ETV Bharat / international

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका में अपने सामुदायिक संबोधन में प्रवासी भारतीयों की भूमिका का जिक्र करेंगे

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 11:15 AM IST

अमेरिकी दौरे को लेकर पीएम मोदी भी बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दोनों देशों के रिश्ते काफी मजबूत होंगे. जानकारी के मुताबिक इस दौरान व्यापारिक समझौते की बात भी सामने आई है.

PM Modi's America visit in june 2023
पीएम मोदी का जून 2023 में अमेरिका दौरा

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले सप्ताह यहां भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करने के दौरान भारत के विकास में प्रवासी भारतीयों की भूमिका पर बात करेंगे. कार्यक्रम की मेजबानी करने वाले एक सामुदायिक नेता ने यह जानकारी दी. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21-24 जून तक अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं. बाइडेन दंपत्ति 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में मोदी की मेजबानी करेंगे. इस यात्रा में 22 जून को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना भी शामिल है.

अगले सप्ताह के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को वाशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग स्थल पर मौजूद शिकागो के डॉ. भरत बरई ने कहा कि कार्यक्रम की सभी टिकटें बिक चुकी हैं, तथा सभी 838 सीटों के लिए पंजीकरण पूरा हो गया है. मोदी 23 जून को वाशिंगटन में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में देश भर से आमंत्रित समुदाय के नेताओं की सभा को संबोधित करेंगे. बरई ने कहा, 'विषय 'भारत की विकास गाथा में प्रवासी भारतीयों की भूमिका' है. हम देखना चाहते हैं कि एक प्रवासी के रूप में भारत और भारत के लोगों की मदद के वास्ते हम क्या कर सकते हैं.'

उन्होंने कहा, 'समुदाय के लोग ऐसे दूरदर्शी और निरंतर काम करने वाले व्यक्ति को लेकर बेहद उत्साहित हैं, जिन्होंने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित किया है. इतना ही नहीं, उन्होंने भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है.' शिकागो से अमिताभ मित्तल ने आधिकारिक राजकीय यात्रा पर मोदी को आमंत्रित करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा 'वह (मोदी) काम करने वाले व्यक्ति हैं. उन्होंने भारत में बड़ा बदलाव लाया.'

ये भी पढ़ें:

मित्तल ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री अक्टूबर को 'हिंदू विरासत माह' के तौर पर मनाने की घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा 'पिछले दो साल में उनके दो बार पत्र मिले हैं लेकिन अब चूंकि वह स्वयं आ रहे हैं तो मैं उन्हें याद दिलाना चाहूंगा कि अक्टूबर माह को हिंदू विरासत माह के तौर पर मनाया जाए.'

पीटीआई-भाषा

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले सप्ताह यहां भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करने के दौरान भारत के विकास में प्रवासी भारतीयों की भूमिका पर बात करेंगे. कार्यक्रम की मेजबानी करने वाले एक सामुदायिक नेता ने यह जानकारी दी. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21-24 जून तक अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं. बाइडेन दंपत्ति 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में मोदी की मेजबानी करेंगे. इस यात्रा में 22 जून को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना भी शामिल है.

अगले सप्ताह के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को वाशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग स्थल पर मौजूद शिकागो के डॉ. भरत बरई ने कहा कि कार्यक्रम की सभी टिकटें बिक चुकी हैं, तथा सभी 838 सीटों के लिए पंजीकरण पूरा हो गया है. मोदी 23 जून को वाशिंगटन में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में देश भर से आमंत्रित समुदाय के नेताओं की सभा को संबोधित करेंगे. बरई ने कहा, 'विषय 'भारत की विकास गाथा में प्रवासी भारतीयों की भूमिका' है. हम देखना चाहते हैं कि एक प्रवासी के रूप में भारत और भारत के लोगों की मदद के वास्ते हम क्या कर सकते हैं.'

उन्होंने कहा, 'समुदाय के लोग ऐसे दूरदर्शी और निरंतर काम करने वाले व्यक्ति को लेकर बेहद उत्साहित हैं, जिन्होंने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित किया है. इतना ही नहीं, उन्होंने भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है.' शिकागो से अमिताभ मित्तल ने आधिकारिक राजकीय यात्रा पर मोदी को आमंत्रित करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा 'वह (मोदी) काम करने वाले व्यक्ति हैं. उन्होंने भारत में बड़ा बदलाव लाया.'

ये भी पढ़ें:

मित्तल ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री अक्टूबर को 'हिंदू विरासत माह' के तौर पर मनाने की घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा 'पिछले दो साल में उनके दो बार पत्र मिले हैं लेकिन अब चूंकि वह स्वयं आ रहे हैं तो मैं उन्हें याद दिलाना चाहूंगा कि अक्टूबर माह को हिंदू विरासत माह के तौर पर मनाया जाए.'

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.