ETV Bharat / international

पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार के 18 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने शपथ ली - पाकिस्तान शपथ

पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार के 18 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को शपथ ली. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को नौ अगस्त को भंग कर दिया गया था.

Pakistans caretaker government
पाकिस्तान
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 10:58 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के नवनियुक्त कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ के 18 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को शपथ ली, जिसका उद्देश्य आम चुनाव तक नकदी संकट से जूझ रहे देश का संचालन और सत्ता का निर्बाध हस्तांतरण सुनिश्चित करना है. सरकारी प्रसारक 'रेडियो पाकिस्तान' ने अपनी खबर में बताया कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कार्यवाहक मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई.

पूर्व विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी को विदेश मंत्री, सरफराज बुगती को गृह मंत्री, शमशाद अख्तर को वित्त मंत्री, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अनवर अली हैदर को रक्षा मंत्री और वरिष्ठ पत्रकार मुर्तजा सोलांगी को सूचना मंत्री नियुक्त किया गया है.

इसके अलावा, अन्य मंत्रालय के मंत्रियों ने भी शपथ ली. अख्तर कैबिनेट में एकमात्र महिला हैं. इस्लामाबाद में राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह पवित्र कुरान के पाठ के साथ शुरू हुआ. कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ ही सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहे देश में सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी हो गई. संविधान के तहत, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए एक तटस्थ प्रशासन प्रदान करने के लिए एक कार्यवाहक सरकार की नियुक्ति की जानी चाहिए. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को 9 अगस्त को भंग कर दिया गया, जिससे शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार का कार्यकाल समाप्त हो गया और कार्यवाहक सेटअप स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त हो गया.

पाकिस्तान में आम चुनाव 90 दिनों के भीतर होने की उम्मीद है लेकिन निर्वाचन आयोग अगर नई जनगणना के आधार पर परिसीमन कराता है तो इसमें अधिक समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें- ईशनिंदा के आरोपों पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गिरजाघरों में तोड़फोड़

(PTI)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के नवनियुक्त कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ के 18 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को शपथ ली, जिसका उद्देश्य आम चुनाव तक नकदी संकट से जूझ रहे देश का संचालन और सत्ता का निर्बाध हस्तांतरण सुनिश्चित करना है. सरकारी प्रसारक 'रेडियो पाकिस्तान' ने अपनी खबर में बताया कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कार्यवाहक मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई.

पूर्व विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी को विदेश मंत्री, सरफराज बुगती को गृह मंत्री, शमशाद अख्तर को वित्त मंत्री, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अनवर अली हैदर को रक्षा मंत्री और वरिष्ठ पत्रकार मुर्तजा सोलांगी को सूचना मंत्री नियुक्त किया गया है.

इसके अलावा, अन्य मंत्रालय के मंत्रियों ने भी शपथ ली. अख्तर कैबिनेट में एकमात्र महिला हैं. इस्लामाबाद में राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह पवित्र कुरान के पाठ के साथ शुरू हुआ. कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ ही सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहे देश में सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी हो गई. संविधान के तहत, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए एक तटस्थ प्रशासन प्रदान करने के लिए एक कार्यवाहक सरकार की नियुक्ति की जानी चाहिए. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को 9 अगस्त को भंग कर दिया गया, जिससे शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार का कार्यकाल समाप्त हो गया और कार्यवाहक सेटअप स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त हो गया.

पाकिस्तान में आम चुनाव 90 दिनों के भीतर होने की उम्मीद है लेकिन निर्वाचन आयोग अगर नई जनगणना के आधार पर परिसीमन कराता है तो इसमें अधिक समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें- ईशनिंदा के आरोपों पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गिरजाघरों में तोड़फोड़

(PTI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.