ETV Bharat / international

कंसास सिटी में गोलीबारी : एक व्यक्ति की मौत, पांच अन्य घायल - अमेरिका में फिर गोलीबारी

अमेरिका में फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. कंसास सिटी में एक बार के बाहर गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए (shooting outside bar in Kansas City).

Kansas City
कंसास सिटी में गोलीबारी
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 7:35 PM IST

कंसास सिटी (अमेरिका) : अमेरिका के कंसास सिटी में एक बार के बाहर गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. यह जानकारी प्राधिकारियों ने दी. मिसौरी स्टेट हाईवे गश्ती दल के हवाले से टेलीविजन स्टेशनों केसीटीवी और केएमबीसी ने बताया कि गोलीबारी वेस्टपोर्ट एली हाउस के भीतर गड़बड़ी के बाद रविवार रात करीब 11 बजे हुई.

गश्त टीम ने बताया कि तीन ऑफ-ड्यूटी कंसास सिटी अधिकारी बार में सुरक्षा कार्य में लगे थे और उन्होंने गोलीबारी के दौरान जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी में अधिकारियों के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. हाईवे गश्ती टीम के सार्जेंट बिल लोवे ने कहा, 'इस तरह की स्थिति में, आप वास्तव में कुछ होने की भविष्यवाणी नहीं कर सकते, लेकिन एली हाउस द्वारा ऐहतियात बरती गई थी.'

'एसोसिएटेड प्रेस' ने सोमवार को एक संदेश छोड़ा जिसमें लोवे और हाईवे गश्ती दल से अतिरिक्त जानकारी मांगी गई थी. कंसास सिटी पुलिस के एक प्रवक्ता ने एक ईमेल में कहा कि गोलीबारी के बारे में पूछताछ हाईवे गश्ती दल द्वारा की जा रही है. गश्ती दल ने कहा कि इस बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई कि अधिकारियों की ओर से चलाई गई गोली क्या किसी को लगी. गोलीबारी की जांच की जा रही है.

कंसास सिटी (अमेरिका) : अमेरिका के कंसास सिटी में एक बार के बाहर गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. यह जानकारी प्राधिकारियों ने दी. मिसौरी स्टेट हाईवे गश्ती दल के हवाले से टेलीविजन स्टेशनों केसीटीवी और केएमबीसी ने बताया कि गोलीबारी वेस्टपोर्ट एली हाउस के भीतर गड़बड़ी के बाद रविवार रात करीब 11 बजे हुई.

गश्त टीम ने बताया कि तीन ऑफ-ड्यूटी कंसास सिटी अधिकारी बार में सुरक्षा कार्य में लगे थे और उन्होंने गोलीबारी के दौरान जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी में अधिकारियों के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. हाईवे गश्ती टीम के सार्जेंट बिल लोवे ने कहा, 'इस तरह की स्थिति में, आप वास्तव में कुछ होने की भविष्यवाणी नहीं कर सकते, लेकिन एली हाउस द्वारा ऐहतियात बरती गई थी.'

'एसोसिएटेड प्रेस' ने सोमवार को एक संदेश छोड़ा जिसमें लोवे और हाईवे गश्ती दल से अतिरिक्त जानकारी मांगी गई थी. कंसास सिटी पुलिस के एक प्रवक्ता ने एक ईमेल में कहा कि गोलीबारी के बारे में पूछताछ हाईवे गश्ती दल द्वारा की जा रही है. गश्ती दल ने कहा कि इस बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई कि अधिकारियों की ओर से चलाई गई गोली क्या किसी को लगी. गोलीबारी की जांच की जा रही है.

पढ़ें- अमेरिका में गोलीबारी की एक घटना में तीन पुलिस अधिकारियों की मौत

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.