ETV Bharat / international

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर की बात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की. इस संबंध में व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है.

pm Benjamin Netanyahu
पीएम बेंजामिन नेतन्याहू
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 1:52 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मिस्र के शर्म अल-शेख शहर में इजराइल और फलस्तीनी अधिकारियों के बीच बैठक के बाद रविवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की. व्हाइट हाउस ने फोन पर हुई बातचीत का ब्योरा देते हुए कहा कि बाइडन ने तनाव कम करने के उद्देश्य से इजराइल, फलस्तीनी प्राधिकरण, मिस्र, जॉर्डन और अमेरिका के वरिष्ठ राजनीतिक व सुरक्षा अधिकारियों के बीच बैठक का स्वागत किया.

व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन ने सुरक्षा समन्वय बढ़ाने, आतंकवाद के सभी कृत्यों की निंदा करने और 'द्वि-राष्ट्र' समाधान की व्यवहार्यता बनाए रखने के लिए सभी पक्षों द्वारा तत्काल, सहयोगात्मक कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया. इजराइल-फलस्तीन संघर्ष खत्म करने के लिए ‘संयुक्त राष्ट्र संघ’ ने द्वि-राष्ट्र सिद्धांत (टू नेशन थ्योरी) का प्रस्ताव दिया था, जिसके अंतर्गत विवादित क्षेत्र में 35 प्रतिशत भूभाग इजराइल को और 65 प्रतिशत भूभाग फलस्तीन को दिया गया.

व्हाइट हाउस के अनुसार, 'राष्ट्रपति ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्य हमेशा अमेरिका-इजराइल संबंधों की एक पहचान रहे हैं और इसे हमेशा बने रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक समाज वास्तविक समझ और संतुलन से मजबूत होते हैं.'

ये भी पढ़ें- Khalistani elements protest: लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानी समर्थक प्रदर्शनकारियों ने तिरंगा उतारने का प्रयास किया

बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने वेस्ट बैंक में तनाव और हिंसा पर भी चर्चा की.' बाइडन ने ईरान द्वारा उत्पन्न सभी खतरों का मुकाबला करने सहित इज़राइल की सुरक्षा और द्वि-राष्ट्रीय सुरक्षा दलों के बीच जारी सहयोग को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. व्हाइट हाउस के अनुसार, दोनों नेता आने वाले समय में नियमित संपर्क बनाए रखने पर सहमत हुए.

यह इस तरह की दूसरी बैठक थी, जिसमें अमेरिका, मिस्र और जॉर्डन के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इससे पहले जॉर्डन के शहर अकाबा में तीन सप्ताह पहले ऐसी एक बैठक हुई थी.

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मिस्र के शर्म अल-शेख शहर में इजराइल और फलस्तीनी अधिकारियों के बीच बैठक के बाद रविवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की. व्हाइट हाउस ने फोन पर हुई बातचीत का ब्योरा देते हुए कहा कि बाइडन ने तनाव कम करने के उद्देश्य से इजराइल, फलस्तीनी प्राधिकरण, मिस्र, जॉर्डन और अमेरिका के वरिष्ठ राजनीतिक व सुरक्षा अधिकारियों के बीच बैठक का स्वागत किया.

व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन ने सुरक्षा समन्वय बढ़ाने, आतंकवाद के सभी कृत्यों की निंदा करने और 'द्वि-राष्ट्र' समाधान की व्यवहार्यता बनाए रखने के लिए सभी पक्षों द्वारा तत्काल, सहयोगात्मक कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया. इजराइल-फलस्तीन संघर्ष खत्म करने के लिए ‘संयुक्त राष्ट्र संघ’ ने द्वि-राष्ट्र सिद्धांत (टू नेशन थ्योरी) का प्रस्ताव दिया था, जिसके अंतर्गत विवादित क्षेत्र में 35 प्रतिशत भूभाग इजराइल को और 65 प्रतिशत भूभाग फलस्तीन को दिया गया.

व्हाइट हाउस के अनुसार, 'राष्ट्रपति ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्य हमेशा अमेरिका-इजराइल संबंधों की एक पहचान रहे हैं और इसे हमेशा बने रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक समाज वास्तविक समझ और संतुलन से मजबूत होते हैं.'

ये भी पढ़ें- Khalistani elements protest: लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानी समर्थक प्रदर्शनकारियों ने तिरंगा उतारने का प्रयास किया

बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने वेस्ट बैंक में तनाव और हिंसा पर भी चर्चा की.' बाइडन ने ईरान द्वारा उत्पन्न सभी खतरों का मुकाबला करने सहित इज़राइल की सुरक्षा और द्वि-राष्ट्रीय सुरक्षा दलों के बीच जारी सहयोग को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. व्हाइट हाउस के अनुसार, दोनों नेता आने वाले समय में नियमित संपर्क बनाए रखने पर सहमत हुए.

यह इस तरह की दूसरी बैठक थी, जिसमें अमेरिका, मिस्र और जॉर्डन के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इससे पहले जॉर्डन के शहर अकाबा में तीन सप्ताह पहले ऐसी एक बैठक हुई थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.