ETV Bharat / international

मेक्सिको में एक व्यक्ति ने बार पर फेंका 'मोलोटोव' बम, 11 की मौत - Molotov bomb

अमेरिका के कोलोराडो स्थित बार में मोलोटोव बम फेंकने की घटना सामने आई है. इसमें 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हैं. पढ़ें पूरी खबर.

mexico News
मेक्सिको खबर
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 5:00 PM IST

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के सोनोरा राज्य के सैन लुइस रियो कोलोराडो शहर में एक व्यक्ति ने बार में जलती हुई एक चीज फेंक दी. इस घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति को महिलाओं के साथ बदतमीजी करने के चलते बार से निकाल दिया गया था. स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको में अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सोनोरा अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि शनिवार की सुबह, एक स्टाफ द्वारा निकाले जाने के बाद गुस्से में आकर अज्ञात व्यक्ति ने बार के दरवाजे पर एक जलती हुई चीज फेंक दी.

बयान में कहा गया, 'कई गवाहों के अनुसार, युवक बार में महिलाओं के साथ बदतमीजी कर रहा था, इसलिए उसे निकाल दिया गया था. बाहर निकाले जाने से भड़का आरोपी वापस लौटा और बार के दरवाजे पर 'मोलोटोव' बम फेंक दिया, जिससे यह घटना हुई.'

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. सैन लुइस रियो कोलोराडो के मेयर सैंटोस गोंजालेज यसकस ने हमले को 'त्रासदी' करार दिया. साथ ही ये भी बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

फ्लोरिडा में वॉलमार्ट के अंदर गोलीबारी में एक की मौत : गौरतलब है कि इससे पहले 20 जुलाई को अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में वॉलमार्ट के अंदर लोगों के दो समूहों के बीच तीखी बहस के बाद हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

मियामी हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, मियामी-डेड पुलिस के प्रवक्ता जासूस अल्वारो ज़बलेटा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बुधवार को फ्लोरिडा शहर में वॉलमार्ट, 33501 एस. डिक्सी हाईवे पर तीन लोगों के दो समूहों के बीच झगड़े के कारण गोलीबारी हुई. प्रवक्ता ने आराेपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की, जबकि पांच अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

दक्षिणी मेक्सिको में अपहृत 16 पुलिस कर्मचारी हुए रिहा

(आईएएनएस)

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के सोनोरा राज्य के सैन लुइस रियो कोलोराडो शहर में एक व्यक्ति ने बार में जलती हुई एक चीज फेंक दी. इस घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति को महिलाओं के साथ बदतमीजी करने के चलते बार से निकाल दिया गया था. स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको में अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सोनोरा अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि शनिवार की सुबह, एक स्टाफ द्वारा निकाले जाने के बाद गुस्से में आकर अज्ञात व्यक्ति ने बार के दरवाजे पर एक जलती हुई चीज फेंक दी.

बयान में कहा गया, 'कई गवाहों के अनुसार, युवक बार में महिलाओं के साथ बदतमीजी कर रहा था, इसलिए उसे निकाल दिया गया था. बाहर निकाले जाने से भड़का आरोपी वापस लौटा और बार के दरवाजे पर 'मोलोटोव' बम फेंक दिया, जिससे यह घटना हुई.'

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. सैन लुइस रियो कोलोराडो के मेयर सैंटोस गोंजालेज यसकस ने हमले को 'त्रासदी' करार दिया. साथ ही ये भी बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

फ्लोरिडा में वॉलमार्ट के अंदर गोलीबारी में एक की मौत : गौरतलब है कि इससे पहले 20 जुलाई को अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में वॉलमार्ट के अंदर लोगों के दो समूहों के बीच तीखी बहस के बाद हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

मियामी हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, मियामी-डेड पुलिस के प्रवक्ता जासूस अल्वारो ज़बलेटा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बुधवार को फ्लोरिडा शहर में वॉलमार्ट, 33501 एस. डिक्सी हाईवे पर तीन लोगों के दो समूहों के बीच झगड़े के कारण गोलीबारी हुई. प्रवक्ता ने आराेपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की, जबकि पांच अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

दक्षिणी मेक्सिको में अपहृत 16 पुलिस कर्मचारी हुए रिहा

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.