ETV Bharat / international

Biden Warns Israel: बाइडेन बोले- हमास के खात्मे को मंजूरी, लेकिन फिलिस्तीन...

हमास-इजरायल के बीच युद्ध को 10 दिन हो चुके हैं. दोनों देश लगातार बम बरसा रहे हैं. वहीं, इन सबके बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बयान देकर सबको चौंका दिया है. (Israel Hamas, Israel Hamas War US President Joe Biden, Gaza War)

joe biden warns israel occupation is gaza would be mistaken
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 9:53 AM IST

नई दिल्ली: हमास और इजरायल के बीच युद्ध को आज 10 दिन हो चुके हैं. दोनों देश एकदूसरे पर बम बरसा रहे हैं. तमाम देश जहां इजरायल को सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं, इरान फिलिस्तीन को सपोर्ट करने की बात कर रहा है. अमेरिका, फ्रांस, इटली, ब्रिटेन समेत कई देशों ने कहा कि संकट के समय हम इजरायल के साथ हैं. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहले इजरायल को समर्थन दिया, लेकिन अब उन्होंने एक नया बयान दिया है, जिससे इजरायल को यह बात खटक सकती है.

जो बाइडेन ने कहा कि हम हमास के समाप्त होने की बात कह रहे हैं, लेकिन फिलिस्तीन राज्य के लिए भी विकल्प होना चाहिए. उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि गाजा पर इजरायल का दोबारा कब्जा होना बड़ी गलती होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ करते हुए कहा कि गाजा पट्टी में इजरायल के कब्जे का अमेरिका किसी भी हालत में समर्थन नहीं करेगा. उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि हमास सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. जानकारी के मुताबिक इजरायली सेना ने गाजा की सीमा पर टैंक तैनात कर दिए हैं और धमकी देते हुए कहा कि पांच घंटे के भीतर सभी लोग दक्षिण गाजा की ओर चले जाएं. बता दें, इजरायल लगातार गाजा पर हवाई हमले कर रहा है.

पढ़ें: Hamas seeks Help from Russia : हमास ने रूस से मांगी मदद, बोला- सुलझ सकता है विवाद

अब तक 2600 से ज्यादा की मौत
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक गाजा में अभी तक करीब 2,670 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, घायलों का आंकड़ा 9,600 के करीब पहुंच चुका है. इस युद्ध में हमास के कई बड़े कमांडर भी ढेर हो चुके हैं. इजरायल में तकरीबन 1,300 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें 29 अमेरिकी लोग भी शामिल हैं. वहीं, हमास के आतंकियों ने कई लोगों को बंधक भी बनाया हुआ है. इससे पहले अमेरिका सैन्य हथियारों से लैस एक विमान भी इजरायल भेज चुका है.

नई दिल्ली: हमास और इजरायल के बीच युद्ध को आज 10 दिन हो चुके हैं. दोनों देश एकदूसरे पर बम बरसा रहे हैं. तमाम देश जहां इजरायल को सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं, इरान फिलिस्तीन को सपोर्ट करने की बात कर रहा है. अमेरिका, फ्रांस, इटली, ब्रिटेन समेत कई देशों ने कहा कि संकट के समय हम इजरायल के साथ हैं. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहले इजरायल को समर्थन दिया, लेकिन अब उन्होंने एक नया बयान दिया है, जिससे इजरायल को यह बात खटक सकती है.

जो बाइडेन ने कहा कि हम हमास के समाप्त होने की बात कह रहे हैं, लेकिन फिलिस्तीन राज्य के लिए भी विकल्प होना चाहिए. उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि गाजा पर इजरायल का दोबारा कब्जा होना बड़ी गलती होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ करते हुए कहा कि गाजा पट्टी में इजरायल के कब्जे का अमेरिका किसी भी हालत में समर्थन नहीं करेगा. उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि हमास सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. जानकारी के मुताबिक इजरायली सेना ने गाजा की सीमा पर टैंक तैनात कर दिए हैं और धमकी देते हुए कहा कि पांच घंटे के भीतर सभी लोग दक्षिण गाजा की ओर चले जाएं. बता दें, इजरायल लगातार गाजा पर हवाई हमले कर रहा है.

पढ़ें: Hamas seeks Help from Russia : हमास ने रूस से मांगी मदद, बोला- सुलझ सकता है विवाद

अब तक 2600 से ज्यादा की मौत
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक गाजा में अभी तक करीब 2,670 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, घायलों का आंकड़ा 9,600 के करीब पहुंच चुका है. इस युद्ध में हमास के कई बड़े कमांडर भी ढेर हो चुके हैं. इजरायल में तकरीबन 1,300 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें 29 अमेरिकी लोग भी शामिल हैं. वहीं, हमास के आतंकियों ने कई लोगों को बंधक भी बनाया हुआ है. इससे पहले अमेरिका सैन्य हथियारों से लैस एक विमान भी इजरायल भेज चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.