नई दिल्ली: भारत यात्रा पर आए इटली के विदेश मंत्री लुइगी दे मेयो(Italian Foreign Minister Luigi De Mayo) ने शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच कारोबार एवं निवेश, रक्षा एवं सुरक्षा, हरित ऊर्जा सहित द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा होने की उम्मीद है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फोटो के साथ ट्वीट किया, इटली के विदेश मंत्री लुइगी दे मेयो का उनकी पहली भारत यात्रा पर स्वागत करते हुए हर्ष हो रहा है.
उन्होंने कहा, हमारी बातचीत को लेकर आशान्वित हूं. गौरतलब है कि लुइगी दे मेयो 4 से 6 मई तक भारत की यात्रा पर आए हैं. उनके साथ उच्च स्तरीय अधिकारी एवं कारोबारी शिष्टमंडल भी आया है. इटली के विदेश मंत्री मेयो नेम अपनी यात्रा की शुरूआत में बृहस्पतिवार को बेंगलुरू में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से मुलाकात की.
-
A warm and productive meeting with FM @luigidimaio of Italy.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Noted our expanding cooperation in cyber security, S&T and space sectors.
Agreed that increasing interest of Italian companies in @makeinindia & transfer of technology will further advance our bilateral relationship. pic.twitter.com/y6bSMoYxaZ
">A warm and productive meeting with FM @luigidimaio of Italy.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 6, 2022
Noted our expanding cooperation in cyber security, S&T and space sectors.
Agreed that increasing interest of Italian companies in @makeinindia & transfer of technology will further advance our bilateral relationship. pic.twitter.com/y6bSMoYxaZA warm and productive meeting with FM @luigidimaio of Italy.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 6, 2022
Noted our expanding cooperation in cyber security, S&T and space sectors.
Agreed that increasing interest of Italian companies in @makeinindia & transfer of technology will further advance our bilateral relationship. pic.twitter.com/y6bSMoYxaZ
इससे पहले विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि इटली के विदेश मंत्री की भारत यात्रा से दोनों पक्षों को अपने द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों पर चर्चा करने तथा प्रथमिकता वाले क्षेत्रों में अपने करीबी संबंधों को और बढ़ाने पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा. दोनों पक्षों के बीच बातचीत में खास तौर पर निवेश सम्पर्क, रक्षा एवं सुरक्षा, स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहयोग जैसे क्षेत्र शामिल होंगे.
पढ़ें: शेख हसीना ने भारत को ऑफर किया चटगांव बंदरगाह
इसमें कहा गया है कि जयशंकर और दे मेयो नवंबर 2020 में डिजिटल माध्यम से पेश 'कार्य योजना 2020-24' को लागू करने की प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं बहुस्तरीय विषयों पर चर्चा करेंगे. बातचीत के दौरान यूक्रेन का विषय भी उठ सकता है.
पीटीआई-भाषा