यरुशलम : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वह 'अच्छी स्थिति’ में हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी. पीएमओ ने बताया कि नेतन्याहू (73) को तेल अवीव के उपनगर रामात जन के शीबा मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया. उनकी हालत के बारे में आगे कोई विवरण नहीं दिया गया.
-
Israel PM Netanyahu taken to emergency room after reportedly not feeling well
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/OFIN5NPNez#Israel #BenjaminNetanyahu pic.twitter.com/u6LWD0lke4
">Israel PM Netanyahu taken to emergency room after reportedly not feeling well
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/OFIN5NPNez#Israel #BenjaminNetanyahu pic.twitter.com/u6LWD0lke4Israel PM Netanyahu taken to emergency room after reportedly not feeling well
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/OFIN5NPNez#Israel #BenjaminNetanyahu pic.twitter.com/u6LWD0lke4
पीएमओ ने एक बयान में कहा, ‘उनकी स्थिति अच्छी है और उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया जा रहा है.' पीएमओ ने कहा कि वह इस बारे में आगे और विवरण मुहैया कराएगा.
नेतन्याहू को इजराइल के उत्तर में कैसरिया स्थित उनके आवास से अस्पताल ले जाया गया, जहां वह सप्ताहांत बिता रहे थे. जब प्रधानमंत्री अस्पताल पहुंचे तो वह पूरी तरह से होश में थे और बिना किसी सहायता के चल रहे थे. हालांकि, एक प्रमुख इजराइली समाचार साइट ‘वाल्ला’ ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री अपने आवास पर बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल के आपात कक्ष में ले जाया गया.
‘यरुशलम पोस्ट’ ने विभिन्न खबरों का हवाला देते हुए कहा है कि नेतन्याहू बेहोश हो गए और गिर गए, जिससे उनके सिर पर चोट लगी. प्रधानमंत्री के निजी चिकित्सक तजवी बर्कोवित्ज ने ‘चैनल 12’ को बताया कि नेतन्याहू की हालत ‘अच्छी और स्थिर’ है. बर्कोवित्ज ने बताया कि प्रधानमंत्री का चिकित्सकीय परीक्षण किया जा रहा.
नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री के रूप में 15 वर्षों से ज्यादा समय तक कई कार्यकाल में सेवा की है. उनकी सरकार ने पिछले साल दिसंबर में सत्ता संभाली थी. पिछले साल अक्टूबर में अस्वस्थ होने के बाद नेतन्याहू को यरुशलम के शारे जेडेक मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकीय परीक्षण के बाद अगली सुबह उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.
(पीटीआई-भाषा)