ETV Bharat / international

नेपाल-भारत आज से संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास करेंगे - नेपाल भारत संयुक्त सैन्य अभ्यास

भारत और नेपाल के बीच दोनों देशों की सेनाएं आज संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास करेंगे. इससे दोनों देशों के बीच दोस्ताना संबंध और मजबूत होंगे.

Joint military exercise Surya Kiran
नेपाल-भारत आज से संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास करेंगेEtv Bharat
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 9:54 AM IST

Updated : Dec 16, 2022, 10:39 AM IST

काठमांडू: भारत और नेपाल दोनों देशों की सेनाओं के बीच दोस्ताना संबंध को और मजबूत करने के लिए शुक्रवार से 16वां संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास सूर्य किरण का आयोजन करेंगे. नेपाल-भारत सीमा के पास रूपनदेही के सालझंडी में होने वाले सैन्य अभ्यास में भाग लेने के लिए भारतीय सेना का एक दल बुधवार को नेपाल पहुंचा.

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को ट्वीट किया, 'भारतीय सेना का दल 16वें भारत-नेपाल सैन्य अभ्यास सूर्य किरण में हिस्सा लेने के लिए आज नेपाल के सालझंडी पहुंचा. यह अभ्यास पेशेवर अनुभवों को आपस में साझा करने और दोनों देशों की सेनाओं के बीच दोस्ती को मजबूत बनाने के लिहाज से एक प्रतिमान है.'

इसके पहले इस अभ्यास के 15वें संस्करण का आयोजन पिथौरागढ़ में किया गया था जिसमें दोनों देशों के 650 सैनिकों ने हिस्सा लिया था. नेपाली सेना ने अपना दल उसमें हिस्सा लेने के लिए भेजा था. सूर्य किरण अभ्यास प्रतिवर्ष नेपाल और भारत में आयोजित किया जाता है. नेपाल की सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने कहा कि 16वां सूर्य किरण अभ्यास दो सप्ताह चलेगा.

सिलवाल ने कहा, 'यह एक अनुभव साझा करने वाला कार्यक्रम है, जो आपसी संबंधों को मजबूत करने में मदद करता है. इस तरह के अभ्यास के दौरान, दोनों देशों की सेनाओं को अनुभव और कौशल साझा करने का अवसर मिलेगा, जो पेशेवर दक्षता बढ़ाने में मदद करता है.' भारतीय सेनाध्यक्ष मनोज पांडे ने गत सितंबर में नेपाल की यात्रा की थी.'

ये भी पढ़ें- दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के 'केन्द्र' के रूप में देखती है : विदेश मंत्री जयशंकर

इस यात्रा के दौरान जनरल पांडे को राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने नेपाली सेना के जनरल की मानद उपाधि प्रदान करके सम्मानित किया था. नेपाल और भारत के बीच 1850 किलोमीटर लंबी सीमा है जो सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से होकर गुजरती है.

(पीटीआई-भाषा)

काठमांडू: भारत और नेपाल दोनों देशों की सेनाओं के बीच दोस्ताना संबंध को और मजबूत करने के लिए शुक्रवार से 16वां संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास सूर्य किरण का आयोजन करेंगे. नेपाल-भारत सीमा के पास रूपनदेही के सालझंडी में होने वाले सैन्य अभ्यास में भाग लेने के लिए भारतीय सेना का एक दल बुधवार को नेपाल पहुंचा.

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को ट्वीट किया, 'भारतीय सेना का दल 16वें भारत-नेपाल सैन्य अभ्यास सूर्य किरण में हिस्सा लेने के लिए आज नेपाल के सालझंडी पहुंचा. यह अभ्यास पेशेवर अनुभवों को आपस में साझा करने और दोनों देशों की सेनाओं के बीच दोस्ती को मजबूत बनाने के लिहाज से एक प्रतिमान है.'

इसके पहले इस अभ्यास के 15वें संस्करण का आयोजन पिथौरागढ़ में किया गया था जिसमें दोनों देशों के 650 सैनिकों ने हिस्सा लिया था. नेपाली सेना ने अपना दल उसमें हिस्सा लेने के लिए भेजा था. सूर्य किरण अभ्यास प्रतिवर्ष नेपाल और भारत में आयोजित किया जाता है. नेपाल की सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने कहा कि 16वां सूर्य किरण अभ्यास दो सप्ताह चलेगा.

सिलवाल ने कहा, 'यह एक अनुभव साझा करने वाला कार्यक्रम है, जो आपसी संबंधों को मजबूत करने में मदद करता है. इस तरह के अभ्यास के दौरान, दोनों देशों की सेनाओं को अनुभव और कौशल साझा करने का अवसर मिलेगा, जो पेशेवर दक्षता बढ़ाने में मदद करता है.' भारतीय सेनाध्यक्ष मनोज पांडे ने गत सितंबर में नेपाल की यात्रा की थी.'

ये भी पढ़ें- दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के 'केन्द्र' के रूप में देखती है : विदेश मंत्री जयशंकर

इस यात्रा के दौरान जनरल पांडे को राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने नेपाली सेना के जनरल की मानद उपाधि प्रदान करके सम्मानित किया था. नेपाल और भारत के बीच 1850 किलोमीटर लंबी सीमा है जो सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से होकर गुजरती है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 16, 2022, 10:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.