ETV Bharat / international

ISRAEL PALESTINE WAR UPDATES : गाजा पट्टी में आज से और तेज होगा इजरायली हमला, सेना ने फिर कहा- लोग जगह खाली कर दें

इजरायल के सैन्य प्रवक्ता ने हागारी ने कहा कि इजरायली बल जमीनी आक्रमण शुरू करेंगे जब सेना सुनिश्चित कर लेगी कि हमले का सही समय क्या है. उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य मकसद आतंकवादियों को खत्म करना है विशेष रूप से उन लोगों को जो दो सप्ताह पहले शनिवार को नरसंहार में शामिल थे. पढ़ें पूरी खबर... Israel Defence Forces IDF news ISA news Gaza news Israel Air Forces news Israel Hamas conflict Israel Hamas war

FGN4-ISRAEL-PALESTINE-UPDATES
इजरायली हमले में घायल बच्चा.
author img

By PTI

Published : Oct 22, 2023, 9:46 AM IST

मध्य गाजा पट्टी के अल-जहरा में तबाह हुई इमारतों की ड्रोन कैमरे से ली गई तस्वीरें

यरूशलेम : युद्ध ग्रस्त गाजा पट्टी में राहत सामग्रियों की पहुंच सुनिश्चित हो चुकी है. रविवार को इजरायल ने कहा कि हमास ने दो अमेरिकी बंधकों को मुक्त कर दिया है. इन्हें 7 अक्टूबर को इजरायली पर हमास के हमले के बाद हमास ने बंधक बना लिया था. इजरायल के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि देश ने शनिवार से शुरू होने वाले अपने हमलों को आगे बढ़ाने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि हमारी सेना हमास पर अपने युद्ध के अगले चरण के लिए पूरी तरह से तैयार है.

इजरायल का कहना है कि यह गाजा पर हमले बढ़ाएगा : इजरायल के सैन्य प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि इजरायल गाजा स्ट्रिप पर अपने हमलों को आगे बढ़ाने की योजना के साथ पूरी तरह से तैयार है. गाजा में एक संभावित जमीनी आक्रमण के बारे में पूछे जाने पर, रियर एडम डैनियल हागारी ने शनिवार रात को संवाददाताओं से कहा कि सेना पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि हम युद्ध के अगले चरणों में अपनी सेनाओं को खतरों को कम करने के लिए अपने हमलों को और तेज करेंगे. हम रविवार से हमले बढ़ाने जा रहे हैं. उन्होंने गाजा सिटी के निवासियों को उनकी सुरक्षा के लिए दक्षिण की ओर जाने की अपनी सलाह को दोहराया.

मिस्र-गाजा सीमा क्रॉसिंग खुलने से फिलिस्तीनियों को मिल रही है सहायता

तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर गया युद्ध : शनिवार को इजरायस हमास युद्ध अपने तीसरे सप्ताह यानी 15 वें दिन में प्रवेश कर गया. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के लिए यह युद्ध पांच गाजा युद्धों में सबसे घातक है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि इजरायली सेना की ओर से हो रही बमबारी के कारण मौत का आंकड़ा 4,385 तक पहुंच गया है, जबकि 13,561 लोग घायल हो गए हैं. दूसरी ओर इजरायल सरकार की ओर से बताया गया है कि हमास के हमले में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं.

इनमें इजरायली और विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर मौतें 7 अक्टूबर को हमास के शुरुआती हमले के बाद हुई थीं. इसके अलावा हमास ने दावा किया है कि उसने 203 लोगों को बंधक बना कर रखा है. उन्हें गाजा ले जाया गया है.

फिलिस्तीनी बच्चों ने गाजा के खान यूनिस के यूएनडीपी शिविर में शरण ली

राष्ट्रपति बाइडेन ने 2 रिहा हुए बंधकों से बात की : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दो मुक्त अमेरिकियों के साथ फोन पर बात की है. जिन्हें गाजा में हमास की ओर से बंधक बना लिया गया था. जूडिथ रानन और उनकी 17 वर्षीय बेटी, नताली को हमास ने शुक्रवार को रिहा कर दिया था. हमास की ओर से इजरायल से अपहरण किए गए लगभग 200 लोगों में से पहली बार किसी बंधक को छोड़ा गया है. बाइडेन ने रिहा हुए बंधकों से फोन पर बात की जिसका वीडियो उनके एक्स हैंडल पर शेयर किया गया.

