ETV Bharat / international

रूस ने यूक्रेन में शर्मनाक तरीके से संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन किया: बाइडेन - रूस ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन किया

रूस द्वारा यूक्रेन पर परमाणु हमले की धमकी के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने बुधवार को कहा कि रूस ने यूक्रेन के साथ बेवजह और क्रूर युद्ध किया है. रूस ने संयुक्त राष्ट्र के मूल सिद्धांतों का शर्मनाक तरीके से उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि हम रूस के हमले के विरुद्ध एकजुट होकर खडे़ रहेंगे.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 7:30 AM IST

संयुक्त राष्ट्र: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने बुधवार को कहा कि रूस ने यूक्रेन के साथ 'क्रूर और बेवजह' युद्ध करके, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के 'मूल सिद्धांतों का शर्मनाक तरीके से उल्लंघन' (Russia has shamefully violated UN Charter) किया है. संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में अपने संबोधन के दौरान बाइडेन (Joe Biden) ने रूस के हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यूक्रेन में आम नागरिकों के विरुद्ध किये गए रूस के अत्याचार की रूह कंपाने वाली खबरें आ रही हैं.

उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) द्वारा यूरोप पर परमाणु हथियारों से हमले की नयी धमकी से पता चलता है कि रूस परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर करने के बावजूद गैर जिम्मेदाराना तरीके से उसके प्रावधानों की धज्जियां उड़ा रहा है. बाइडेन ने कहा कि 'हम रूस के हमले के विरुद्ध एकजुट होकर खड़े रहेंगे.' गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा बुधवार को तीन लाख आरक्षित सैनिकों की आंशिक तैनाती की घोषणा का जिक्र करते हुए बाइडेन ने कहा कि रूस में इस कदम का विरोध हो रहा है.

पढ़ें: Moonlighting को लेकर Wipro ने 300 कर्मचारियों को कंपनी से निकाला

जो बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा कि ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक स्थायी सदस्य ने अपने पड़ोसी पर आक्रमण किया, एक संप्रभु राष्ट्र को नक्शे से मिटाने का प्रयास किया. रूस ने शर्मनाक तरीके से संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन किया है.’ बाइडेन ने सभी देशों से रूस के क्रूर और अनावश्यक युद्ध के खिलाफ बोलने और यूक्रेन को उसके खुद को बचाने के प्रयासों को मजबूती देने का आह्वान किया.

संयुक्त राष्ट्र: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने बुधवार को कहा कि रूस ने यूक्रेन के साथ 'क्रूर और बेवजह' युद्ध करके, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के 'मूल सिद्धांतों का शर्मनाक तरीके से उल्लंघन' (Russia has shamefully violated UN Charter) किया है. संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में अपने संबोधन के दौरान बाइडेन (Joe Biden) ने रूस के हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यूक्रेन में आम नागरिकों के विरुद्ध किये गए रूस के अत्याचार की रूह कंपाने वाली खबरें आ रही हैं.

उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) द्वारा यूरोप पर परमाणु हथियारों से हमले की नयी धमकी से पता चलता है कि रूस परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर करने के बावजूद गैर जिम्मेदाराना तरीके से उसके प्रावधानों की धज्जियां उड़ा रहा है. बाइडेन ने कहा कि 'हम रूस के हमले के विरुद्ध एकजुट होकर खड़े रहेंगे.' गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा बुधवार को तीन लाख आरक्षित सैनिकों की आंशिक तैनाती की घोषणा का जिक्र करते हुए बाइडेन ने कहा कि रूस में इस कदम का विरोध हो रहा है.

पढ़ें: Moonlighting को लेकर Wipro ने 300 कर्मचारियों को कंपनी से निकाला

जो बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा कि ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक स्थायी सदस्य ने अपने पड़ोसी पर आक्रमण किया, एक संप्रभु राष्ट्र को नक्शे से मिटाने का प्रयास किया. रूस ने शर्मनाक तरीके से संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन किया है.’ बाइडेन ने सभी देशों से रूस के क्रूर और अनावश्यक युद्ध के खिलाफ बोलने और यूक्रेन को उसके खुद को बचाने के प्रयासों को मजबूती देने का आह्वान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.