ETV Bharat / international

दो साल के बच्चे ने पिता को मारी गोली, मां को आरोपी बनाया गया - Mother charged after Florida toddler fatally shoots father

अमेरिका में दुर्घटनावश दो साल के बच्चे से गोली चल गई, जिससे उसके पिता की मौत हो गई. अब इस केस में बच्चे की मां को आरोपी बनाया गया है. बंदूक को ठीक से सुरक्षित जगह पर नहीं रखा गया था, इसके चलते दो साल का एक बच्चा उस तक पहुंच गया.

Child shot father in Florida
दो साल के बच्चे ने पिता को मारी गोली
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 1:54 PM IST

ऑरलैंडो : अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में दो साल के एक बच्चे ने बंदूक मिलने पर अपने पिता को दुर्घटनावश गोली मार दी (Child shot father in Florida), जिसके बाद उसकी मां को आपराधिक धाराओं का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. रेगी मैब्री (26) को पिछले महीने के आखिर में उस वक्त गोली मारी गई थी, जब वह वीडियो गेम खेल रहे थे. ऑरेंज काउंटी शेरिफ कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, मैब्री का परिवार मेट्रो ओरलैंडो में रहता है और उसमें तीन बच्चे व पत्नी मैरी अयाला शामिल हैं.

ऑरेंज काउंटी के शेरिफ जॉन मीना ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'बंदूक को ठीक से सुरक्षित जगह पर नहीं रखा गया था. इसके चलते दो साल का एक बच्चा उस तक पहुंच गया और दुर्घटनावश अपने पिता को गोली मार दी.' मीना ने कहा कि 28 वर्षीय अयाला पर लापरवाही के कारण गैर-इरादतन हत्या का आरोप तय किया गया है. अयाला और मैब्री, दोनों बच्चों की उपेक्षा करने और नशीले पदार्थों का सेवन करने के आरोप में प्रोबेशन पर थे.

अधिकारियों के मुताबिक, अयाला ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसके पांच साल के बेटे ने उसे बताया कि उसके दो साल के भाई ने बंदूक चलाई थी, लेकिन बड़ा भाई यह नहीं बता सका कि उसके छोटे भाई ने हथियार कैसे हासिल किया. अधिकारियों के अनुसार, घटना में बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और उन्हें फ्लोरिडा बाल एवं परिवार विभाग की देखरेख में भेज दिया गया है.

शेरिफ ने कहा, 'अगर बंदूक को सुरक्षित स्थान पर रखा गया होता तो घटना रोकी जा सकती थी. अब इन छोटे बच्चों ने अपने माता-पिता, दोनों को प्रभावी रूप से खो दिया है. एक छोटे बच्चे को इस सदमे के साथ जीवन जीना पड़ेगा कि उसने अपने पिता को गोली मार दी.'

पढ़ें- अमेरिका: मिलवॉकी में हिंसा की घटनाओं में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

(पीटीआई-भाषा)

ऑरलैंडो : अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में दो साल के एक बच्चे ने बंदूक मिलने पर अपने पिता को दुर्घटनावश गोली मार दी (Child shot father in Florida), जिसके बाद उसकी मां को आपराधिक धाराओं का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. रेगी मैब्री (26) को पिछले महीने के आखिर में उस वक्त गोली मारी गई थी, जब वह वीडियो गेम खेल रहे थे. ऑरेंज काउंटी शेरिफ कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, मैब्री का परिवार मेट्रो ओरलैंडो में रहता है और उसमें तीन बच्चे व पत्नी मैरी अयाला शामिल हैं.

ऑरेंज काउंटी के शेरिफ जॉन मीना ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'बंदूक को ठीक से सुरक्षित जगह पर नहीं रखा गया था. इसके चलते दो साल का एक बच्चा उस तक पहुंच गया और दुर्घटनावश अपने पिता को गोली मार दी.' मीना ने कहा कि 28 वर्षीय अयाला पर लापरवाही के कारण गैर-इरादतन हत्या का आरोप तय किया गया है. अयाला और मैब्री, दोनों बच्चों की उपेक्षा करने और नशीले पदार्थों का सेवन करने के आरोप में प्रोबेशन पर थे.

अधिकारियों के मुताबिक, अयाला ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसके पांच साल के बेटे ने उसे बताया कि उसके दो साल के भाई ने बंदूक चलाई थी, लेकिन बड़ा भाई यह नहीं बता सका कि उसके छोटे भाई ने हथियार कैसे हासिल किया. अधिकारियों के अनुसार, घटना में बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और उन्हें फ्लोरिडा बाल एवं परिवार विभाग की देखरेख में भेज दिया गया है.

शेरिफ ने कहा, 'अगर बंदूक को सुरक्षित स्थान पर रखा गया होता तो घटना रोकी जा सकती थी. अब इन छोटे बच्चों ने अपने माता-पिता, दोनों को प्रभावी रूप से खो दिया है. एक छोटे बच्चे को इस सदमे के साथ जीवन जीना पड़ेगा कि उसने अपने पिता को गोली मार दी.'

पढ़ें- अमेरिका: मिलवॉकी में हिंसा की घटनाओं में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.