ETV Bharat / international

UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता को लेकर बिलावल-ब्लिंकन के बीच चर्चा नहीं हुई: पाक

भारत ने खुद को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की स्थायी सदस्यता का दावेदार बताया है. इस पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. पाक की ओर से कहा गया है कि उनके और अमेरिकी विदेश मंत्री के बीच भारत की दावेदारी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.

Pak
पाकिस्तान
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 7:46 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने मीडिया में आई उन खबरों को शुक्रवार को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठक में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी पर आश्वासन दिया है. भारत ने सुरक्षा परिषद के विस्तार का समर्थन करते हुए खुद को परिषद की स्थायी सदस्यता का हकदार बताया है.

बिलावल द्वारा पिछले महीने यूएनएससी की स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी पर ब्लिंकन को आश्वासन देने संबंधी मीडिया में आई खबर को पाकिस्तान ने खारिज किया है. विदेश कार्यालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार अहमद ने कहा कि न्यूयॉर्क में अमेरिकी विदेश मंत्री और पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बीच हुई बैठक के दौरान इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने मीडिया में आई उन खबरों को शुक्रवार को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठक में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी पर आश्वासन दिया है. भारत ने सुरक्षा परिषद के विस्तार का समर्थन करते हुए खुद को परिषद की स्थायी सदस्यता का हकदार बताया है.

बिलावल द्वारा पिछले महीने यूएनएससी की स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी पर ब्लिंकन को आश्वासन देने संबंधी मीडिया में आई खबर को पाकिस्तान ने खारिज किया है. विदेश कार्यालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार अहमद ने कहा कि न्यूयॉर्क में अमेरिकी विदेश मंत्री और पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बीच हुई बैठक के दौरान इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई.

पढ़ें- वीटो के इस्तेमाल के कारण यूएनएससी जरूरत पर अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल रही : जी-4

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.