूल में एक शख्स द्वारा आतंकी हमले की राष्ट्रपति पुतिन ने कड़ी निन्दा की है. साथ ही इस हमले में लोगों और बच्चों की मौत पर उन्होंने गहरा शोक व्यक्त किया है. ये आतंकवादी हमला जाहिर तौर पर एक नव-फासीवादी समूह से संबंधित है." उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति इस अमानवीय आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों के स्वस्थ होने की कामना करते हैं."

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल अप्रैल में रूस के उल्यानोवस्क के एक किंडरगार्डन में एक हथियारबंद व्यक्ति ने गोलीबारी की थी. मई 2021 में, रूस के दक्षिण-पश्चिमी शहर कजान में एक किशोर बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में सात बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी. अज जजीरा के अनुसार, 2018 में रूस से जुड़े क्रीमिया के एक कॉलेज में एक छात्र ने खुद पर बंदूक तानने से पहले 20 लोगों की हत्या कर दी थी.

(पीटीआई-भाषा)

मॉस्को : मध्य रूस स्थित एक स्कूल में सोमवार सुबह एक बंदूकधारी ने हमला (Russia school shooting) कर दिया, जिसमें अब तक छह लोगों की मौत हो गई थी. अब यह संख्या बढ़कर 15 हो गई है. मृतकों में 11 बच्चे शामिल हैं. वहीं, 24 अन्य लोग घायल होने की खबर है, जिनमें 22 बच्चे हैं. उदमुर्तिया क्षेत्र के गवर्नर अलेक्जेंद्र ब्रोचालोव ने एक वीडियो जारी कर बताया कि राजधानी इझेवस्क स्थित एक शख्स स्कूल में घुसा और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में कई छात्रों की मौत हो गई.

ब्रेचालोव ने कहा, "पीड़ितों में बच्चे शामिल हैं. लोग घायल भी हुए हैं." जिस स्कूल में हमला हुआ है, उसमें पहली से 11वीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाया जाता है. गर्वनर और स्थानीय पुलिस के अनुसार, बंदूकधारी ने स्वयं को भी गोली मार ली. अधिकारी ने बताया कि स्कूल को खाली करा लिया गया गया है और इलाके की चारों ओर से घेराबंदी कर दी गई है.

  • #UPDATE | Children among casualties in Russia school shooting, attacker killed self, as per the governor. At least six dead, some 20 injured in central Russia school shooting, as per the interior ministry: AFP News Agency

    — ANI (@ANI) September 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रूस की जांच समिति ने ऑनलाइन जारी एक बयान में बताया कि गोलीबारी उदमुर्तिया की राजधानी इझेवस्क के एक स्कूल में हुई. इझेवस्क शहर मॉस्को से करीब 960 किलोमीटर पूर्व में स्थित है. उन्होंने बताया कि हमला करने वाले बंदूकधारी की पहचान 34 वर्षीय अरट्योम कजांतसेव के रूप में की है, जिसने इसी स्कूल से स्नातक किया है. यह भी बताया गया कि हमलावर ने काले रंग का टी-शर्ट पहन रखी थी जिसपर 'नाजी चिह्न' थे. फिलहाल हमले के मकसद के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. रूस के नेशनल गार्ड ने कहा कि कजांतसेव ने असली गोली चलाने के लिए दो गैर-घातक हैंडगन का इस्तेमाल किया.

पुतिन ने रूसी स्कूल में 'अमानवीय आतंकवादी हमले' की निंदा की

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को इझेवस्क में एक रूसी स्कूल पर हमले को "अमानवीय" बताया. पुतिन ने संबंधित विभागों को सभी जरूरी आदेश दिये हैं. क्रेमलिन के प्रवक्ता ने अल जजीरा के हवाले से कहा, "स्कूल में एक शख्स द्वारा आतंकी हमले की राष्ट्रपति पुतिन ने कड़ी निन्दा की है. साथ ही इस हमले में लोगों और बच्चों की मौत पर उन्होंने गहरा शोक व्यक्त किया है. ये आतंकवादी हमला जाहिर तौर पर एक नव-फासीवादी समूह से संबंधित है." उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति इस अमानवीय आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों के स्वस्थ होने की कामना करते हैं."

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल अप्रैल में रूस के उल्यानोवस्क के एक किंडरगार्डन में एक हथियारबंद व्यक्ति ने गोलीबारी की थी. मई 2021 में, रूस के दक्षिण-पश्चिमी शहर कजान में एक किशोर बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में सात बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी. अज जजीरा के अनुसार, 2018 में रूस से जुड़े क्रीमिया के एक कॉलेज में एक छात्र ने खुद पर बंदूक तानने से पहले 20 लोगों की हत्या कर दी थी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 26, 2022, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.