ETV Bharat / international

पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो शनिवार से दो दिवसीय दौरे पर चीन जाएंगे

author img

By

Published : May 20, 2022, 4:04 PM IST

पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी 21 और 22 मई को बीजिंग की यात्रा करेंगे. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Bilawal Bhutto Zardari china
बिलावल भुट्टो जरदारी चीन

इस्लामाबाद: चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी के विशेष न्योते पर पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी 21 और 22 मई को बीजिंग की यात्रा करेंगे. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि बिलावल की यह यात्रा चीन के साथ पाकिस्तान के राजनयिक संबंध स्थापित होने की 71वीं सालगिरह के मौके पर हो रही है.

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान सरकार और टीटीपी के बीच वार्ता करा रहा है अफगानिस्तान : तालिबान प्रवक्ता

बयान में कहा गया, 'पिछले महीने पदभार ग्रहण करने के बाद यह विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी.' विदेश विभाग ने बताया कि इस दौरान विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार और वरिष्ठ अधिकारी भी मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे. विदेश मंत्री बिलावल इस दौरान वांग यी के साथ विस्तृत विचार-विमर्श करेंगे. बयान में कहा गया कि दोनों नेता समग्र द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे और विशेष तौर पर चीन-पाकिस्तान के बीच मजबूत व्यापारिक एवं आर्थिक सहयोग पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

पीटीआई-भाषा

इस्लामाबाद: चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी के विशेष न्योते पर पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी 21 और 22 मई को बीजिंग की यात्रा करेंगे. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि बिलावल की यह यात्रा चीन के साथ पाकिस्तान के राजनयिक संबंध स्थापित होने की 71वीं सालगिरह के मौके पर हो रही है.

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान सरकार और टीटीपी के बीच वार्ता करा रहा है अफगानिस्तान : तालिबान प्रवक्ता

बयान में कहा गया, 'पिछले महीने पदभार ग्रहण करने के बाद यह विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी.' विदेश विभाग ने बताया कि इस दौरान विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार और वरिष्ठ अधिकारी भी मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे. विदेश मंत्री बिलावल इस दौरान वांग यी के साथ विस्तृत विचार-विमर्श करेंगे. बयान में कहा गया कि दोनों नेता समग्र द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे और विशेष तौर पर चीन-पाकिस्तान के बीच मजबूत व्यापारिक एवं आर्थिक सहयोग पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.