ETV Bharat / international

श्रीलंका में नौ नए कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ

श्रीलंका में पूर्ण मंत्रिमंडल के गठन तक स्थिरता सुनिश्चित करने के प्रयास में आज नौ नए कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कैबिनेट में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत 25 सदस्य होंगे.

Nine new cabinet ministers took oath in Sri Lanka
श्रीलंका में नौ नए कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ
author img

By

Published : May 20, 2022, 1:28 PM IST

Updated : May 20, 2022, 5:20 PM IST

कोलंबो: आजादी के बाद से सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहे कर्ज में डूबे श्रीलंका में पूर्ण मंत्रिमंडल के गठन तक स्थिरता सुनिश्चित करने के प्रयास में शुक्रवार को नौ नए कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व मंत्री निमल सिरिपाला डी सिल्वा, निर्दलीय सांसद सुशील प्रेमजयंता, विजयदास राजपक्षे, तिरान एलेस उन नौ नए मंत्रियों में शामिल हैं जिन्हें शुक्रवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने शपथ दिलाई.

पिछले हफ्ते ही चार मंत्रियों ने शपथ ली थी. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कैबिनेट में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत 25 सदस्य होंगे.
मीडिया की खबरों के मुताबिक, निमल सिरिपाला डी सिल्वा पोर्ट्स को नौसेना और उड्डयन सेवा मंत्री, सुशील प्रेमजयंता को शिक्षा मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा केहेलिया रामबुकवेला ने स्वास्थ्य मंत्री के रूप में शपथ ली और विजयदास राजपक्षे को न्याय, जेल मामलों, संवैधानिक सुधार मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के उच्चायुक्त ने डोभाल से की मुलाकात, मांगी मदद

खबरों में कहा गया 'पर्यटन और भूमि मंत्रालय को हरिन फर्नांडो, वृक्षारोपण उद्योग मंत्रालय रमेश पथिराना को, श्रम और विदेश रोजगार मंत्रालय मनुशा नानायकारा को, व्यापार, वाणिज्य और खाद्य सुरक्षा मंत्रालय का प्रभार नलिन फर्नांडो को सौंपा गया है. तिरान एलेस सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री बनाए गए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

कोलंबो: आजादी के बाद से सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहे कर्ज में डूबे श्रीलंका में पूर्ण मंत्रिमंडल के गठन तक स्थिरता सुनिश्चित करने के प्रयास में शुक्रवार को नौ नए कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व मंत्री निमल सिरिपाला डी सिल्वा, निर्दलीय सांसद सुशील प्रेमजयंता, विजयदास राजपक्षे, तिरान एलेस उन नौ नए मंत्रियों में शामिल हैं जिन्हें शुक्रवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने शपथ दिलाई.

पिछले हफ्ते ही चार मंत्रियों ने शपथ ली थी. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कैबिनेट में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत 25 सदस्य होंगे.
मीडिया की खबरों के मुताबिक, निमल सिरिपाला डी सिल्वा पोर्ट्स को नौसेना और उड्डयन सेवा मंत्री, सुशील प्रेमजयंता को शिक्षा मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा केहेलिया रामबुकवेला ने स्वास्थ्य मंत्री के रूप में शपथ ली और विजयदास राजपक्षे को न्याय, जेल मामलों, संवैधानिक सुधार मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के उच्चायुक्त ने डोभाल से की मुलाकात, मांगी मदद

खबरों में कहा गया 'पर्यटन और भूमि मंत्रालय को हरिन फर्नांडो, वृक्षारोपण उद्योग मंत्रालय रमेश पथिराना को, श्रम और विदेश रोजगार मंत्रालय मनुशा नानायकारा को, व्यापार, वाणिज्य और खाद्य सुरक्षा मंत्रालय का प्रभार नलिन फर्नांडो को सौंपा गया है. तिरान एलेस सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री बनाए गए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 20, 2022, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.