ETV Bharat / international

Nepal Politics: नेपाल की आरएसपी गठबंधन सरकार से अलग हुई, तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया - आरएसपी

नेपाल में सत्तारूढ़ गठबंधन की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) ने गठबंधन तोड़ दिया है. आरएसपी ने कदम इसलिए उठाया है क्योंकि प्रधानमंत्री प्रचंड ने पार्टी के अध्यक्ष राबी लामीछाने को गृहमंत्री बनाने से इनकार कर दिया था.

Nepal parliament
नेपाल सरकार
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 8:44 AM IST

काठमांडू: नेपाल में राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने सत्तारूढ़ गठबंधन से हट जाने का फैसला कर लिया. राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) के अध्यक्ष रबी लामीछाने को नेपाल के गृहमंत्री बनाए जाने के बाद प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के इनकार किए जाने के बाद पार्टी ने ये फैसला लिया है. पार्टी के केंद्रीय सदस्यों और सांसदों की संयुक्त बैठक में सरकार से अलग होने का फैसला लिए जाने के बाद आरएसपी के तीन मंत्रियों ने रविवार को इस्तीफा दे दिया था.

श्रम, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा मंत्री डी़ प्रसाद अरयल, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री शिशिर खनाल और स्वास्थ्य एवं जनसंख्या राज्य मंत्री तोषिमा कार्की ने अपने इस्तीफे प्रधानमंत्री को सौंपे. लामीछाने (48) पिछले साल नवंबर में चुनाव में चितवन-2 निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे. नेपाल के उच्चतम न्यायालय के 27 जनवरी के फैसले के बाद वह संसद की अपनी सदस्यता गंवा बैठे.

उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि संसदीय चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने जो नागरिकता प्रमाणपत्र जमा किया था, वह अवैध है. ऐसे में उनका मंत्री पद एवं पार्टी अध्यक्ष पद भी चला गया, क्योंकि इन पदों पर आसीन रहने के लिए व्यक्ति का नेपाली नागरिक होना जरूरी है. 29 जनवरी को उन्होंने पुन: नागरिकता हासिल की. उसके बाद प्रचंड से मिलकर उन्होंने मांग की, कि उन्हें फिर से गृहमंत्री बनाया जाए लेकिन प्रधानमंत्री ने ऐसा करने से मना कर दिया.

ये भी पढ़ें- Pervez Musharraf: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का पार्थिव शरीर UAE से कराची लाया गया

लामीछाने को पिछले साल 26 दिसंबर को उपप्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री नियुक्त किया गया था. उससे पहले उनकी पार्टी आरएसपी संघीय चुनाव में 20 सीट जीतकर संसद में चौथी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी थी. टेलीविजन हस्ती लामीछाने ने 2013 में सबसे लंबे समय के टॉकशॉ की मेजबानी कर गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की कोशिश की थी और तब सुर्खियों में आये थे.

लामीछाने ने आरएसपी की केंद्रीय समिति की संयुक्त बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अतीत में भी उन्हें कई विवादों में फंसाने की कोशिश की गयी, लेकिन वह उनसे बाहर आने में सदैव सफल रहे. गठबंधन सरकार से हटने के आरएसपी के फैसले का प्रधानमंत्री प्रचंड के राजनीतिक भविष्य पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ऐसा इसलिए है, क्योंकि भले ही आरएसपी ने अपने मंत्रियों को वापस बुलाने का निर्णय ले लिया हो, लेकिन पार्टी इस सरकार को समर्थन देती रहेगी.

(पीटीआई-भाषा)

काठमांडू: नेपाल में राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने सत्तारूढ़ गठबंधन से हट जाने का फैसला कर लिया. राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) के अध्यक्ष रबी लामीछाने को नेपाल के गृहमंत्री बनाए जाने के बाद प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के इनकार किए जाने के बाद पार्टी ने ये फैसला लिया है. पार्टी के केंद्रीय सदस्यों और सांसदों की संयुक्त बैठक में सरकार से अलग होने का फैसला लिए जाने के बाद आरएसपी के तीन मंत्रियों ने रविवार को इस्तीफा दे दिया था.

श्रम, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा मंत्री डी़ प्रसाद अरयल, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री शिशिर खनाल और स्वास्थ्य एवं जनसंख्या राज्य मंत्री तोषिमा कार्की ने अपने इस्तीफे प्रधानमंत्री को सौंपे. लामीछाने (48) पिछले साल नवंबर में चुनाव में चितवन-2 निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे. नेपाल के उच्चतम न्यायालय के 27 जनवरी के फैसले के बाद वह संसद की अपनी सदस्यता गंवा बैठे.

उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि संसदीय चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने जो नागरिकता प्रमाणपत्र जमा किया था, वह अवैध है. ऐसे में उनका मंत्री पद एवं पार्टी अध्यक्ष पद भी चला गया, क्योंकि इन पदों पर आसीन रहने के लिए व्यक्ति का नेपाली नागरिक होना जरूरी है. 29 जनवरी को उन्होंने पुन: नागरिकता हासिल की. उसके बाद प्रचंड से मिलकर उन्होंने मांग की, कि उन्हें फिर से गृहमंत्री बनाया जाए लेकिन प्रधानमंत्री ने ऐसा करने से मना कर दिया.

ये भी पढ़ें- Pervez Musharraf: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का पार्थिव शरीर UAE से कराची लाया गया

लामीछाने को पिछले साल 26 दिसंबर को उपप्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री नियुक्त किया गया था. उससे पहले उनकी पार्टी आरएसपी संघीय चुनाव में 20 सीट जीतकर संसद में चौथी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी थी. टेलीविजन हस्ती लामीछाने ने 2013 में सबसे लंबे समय के टॉकशॉ की मेजबानी कर गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की कोशिश की थी और तब सुर्खियों में आये थे.

लामीछाने ने आरएसपी की केंद्रीय समिति की संयुक्त बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अतीत में भी उन्हें कई विवादों में फंसाने की कोशिश की गयी, लेकिन वह उनसे बाहर आने में सदैव सफल रहे. गठबंधन सरकार से हटने के आरएसपी के फैसले का प्रधानमंत्री प्रचंड के राजनीतिक भविष्य पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ऐसा इसलिए है, क्योंकि भले ही आरएसपी ने अपने मंत्रियों को वापस बुलाने का निर्णय ले लिया हो, लेकिन पार्टी इस सरकार को समर्थन देती रहेगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.