ETV Bharat / international

UAE Fatwa Council ने कहा शुक्रवार को ईद हुई तो अलग-अलग होगी ईद और जुम्मे की नमाज - Friday prayer

यूएई फतवा काउंसिल ने मुस्लिम विद्वानों और प्रमुख इस्लामी स्कूलों से भी बातचीत के बाद यह तय किया है कि यदि ईद शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023 यानी जुम्मे के दिन हुई तो ईद और जुम्मे की नजार अलग-अलग पढ़ी जायेगी.

UAE Fatwa Council
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 12:17 PM IST

अबू धाबी (यूएई) : यूएई फतवा काउंसिल ने ईद को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. यूएई फतवा काउंसिल ने कहा कि यदि ईद शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023 यानी जुम्मे के दिन हुई तो ईद और जुम्मे की नजार अलग-अलग पढ़ी जायेगी. शुक्रवार को जारी एक बयान में यूएई फतवा काउंसिल ने कहा कि शुक्रवार को ईद होने की संभावना है. ऐसे में अक्सर यह मसला खड़ा होता है कि जु्म्मे के दिन ईद हो तो ईद की नमाज और जुम्मे की नमाज को लेकर क्या व्यवस्था रहेगी. इस मसले को ध्यान में रखते हुए यूएई फतवा काउंसिल यह स्पष्ट करना चाहता है कि यदि जुम्मे के दिन ईद हुई तो ईद और जुम्मे की नमाज अलग-अलग होगी.

पढ़ें : Karnataka Elections 2023: कोलार में रैली को संबोधित करेंगे राहुल गांधी, यहीं की थी 'मोदी उपनाम' संबंधी टिप्पणी

उन्होंने कहा कि ईद की नमाज सुन्नत के मुताबिक पहले होगी और फिर सुन्नत के मुताबिक ही जुम्मे की नमाज अपने समय से होगी. यूएई फतवा काउंसिल ने फतवा जारी करते समय पवित्र कुरान से छंदों के साथ -साथ पैगंबर मुहम्मद साहब की बातों और कामों का भी उल्लेख किया है. फतवा काउंसिल की ओर से दी गई जानकारी में यह बताया गया है कि इस फैलसे को करने से पहले मुस्लिम विद्वानों और प्रमुख इस्लामी स्कूलों से भी बातचीत की गई है. इसके बाद ही बहुमत के आधार पर ईद और जुम्मे की नमाज को अलग-अलग पढ़ने का फैसला लिया गया है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को 22 रोजे पूरे हो गये. इस हिसाब से देखें तो अगले शुक्रवार या शनिवार को ईद होगी. इस बात का खुलासा गुरुवार को होगा. भारत में बड़ी संख्या में मुस्लिम रोजेदार भी ईद का इंतजार करते हैं.

पढ़ें : Report On Doklam : डोकलाम पर स्टैंड बदलने के लिए भूटान पर चीन का भारी दबाव

(एएनआई)

अबू धाबी (यूएई) : यूएई फतवा काउंसिल ने ईद को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. यूएई फतवा काउंसिल ने कहा कि यदि ईद शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023 यानी जुम्मे के दिन हुई तो ईद और जुम्मे की नजार अलग-अलग पढ़ी जायेगी. शुक्रवार को जारी एक बयान में यूएई फतवा काउंसिल ने कहा कि शुक्रवार को ईद होने की संभावना है. ऐसे में अक्सर यह मसला खड़ा होता है कि जु्म्मे के दिन ईद हो तो ईद की नमाज और जुम्मे की नमाज को लेकर क्या व्यवस्था रहेगी. इस मसले को ध्यान में रखते हुए यूएई फतवा काउंसिल यह स्पष्ट करना चाहता है कि यदि जुम्मे के दिन ईद हुई तो ईद और जुम्मे की नमाज अलग-अलग होगी.

पढ़ें : Karnataka Elections 2023: कोलार में रैली को संबोधित करेंगे राहुल गांधी, यहीं की थी 'मोदी उपनाम' संबंधी टिप्पणी

उन्होंने कहा कि ईद की नमाज सुन्नत के मुताबिक पहले होगी और फिर सुन्नत के मुताबिक ही जुम्मे की नमाज अपने समय से होगी. यूएई फतवा काउंसिल ने फतवा जारी करते समय पवित्र कुरान से छंदों के साथ -साथ पैगंबर मुहम्मद साहब की बातों और कामों का भी उल्लेख किया है. फतवा काउंसिल की ओर से दी गई जानकारी में यह बताया गया है कि इस फैलसे को करने से पहले मुस्लिम विद्वानों और प्रमुख इस्लामी स्कूलों से भी बातचीत की गई है. इसके बाद ही बहुमत के आधार पर ईद और जुम्मे की नमाज को अलग-अलग पढ़ने का फैसला लिया गया है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को 22 रोजे पूरे हो गये. इस हिसाब से देखें तो अगले शुक्रवार या शनिवार को ईद होगी. इस बात का खुलासा गुरुवार को होगा. भारत में बड़ी संख्या में मुस्लिम रोजेदार भी ईद का इंतजार करते हैं.

पढ़ें : Report On Doklam : डोकलाम पर स्टैंड बदलने के लिए भूटान पर चीन का भारी दबाव

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.