ETV Bharat / international

Manang Air Helicopter Crash : नेपाल में मनांग एयर का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट घायल - नेपाल में हेलिकॉप्टर क्रैश

काठमांडू पोस्ट की खबर के मुताबिक, नेपाल में सोलुखुंभू की ओर उड़ान भर रहा मनांग एयर (Manang Air helicopter crashes ) का एक हेलीकॉप्टर शनिवार सुबह लोबुचे में दुर्घटनाग्रस्त (Manang Air pilot injured ) हो गया. नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (Helicopter Crashes In Nepal)(सीएएएन) के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल के अनुसार, कॉल साइन 9एन-एएनजे वाला हेलिकॉप्टर यात्रियों को लेने के लिए सुबह 7:13 बजे लुक्ला से सोलुखुंभु के लिए उड़ान भरी थी. पढ़ें पूरी खबर...

Manang Air Helicopter Crash
दुर्घटना ग्रस्त हेलीकाप्टर की तस्वीर. (सभार : एक्स/@kathmandupost)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 12:47 PM IST

काठमांडू : नेपाल में मनांग एयर का एक हेलीकॉप्टर शनिवार को एक पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसका पायलट घायल हो गया. नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के उप निदेशक जगन्नाथ निरुला ने बताया कि एवरेस्ट आधार शिविर के पास लुकला के समीप उड़ान भरने वाला हेलीकॉप्टर 9एन एएनजे थोड़ा पलट गया और उत्तर-पूर्वी नेपाल के लोबुचे में उतरने की कोशिश करने के दौरान उसमें आग लग गई. निरुला के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में केवल पायलट प्रकाश सेधई सवार थे, जिन्हें हादसे में चोटें आई हैं.

  • Manang Air helicopter crashes in Lobuche

    The accident occurred during descent. The reason for the crash is yet to be ascertained.https://t.co/dpVFkfgLrr

    — The Kathmandu Post (@kathmandupost) October 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने बताया कि घायल पायलट को इलाज के लिए विमान से काठमांडू ले जाया गया है. हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. मनांग एयर का एक हेलीकॉप्टर जुलाई में सोलुखुंबु जिले में लिखुपाइक ग्रामीण नगरपालिका के लामजुरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई थी. कैप्टन चेत बहादुर गुरुंग और मेक्सिको के पांच नागरिकों के साथ उड़ान भरने वाला हेलीकॉप्टर का 11 जुलाई की सुबह संपर्क टूट गया था और बाद में वह जीरी और फापलु के बीच लामजुरा में दुर्घटनाग्रस्त पाया गया था.

ये भी पढ़ें

मनांग एयर काठमांडू की एक हेलीकॉप्टर सेवा कंपनी है, जिसकी स्थापना 1997 में की गई थी. यह नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण नियमन के तहत नेपाली क्षेत्र के बीच वाणिज्यिक हवाई परिवहन सेवा उपलब्ध कराती है. कंपनी को चार्टर्ड सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए भी जाना जाता है.

काठमांडू : नेपाल में मनांग एयर का एक हेलीकॉप्टर शनिवार को एक पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसका पायलट घायल हो गया. नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के उप निदेशक जगन्नाथ निरुला ने बताया कि एवरेस्ट आधार शिविर के पास लुकला के समीप उड़ान भरने वाला हेलीकॉप्टर 9एन एएनजे थोड़ा पलट गया और उत्तर-पूर्वी नेपाल के लोबुचे में उतरने की कोशिश करने के दौरान उसमें आग लग गई. निरुला के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में केवल पायलट प्रकाश सेधई सवार थे, जिन्हें हादसे में चोटें आई हैं.

  • Manang Air helicopter crashes in Lobuche

    The accident occurred during descent. The reason for the crash is yet to be ascertained.https://t.co/dpVFkfgLrr

    — The Kathmandu Post (@kathmandupost) October 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने बताया कि घायल पायलट को इलाज के लिए विमान से काठमांडू ले जाया गया है. हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. मनांग एयर का एक हेलीकॉप्टर जुलाई में सोलुखुंबु जिले में लिखुपाइक ग्रामीण नगरपालिका के लामजुरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई थी. कैप्टन चेत बहादुर गुरुंग और मेक्सिको के पांच नागरिकों के साथ उड़ान भरने वाला हेलीकॉप्टर का 11 जुलाई की सुबह संपर्क टूट गया था और बाद में वह जीरी और फापलु के बीच लामजुरा में दुर्घटनाग्रस्त पाया गया था.

ये भी पढ़ें

मनांग एयर काठमांडू की एक हेलीकॉप्टर सेवा कंपनी है, जिसकी स्थापना 1997 में की गई थी. यह नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण नियमन के तहत नेपाली क्षेत्र के बीच वाणिज्यिक हवाई परिवहन सेवा उपलब्ध कराती है. कंपनी को चार्टर्ड सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए भी जाना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.