वाशिंगटनः प्रतिष्ठित पुर्ड्यू यूनिवर्सिटी (Purdue University) की डॉर्मिटरी में भारतीय मूल के अपने रूममेट की हत्या (Indian student murder in America) करने के आरोपी कोरियाई छात्र का कहना है कि उसे अपने कृत्य पर 'बहुत दुख' है लेकिन उसे 'ब्लैकमेल' किया जा रहा था. मीडिया में आई एक खबर में यह बात कही गई. इंडियापोलिस निवासी वरुण मनीष छेड़ा (Varun Manish chheda) था जिसका शव पिछले बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में मैक्कटशेन हॉल में मिला था.
इस हत्या के सिलसिले में कोरियाई छात्र जी मिन 'जिम्मी' शा को गिरफ्तार किया गया था. उसे शुक्रवार को टिप्पेकैनोए काउंटी मजिस्ट्रेट साराह वायट की अदालत में पेश किया गया था. इंडियाना के टीवी स्टेशन डब्ल्यूएलएफआई ने कहा कि अपराध की वजह के बारे में सवाल करने पर संदिग्ध ने कहा, 'मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा था.' यह पूछे जाने पर कि क्या वह पीड़ित परिवार से कुछ कहना चाहता है, आरोपी ने कहा, 'मुझे बहुत दुख है, मुझे माफ कर दें.'
इसे भी पढ़ें- पर्ड्यू विश्वविद्यालय के हॉस्टल में वरुण मनीष का रुममेट ही निकला हत्यारा : पुलिस
इससे पहले, पिछले सप्ताह जिम्मी को जेल में यह कहते हुए सुना गया था कि 'मैं अपने परिवार से बहुत प्यार करता हूं.' आरोपी ने चाकूओं से मृतक वरुण पर हमला किया था और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. वरुण डाटा सांइस का छात्र था.
(पीटीआई-भाषा)