ETV Bharat / international

Jail Bharo Tehreek In Pakistan : इमरान खान की पार्टी ने लाहौर से शुरू किया 'जेल भरो तहरीक'

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने आज से जेल भरो तहरीक आंदोलन शुरू कर दिया. लाहौर से शुरू किए आंदोलन के दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. वहीं पार्टी के उपाध्यक्ष शह मोहम्मद कुरैशी ने कहा कि जबतक सरकार देश में अराजकता पर पूर्ण विराम नहीं लगा देती है तबतक यह आंदोलन चलता रहेगा.

Former Pakistan PM Imran Khan
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 9:38 PM IST

लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने मौलिक अधिकारों के उल्लंघन, संविधान के दुरूपयोग और आर्थिक संकट का आरोप लगाते हुए बुधवार को लाहौर से गिरफ्तारियां देने का एक बड़ा आंदोलन शुरू किया. पार्टी ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी, असद उमर, सीनेटर आजम स्वाति, पंजाब के पूर्व गवर्नर उमर सरफराज चीमा समेत वरिष्ठ नेताओं के पुलिस की गाड़ियों में बैठे रहने का फुटेज साझा किया. इन नेताओं ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से उन्हें गिरफ्तार करने को कहा.

पार्टी के उपाध्यक्ष कुरैशी ने कहा, 'आज पीटीआई के 200 कार्यकर्ता एवं मुझे समेत लाहौर के पार्टी नेतृत्व ने गिरफ्तारियां देने के लिए खुद को पेश किया.' उन्होंने कहा, 'यह आंदोलन तबतक चलेगा जबतक यह आयातित सरकार देश में अराजकता पर पूर्ण विराम नहीं लगा देती और उसे जनता की अदालत में पिछले दस महीने के लिए जवाबदेह नहीं ठहरा दिया जाता.' जेल रोड पर बड़ी संख्या में पीटीआई कार्यकर्ता एवं नेता जुटे थे. उनमें से कुछ कार्यकर्ताओं ने खुद को कड़ी में बांध रखा था और कुछ ने अपने द्वारा बनायी गयी 'कृत्रिम जेल' में बंद कर रखा था.

सरकार ने लाहौर में माल रोड समेत विभिन्न सड़कों पर धारा 144 लगा दी थी जिसके तहत पांच लोगों से अधिक के एकजुट पर पाबंदी थी. कुरैशी ने कहा, 'हमने जेल जाने के लिए धारा 144 का उल्लंघन किया.' पंजाब सरकार और संघ सरकार के मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि पुलिस धारा 144 का उल्लंघन करने को लेकर किसी भी पीटीआई कार्यकर्ता को गिरफ्तार नहीं करेगी. सनाउल्लाह ने कहा, 'केवल उन्हीं पीटीआई नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा जो भ्रष्टाचार या किन्हीं अन्य आपराधिक मामलों में वांछित हैं.' उन्होंने कहा, 'पीटीआई नेता लाहौर में पुलिस गाड़ी में चढ़ने के बाद फोटो सेशन कर रहे हैं. उन्हें ऐसे स्टंट से राजनीतिक लाभ चाहिए.'

लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने मौलिक अधिकारों के उल्लंघन, संविधान के दुरूपयोग और आर्थिक संकट का आरोप लगाते हुए बुधवार को लाहौर से गिरफ्तारियां देने का एक बड़ा आंदोलन शुरू किया. पार्टी ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी, असद उमर, सीनेटर आजम स्वाति, पंजाब के पूर्व गवर्नर उमर सरफराज चीमा समेत वरिष्ठ नेताओं के पुलिस की गाड़ियों में बैठे रहने का फुटेज साझा किया. इन नेताओं ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से उन्हें गिरफ्तार करने को कहा.

पार्टी के उपाध्यक्ष कुरैशी ने कहा, 'आज पीटीआई के 200 कार्यकर्ता एवं मुझे समेत लाहौर के पार्टी नेतृत्व ने गिरफ्तारियां देने के लिए खुद को पेश किया.' उन्होंने कहा, 'यह आंदोलन तबतक चलेगा जबतक यह आयातित सरकार देश में अराजकता पर पूर्ण विराम नहीं लगा देती और उसे जनता की अदालत में पिछले दस महीने के लिए जवाबदेह नहीं ठहरा दिया जाता.' जेल रोड पर बड़ी संख्या में पीटीआई कार्यकर्ता एवं नेता जुटे थे. उनमें से कुछ कार्यकर्ताओं ने खुद को कड़ी में बांध रखा था और कुछ ने अपने द्वारा बनायी गयी 'कृत्रिम जेल' में बंद कर रखा था.

सरकार ने लाहौर में माल रोड समेत विभिन्न सड़कों पर धारा 144 लगा दी थी जिसके तहत पांच लोगों से अधिक के एकजुट पर पाबंदी थी. कुरैशी ने कहा, 'हमने जेल जाने के लिए धारा 144 का उल्लंघन किया.' पंजाब सरकार और संघ सरकार के मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि पुलिस धारा 144 का उल्लंघन करने को लेकर किसी भी पीटीआई कार्यकर्ता को गिरफ्तार नहीं करेगी. सनाउल्लाह ने कहा, 'केवल उन्हीं पीटीआई नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा जो भ्रष्टाचार या किन्हीं अन्य आपराधिक मामलों में वांछित हैं.' उन्होंने कहा, 'पीटीआई नेता लाहौर में पुलिस गाड़ी में चढ़ने के बाद फोटो सेशन कर रहे हैं. उन्हें ऐसे स्टंट से राजनीतिक लाभ चाहिए.'

ये भी पढ़ें - Imran Khan Arrest: इमरान खान को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने दी जमानत

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.