ढाका : भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Indian Army Chief General Manoj Pande) ने मंगलवार को चट्टोग्राम में बांग्लादेश सैन्य अकादमी का दौरा किया, जहां उन्होंने 84वें 'लॉन्ग कोर्स' के अधिकारी कैडेट की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया और उनके साथ बातचीत की. दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को यहां पहुंचे जनरल पांडे ने पासिंग आउट कोर्स के पुरस्कार विजेताओं को उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया. यह सेना प्रमुख के तौर पर बांग्लादेश का उनका दूसरा दौरा है.
-
General Manoj Pande #COAS reviewed the Passing Out Parade at Bangladesh Military Academy #BMA, #Bangladesh as Chief Guest. #COAS commended the passing out cadets for an impeccable turnout & parade display. 1/2#IndiaBangladeshFriendship#IndianArmy pic.twitter.com/XTgnAp1CzU
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) June 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">General Manoj Pande #COAS reviewed the Passing Out Parade at Bangladesh Military Academy #BMA, #Bangladesh as Chief Guest. #COAS commended the passing out cadets for an impeccable turnout & parade display. 1/2#IndiaBangladeshFriendship#IndianArmy pic.twitter.com/XTgnAp1CzU
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) June 6, 2023General Manoj Pande #COAS reviewed the Passing Out Parade at Bangladesh Military Academy #BMA, #Bangladesh as Chief Guest. #COAS commended the passing out cadets for an impeccable turnout & parade display. 1/2#IndiaBangladeshFriendship#IndianArmy pic.twitter.com/XTgnAp1CzU
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) June 6, 2023
अतिरिक्त महानिदेशालय, जन सूचना ने एक ट्वीट में कहा, 'सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बांग्लादेश सैन्य अकादमी में बतौर मुख्य अतिथि पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया. त्रुटिहीन परेड प्रदर्शन के लिये उन्होंने इसमें शामिल कैडेट की सराहना की.' भारतीय सेना प्रमुख ने कैडेट से बातचीत की और परेड के दौरान बीएमए से पासिंग आउट कोर्स के मित्र देशों के सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट के लिए स्थापित 'बांग्लादेश भारत मैत्री ट्रॉफी' प्रदान की.
पहली ट्रॉफी इस वर्ष तंजानिया के अधिकारी कैडेट एवर्टन को प्रदान की गई. जनरल पांडे ने सोमवार को यहां अपने बांग्लादेशी समकक्ष जनरल एस. एम. शफीउद्दीन अहमद से मुलाकात की तथा पारस्परिक हित के विभिन्न पहलुओं के साथ ही द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों को और विस्तार देने के तरीकों पर चर्चा की. बांग्लादेश के सशस्त्र बलों की मीडिया इकाई 'द इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स डायरेक्टरेट' (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि दोनों सेना प्रमुखों ने दोनों देशों की प्रगति के लिए मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों और भविष्य के सहयोग पर चर्चा की. इसमें कहा गया, 'भारतीय सेना प्रमुख की यात्रा से बांग्लादेश और भारत के बीच संबंधों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण मदद मिलने की उम्मीद है.'
ये भी पढ़ें - Dhaka: बांग्लादेशी समकक्ष से मिले भारतीय सेना प्रमुख जनरल पांडे
(पीटीआई-भाषा)