ETV Bharat / international

मेरे पिता ने मेरे कुत्तों पर रासायनिक हथियारों का परीक्षण किया था : ओसामा बिन लादेन का बेटा - रासायनिक हथियारों का परीक्षण

लादेन के बेटे उमर ने कतर की यात्रा के दौरान 'द सन' समाचार पत्र के साथ एक साक्षात्कार में दावा किया कि वह 'पीड़ित' है. उमर ने कहा कि वह अपने पिता के साथ बिताए 'बुरे समय' को भुलाने की कोशिश कर रहा है.

Osama bin Laden's son
ओसामा बिन लादेन का बेटा
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 6:24 AM IST

लंदन: अलकायदा के मारे जा चुके प्रमुख ओसामा बिन लादेन के एक बेटे ने दावा किया है कि उसका पिता उसे अपने नक्शेकदम पर चलने का प्रशिक्षण दे रहा था. उसने कहा कि जब वह बच्चा था, तब लादेन ने अफगानिस्तान में उससे बंदूक चलवाई थी. उसके कुत्तों पर रासायनिक हथियारों का परीक्षण किया था. लादेन के बेटे उमर बिन लादेन ने कतर की यात्रा के दौरान 'द सन' समाचार पत्र के साथ एक साक्षात्कार में दावा किया कि वह 'पीड़ित' है.

पढ़ें: पाकिस्तान में कोयला खदान में धमाके में नौ श्रमिकों की मौत

उमर ने कहा कि वह अपने पिता के साथ बिताए 'बुरे समय' को भुलाने की कोशिश कर रहा है. पेशे से चित्रकार 41 वर्षीय उमर अब फ्रांस में अपनी पत्नी जैना के साथ रहता है. उसने बताया कि लादेन ने उससे कहा था कि वह उसके काम को आगे बढ़ाने के लिए चुना गया बेटा है, लेकिन उसने न्यूयॉर्क में 11 सितंबर के आतंकवादी हमलों से कुछ महीने पहले अप्रैल 2001 में अफगानिस्तान छोड़ने का फैसला किया.

पढ़ें: श्री श्री रविशंकर 'द एमिसरी ऑफ पीस' पुरस्कार से सम्मानित

उमर ने अपने कुत्तों पर रासायनिक हथियारों के परीक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने (लादेन के गुर्गों ने) इसे मेरे कुत्तों पर आजमाया और मैं इससे खुश नहीं था. मैं बुरे समय को भूलने की हर संभव कोशिश करता हूं. यह बहुत मुश्किल है. आप हर समय पीड़ा में रहते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

लंदन: अलकायदा के मारे जा चुके प्रमुख ओसामा बिन लादेन के एक बेटे ने दावा किया है कि उसका पिता उसे अपने नक्शेकदम पर चलने का प्रशिक्षण दे रहा था. उसने कहा कि जब वह बच्चा था, तब लादेन ने अफगानिस्तान में उससे बंदूक चलवाई थी. उसके कुत्तों पर रासायनिक हथियारों का परीक्षण किया था. लादेन के बेटे उमर बिन लादेन ने कतर की यात्रा के दौरान 'द सन' समाचार पत्र के साथ एक साक्षात्कार में दावा किया कि वह 'पीड़ित' है.

पढ़ें: पाकिस्तान में कोयला खदान में धमाके में नौ श्रमिकों की मौत

उमर ने कहा कि वह अपने पिता के साथ बिताए 'बुरे समय' को भुलाने की कोशिश कर रहा है. पेशे से चित्रकार 41 वर्षीय उमर अब फ्रांस में अपनी पत्नी जैना के साथ रहता है. उसने बताया कि लादेन ने उससे कहा था कि वह उसके काम को आगे बढ़ाने के लिए चुना गया बेटा है, लेकिन उसने न्यूयॉर्क में 11 सितंबर के आतंकवादी हमलों से कुछ महीने पहले अप्रैल 2001 में अफगानिस्तान छोड़ने का फैसला किया.

पढ़ें: श्री श्री रविशंकर 'द एमिसरी ऑफ पीस' पुरस्कार से सम्मानित

उमर ने अपने कुत्तों पर रासायनिक हथियारों के परीक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने (लादेन के गुर्गों ने) इसे मेरे कुत्तों पर आजमाया और मैं इससे खुश नहीं था. मैं बुरे समय को भूलने की हर संभव कोशिश करता हूं. यह बहुत मुश्किल है. आप हर समय पीड़ा में रहते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.