ETV Bharat / international

सेनेगल में 11 शिशुओं की मौत, तीन दिनों के लिए शोक की घोषणा

author img

By

Published : May 27, 2022, 7:06 AM IST

Updated : May 27, 2022, 10:23 AM IST

पश्चिम अफ्रीका देश सेनेगल में एक अस्पताल में आग लगने से 11 नवजात शिशुओं की मौत की घटना पर राष्ट्रपति मैकी सैल ने गुरुवार को तीन दिनों के लिए शोक की घोषणा की.

President Sall on Senegal hospital fire incident
सेनेगल हॉस्पिटल फायर पर राष्ट्रपति मैकी सैल

तिवाउने: सेनेगल में एक अस्पताल में नवजात इकाई में आग लगने से 11 नवजात शिशुओं की मौत हो गई. केवल तीन शिशुओं को बचाया जा सका. राष्ट्रपति मैकी सैल ने गुरुवार को तीन दिनों के लिए शोक की घोषणा की. इस घटना के बाद अस्पताल के बाहर बाहर माता- पिता और रिश्तेदारों को शोक मनाते देखा गया. वहीं, पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे थे.
राजधानी डकार के उत्तर-पूर्व में 120 किलोमीटर (75 मील) दूर तिवाउने के अब्दुल अजीज सई दबाख अस्पताल में बुधवार को आग लग गयी थी. प्रत्यक्षदर्शी ममदौ मबाये ने एजेंसी को बताया कि अस्पताल के अंदर की स्थिति भयावह थी. मबाये ने कहा कि दम घुटने वाली गर्मी के साथ धुआं भरा था साथ ही बिजली गुल हो गई थी. दुखी माता-पिता अभी भी सदमे में हैं. अपने बेटे को खो चुके एक पिता बदारा फेय ने कहा,

'मैंने बुधवार को अपने बच्चे को यहां अस्पताल में भर्ती कराया. मुझे यह बताने के लिए फोन आया कि नवजात खंड आग से नष्ट हो गया है. मैं बहुत दुखी हूं.' एक अन्य पिता मुस्तफा ने कहा कि वे अभी भी इस जवाब का इंतजार कर रहे हैं कि इस तरह की दुखद आग उनके बच्चों की जान कैसे ले सकती है. मेयर डेम्बा डीओप के अनुसार आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी थी. गृहमंत्री एंटोनी डियोम ने घोषणा की कि अधिकारी अस्पताल की सुविधाओं के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों की स्थिति की जांच करेंगे.

ये भी पढ़ें- डॉ अब्दुल्ला अब्दुल्ला से मिले अमेरिका के विशेष अफगान दूत थॉमस वेस्ट

राष्ट्रपति साल ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है. सैल ने आग की खबर सुनकर ट्वीट,'उन माताओं और परिवारों के प्रति, मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने बच्चों को खोया है.' उनके चीफ ऑफ स्टाफ, मंत्री ऑगस्टिन टाइन ने गुरुवार को अस्पताल का दौरा किया. उत्तरी सेनेगल के लिंगरे अस्पताल में आग लगने से चार अन्य नवजात शिशुओं की मौत के एक साल बाद यह घातक आग लगी है.

(पीटीआई)

तिवाउने: सेनेगल में एक अस्पताल में नवजात इकाई में आग लगने से 11 नवजात शिशुओं की मौत हो गई. केवल तीन शिशुओं को बचाया जा सका. राष्ट्रपति मैकी सैल ने गुरुवार को तीन दिनों के लिए शोक की घोषणा की. इस घटना के बाद अस्पताल के बाहर बाहर माता- पिता और रिश्तेदारों को शोक मनाते देखा गया. वहीं, पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे थे.
राजधानी डकार के उत्तर-पूर्व में 120 किलोमीटर (75 मील) दूर तिवाउने के अब्दुल अजीज सई दबाख अस्पताल में बुधवार को आग लग गयी थी. प्रत्यक्षदर्शी ममदौ मबाये ने एजेंसी को बताया कि अस्पताल के अंदर की स्थिति भयावह थी. मबाये ने कहा कि दम घुटने वाली गर्मी के साथ धुआं भरा था साथ ही बिजली गुल हो गई थी. दुखी माता-पिता अभी भी सदमे में हैं. अपने बेटे को खो चुके एक पिता बदारा फेय ने कहा,

'मैंने बुधवार को अपने बच्चे को यहां अस्पताल में भर्ती कराया. मुझे यह बताने के लिए फोन आया कि नवजात खंड आग से नष्ट हो गया है. मैं बहुत दुखी हूं.' एक अन्य पिता मुस्तफा ने कहा कि वे अभी भी इस जवाब का इंतजार कर रहे हैं कि इस तरह की दुखद आग उनके बच्चों की जान कैसे ले सकती है. मेयर डेम्बा डीओप के अनुसार आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी थी. गृहमंत्री एंटोनी डियोम ने घोषणा की कि अधिकारी अस्पताल की सुविधाओं के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों की स्थिति की जांच करेंगे.

ये भी पढ़ें- डॉ अब्दुल्ला अब्दुल्ला से मिले अमेरिका के विशेष अफगान दूत थॉमस वेस्ट

राष्ट्रपति साल ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है. सैल ने आग की खबर सुनकर ट्वीट,'उन माताओं और परिवारों के प्रति, मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने बच्चों को खोया है.' उनके चीफ ऑफ स्टाफ, मंत्री ऑगस्टिन टाइन ने गुरुवार को अस्पताल का दौरा किया. उत्तरी सेनेगल के लिंगरे अस्पताल में आग लगने से चार अन्य नवजात शिशुओं की मौत के एक साल बाद यह घातक आग लगी है.

(पीटीआई)

Last Updated : May 27, 2022, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.