तेल अवीव: इजराइल गाजा पट्टी में हमास आतंकवादियों के खिलाफ हवाई हमले जारी जारी रखे हुए है. इस दौरान इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने बुधवार को गाजा पट्टी के अल फुरकान में आतंकवादी समूह के 200 से अधिक ठिकानों पर हमला किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार सुबह हमास के खिलाफ चल रहे जवाबी हमले के तहत सुरक्षा बलों ने हमास के सैन्य विंग के प्रमुख मोहम्मद दीफ के पिता के घर पर भी बमबारी की. उसे आतंकवादी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता माना जाता है.
आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी. एक पोस्ट में कहा, 'इस क्षेत्र में यह उसका तीसरा हवाई हमला था, जिसमें इजराइली लड़ाकू विमानों ने पड़ोस में हमास के 450 ठिकानों पर हमला किया.' आईडीएफ ने गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर हमले जारी रखे हुए है. वायु सेना के दर्जनों लड़ाकू विमानों ने पिछले दिन तीसरी बार अल फुरकान में 200 से अधिक ठिकानों पर हमला किया. पिछले तीन दिनों में इस क्षेत्र में यह तीसरा हमला है. इसमें आईडीएफ ने क्षेत्र में 450 से अधिक लक्ष्यों पर हमला किया.
इस बीच हमास पर युद्ध अपने पांचवें दिन में प्रवेश कर गया है. आईडीएफ ने कहा, 'इजराइल में आतंकवादी संगठन द्वारा रॉकेट और घात लगाकर किए गए हमलों से मरने वालों की संख्या 1,000 से अधिक हो गई है, जिसमें 2,800 से अधिक घायल हुए हैं और 50 के लापता होने या बंधक बनाए जाने की पुष्टि हुई है. इसमें आगे बताया गया कि गाजा से अब तक 4,500 से अधिक रॉकेट दागे गए हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि चल रहे जवाबी हमले के तहत हवाई हमलों में 770 से अधिक फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं, साथ ही 4,000 अन्य घायल हुए हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, 'मृतकों में 140 बच्चे और 120 महिलाएं शामिल हैं.