काठमांडू : नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार रामचंद्र पौडेल गुरुवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में विजयी घोषित किए गए हैं और वह देश के तीसरे राष्ट्रपति होंगे. पौडेल आठ दलों के गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार थे जिनमें नेपाली कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल- माओइस्ट सेंटर (सीपीएन- माओइस्ट सेंटर) शामिल है. पौडेल को संसद के 214 सदस्यों और प्रांतीय विधानसभाओं के 352 सदस्यों का समर्थन मिला.
नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर मेरे मित्र रामचंद्र पौडेल को हृदय से बधाई.' राष्ट्रपति चुनाव में कुल 882 मतदाता हैं जिनमें 332 सदस्य संसद के हैं जबकि 550 सदस्य सात प्रांतीय विधानसभाओं के हैं. निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता शालीग्राम ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव में प्रांतीय विधानसभाओं के 518 सदस्यों और संसद के 313 सदस्यों ने हिस्सा लिया. वर्ष 2008 में देश को गणतंत्र घोषित किए जाने के बाद यह तीसरा राष्ट्रपति चुनाव है.
12 मार्च को समाप्त हो रहा मौजूदा राष्ट्रपति का कार्यकाल: राष्ट्रपति चुनाव में प्रतिनिधि सभा के दो पूर्व स्पीकर के बीच मुकाबला था. आठ दलीय गठबंधन समर्थित उम्मीदवार राम चंद्र पौडेल (78) थे, जबकि सीपीएन-यूएमएल की ओर से सुभाष नेमबांग (69) उम्मीदवार थे. मौजूदा राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है.
नेपाल के आठ राजनीतिक दलों के गठबंधन के प्रतिनिधियों की यहां मंगलवार को हुई बैठक में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों और कई प्रमुख राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की गई थी. बैठक में नेपाली कांग्रेस के उपाध्यक्ष पूर्ण बहादुर खडका की अध्यक्षता वाले कार्यबल में सीपीएन (माओइस्ट सेंटर), सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट), जनता समाजवादी पार्टी नेपाल, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी नेपाल, नागरिक उनमुक्ति पार्टी, जनमत पार्टी और राष्ट्रीय जन मोर्चा के प्रतिनिधि शामिल हुए थे.
(इनपुट-भाषा)