ये भी पढ़ें

बाइडेन ने मां और बेटी को बताया कि उन्हें खुशी है कि उन्हें रिहा कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि हम सभी बंधकों को रिहा कर लेंगे. नताली ने इजरायल की मदद करने के लिए बाइडेन को धन्यवाद दिया. जुडिथ ने कहा कि वह अब ठीक है. हमास ने कहा कि इसने कतरी सरकार के साथ एक समझौते में मानवीय आधार पर मां और बेटी को रिहा कर दिया है.

मध्य गाजा पट्टी के अल-जहरा में तबाह हुई इमारतों की ड्रोन कैमरे से ली गई तस्वीरें

यरूशलेम : युद्ध ग्रस्त गाजा पट्टी में राहत सामग्रियों की पहुंच सुनिश्चित हो चुकी है. रविवार को इजरायल ने कहा कि हमास ने दो अमेरिकी बंधकों को मुक्त कर दिया है. इन्हें 7 अक्टूबर को इजरायली पर हमास के हमले के बाद हमास ने बंधक बना लिया था. इजरायल के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि देश ने शनिवार से शुरू होने वाले अपने हमलों को आगे बढ़ाने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि हमारी सेना हमास पर अपने युद्ध के अगले चरण के लिए पूरी तरह से तैयार है.

इजरायल का कहना है कि यह गाजा पर हमले बढ़ाएगा : इजरायल के सैन्य प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि इजरायल गाजा स्ट्रिप पर अपने हमलों को आगे बढ़ाने की योजना के साथ पूरी तरह से तैयार है. गाजा में एक संभावित जमीनी आक्रमण के बारे में पूछे जाने पर, रियर एडम डैनियल हागारी ने शनिवार रात को संवाददाताओं से कहा कि सेना पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि हम युद्ध के अगले चरणों में अपनी सेनाओं को खतरों को कम करने के लिए अपने हमलों को और तेज करेंगे. हम रविवार से हमले बढ़ाने जा रहे हैं. उन्होंने गाजा सिटी के निवासियों को उनकी सुरक्षा के लिए दक्षिण की ओर जाने की अपनी सलाह को दोहराया.

मिस्र-गाजा सीमा क्रॉसिंग खुलने से फिलिस्तीनियों को मिल रही है सहायता

तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर गया युद्ध : शनिवार को इजरायस हमास युद्ध अपने तीसरे सप्ताह यानी 15 वें दिन में प्रवेश कर गया. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के लिए यह युद्ध पांच गाजा युद्धों में सबसे घातक है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि इजरायली सेना की ओर से हो रही बमबारी के कारण मौत का आंकड़ा 4,385 तक पहुंच गया है, जबकि 13,561 लोग घायल हो गए हैं. दूसरी ओर इजरायल सरकार की ओर से बताया गया है कि हमास के हमले में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं.

इनमें इजरायली और विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर मौतें 7 अक्टूबर को हमास के शुरुआती हमले के बाद हुई थीं. इसके अलावा हमास ने दावा किया है कि उसने 203 लोगों को बंधक बना कर रखा है. उन्हें गाजा ले जाया गया है.

फिलिस्तीनी बच्चों ने गाजा के खान यूनिस के यूएनडीपी शिविर में शरण ली

राष्ट्रपति बाइडेन ने 2 रिहा हुए बंधकों से बात की : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दो मुक्त अमेरिकियों के साथ फोन पर बात की है. जिन्हें गाजा में हमास की ओर से बंधक बना लिया गया था. जूडिथ रानन और उनकी 17 वर्षीय बेटी, नताली को हमास ने शुक्रवार को रिहा कर दिया था. हमास की ओर से इजरायल से अपहरण किए गए लगभग 200 लोगों में से पहली बार किसी बंधक को छोड़ा गया है. बाइडेन ने रिहा हुए बंधकों से फोन पर बात की जिसका वीडियो उनके एक्स हैंडल पर शेयर किया गया.

ये भी पढ़ें

बाइडेन ने मां और बेटी को बताया कि उन्हें खुशी है कि उन्हें रिहा कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि हम सभी बंधकों को रिहा कर लेंगे. नताली ने इजरायल की मदद करने के लिए बाइडेन को धन्यवाद दिया. जुडिथ ने कहा कि वह अब ठीक है. हमास ने कहा कि इसने कतरी सरकार के साथ एक समझौते में मानवीय आधार पर मां और बेटी को रिहा कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.