ETV Bharat / international

हिज्बुल्लाह के महासचिव नसरल्लाह ने कहा, 7 अक्टूबर का हमला 100 प्रतिशत इजरायल की योजना - Hezbollah Secretary General Nasrallah

इजरायल-हमास युद्ध के बीच ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह के महासचिव सैय्यद हसन नसरल्लाह ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को हमला पूरी तरह से इजरायल की योजना थी और उसे 100 इजरायल ने ही अंजाम दिया था. Iran-backed Hezbollah, Secretary General of Hezbollah, Israel Hamas War.

Hezbollah Secretary General Nasrallah
हिज्बुल्लाह के महासचिव नसरल्लाह
author img

By IANS

Published : Nov 3, 2023, 9:59 PM IST

तेल अवीव: ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह के महासचिव सैय्यद हसन नसरल्लाह ने शुक्रवार को कहा कि हमास भाइयों ने अकेले ही इजरायल पर 7 अक्टूबर के हमले की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया. हिज़्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह ने कहा कि '7 अक्टूबर का हमला फिलिस्तीनियों ने ही किया था. यह 100 प्रतिशत फिलिस्तीनी था.' टेलीविज़न भाषण में हिज़्बुल्लाह नेता ने कहा कि हमास के भाइयों ने हमले की डिटेल को पूरी तरह से गुप्त रखा था.

इसे अन्य प्रतिरोध समूहों के साथ साझा नहीं किया था. हसन नसरल्लाह ने कहा कि ऑपरेशन को गुप्त रखने के लिए हिज्बुल्लाह के मन में हमास के खिलाफ कोई बुरी भावना नहीं है. उन्होंने कहा कि 'अल अक्सा फ्लड ऑपरेशन' ने इजरायली इंटेलिजेंस की कमजोरी को उजागर कर दिया है. हसन नसरल्ला ने कहा कि '7 अक्टूबर के हमले ने जमीन हिलाकर रख दी है.' हिज्बुल्लाह नेता ने इजरायली खुफिया और सेना का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वे एक महीने बाद भी बंधकों को नहीं बचा सके.

उन्होंने इजरायल के खिलाफ लड़ाई में भाग लेने के लिए यमन और इराक के समूहों को भी धन्यवाद दिया. वहीं दूसरी ओर इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) और इजरायल सुरक्षा एजेंसी (आईएसए) ने हवाई हमले में हमास की सबरा तेल अल-हवा बटालियन के कमांडर मुस्तफा दलुल को मारने का दावा किया. संयुक्त बयान के अनुसार, दलुल को उसके सटीक स्थान की जानकारी मिलने के बाद इजरायली लड़ाकू विमानों ने मार गिराया.

मुस्तफा दलुल हमास का एक शक्तिशाली नेता रहा था. 27 अक्टूबर को इजरायली बलों के जमीनी आक्रमण शुरू होने के बाद से दलुल गाजा में आईडीएफ के खिलाफ हमास की लड़ाई का नेतृत्व कर रहा था. आईडीएफ ने कहा कि उसने छापेमारी के दौरान उत्तरी गाजा के बेत हानुन से कई हथियार भी बरामद किए हैं. आईडीएफ ने कहा कि छापेमारी के दौरान एक एके47, खुफिया सामग्री, आरपीजी, मैगजीन, ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई.

तेल अवीव: ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह के महासचिव सैय्यद हसन नसरल्लाह ने शुक्रवार को कहा कि हमास भाइयों ने अकेले ही इजरायल पर 7 अक्टूबर के हमले की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया. हिज़्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह ने कहा कि '7 अक्टूबर का हमला फिलिस्तीनियों ने ही किया था. यह 100 प्रतिशत फिलिस्तीनी था.' टेलीविज़न भाषण में हिज़्बुल्लाह नेता ने कहा कि हमास के भाइयों ने हमले की डिटेल को पूरी तरह से गुप्त रखा था.

इसे अन्य प्रतिरोध समूहों के साथ साझा नहीं किया था. हसन नसरल्लाह ने कहा कि ऑपरेशन को गुप्त रखने के लिए हिज्बुल्लाह के मन में हमास के खिलाफ कोई बुरी भावना नहीं है. उन्होंने कहा कि 'अल अक्सा फ्लड ऑपरेशन' ने इजरायली इंटेलिजेंस की कमजोरी को उजागर कर दिया है. हसन नसरल्ला ने कहा कि '7 अक्टूबर के हमले ने जमीन हिलाकर रख दी है.' हिज्बुल्लाह नेता ने इजरायली खुफिया और सेना का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वे एक महीने बाद भी बंधकों को नहीं बचा सके.

उन्होंने इजरायल के खिलाफ लड़ाई में भाग लेने के लिए यमन और इराक के समूहों को भी धन्यवाद दिया. वहीं दूसरी ओर इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) और इजरायल सुरक्षा एजेंसी (आईएसए) ने हवाई हमले में हमास की सबरा तेल अल-हवा बटालियन के कमांडर मुस्तफा दलुल को मारने का दावा किया. संयुक्त बयान के अनुसार, दलुल को उसके सटीक स्थान की जानकारी मिलने के बाद इजरायली लड़ाकू विमानों ने मार गिराया.

मुस्तफा दलुल हमास का एक शक्तिशाली नेता रहा था. 27 अक्टूबर को इजरायली बलों के जमीनी आक्रमण शुरू होने के बाद से दलुल गाजा में आईडीएफ के खिलाफ हमास की लड़ाई का नेतृत्व कर रहा था. आईडीएफ ने कहा कि उसने छापेमारी के दौरान उत्तरी गाजा के बेत हानुन से कई हथियार भी बरामद किए हैं. आईडीएफ ने कहा कि छापेमारी के दौरान एक एके47, खुफिया सामग्री, आरपीजी, मैगजीन, ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.