माले : मालदीव की राजधानी माले में बुधवार देर रात को एक इमारत में आग लगने से दस लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मरने वालों में भारतीय नागरिक भी शामिल हैं. भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा, "हम माले में दुखद आग की घटना से बहुत दुखी हैं, जिसमें कथित तौर पर भारतीय नागरिकों सहित कई लोगों की जान चली गई है. हम मालदीव के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं."
समाचार पोर्टल सनऑनलाइन इंटरनेशनल के मुताबिक, देर रात करीब साढ़े बारह बजे मावेयो मस्जिद के पास एम. निरुफेही इलाके में आग लग गई. ये आग माले के एक गैरेज में लगी जो भूतल पर स्थित है, जबकि पहली मंजिल में प्रवासी श्रमिक रहते थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि क्वार्टर में केवल एक खिड़की से वेंटिलेशन था.
मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स फायर एंड रेस्क्यू सर्विस ने कहा कि 28 लोगों को इमारत से बाहर निकाल लिया गया है, जबकि नौ लोगों के लापता होने की खबर है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उनमें से सात मृत पाए गए है, जबकि दो को गंभीर रूप से घायल अवस्था में इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बाद में दमकलकर्मियों ने इमारत से दो और शव बरामद किए. बताया जा रहा है कि तड़के 04:34 बजे आग पर काबू पाया गया. माले की 2,50,000 मजबूत आबादी का लगभग आधा हिस्सा विदेशी कामगारों का है, जो ज्यादातर बांग्लादेश, भारत, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका से हैं.
(पीटीआई)