ETV Bharat / international

Trump porn star case: पॉर्न स्टार मामले में ट्रंप पर चलेगा मुकदमा, होंगे पहले ऐसे राष्ट्रपति - पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्‍स मामला

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुश्किल में पड़ गए हैं. उन्हें अमेरिकी पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्‍स को पैसे देने का आरोपी ठहराया गया है.

Former US President Donald Trump's difficulties increased (file photo)
अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 9:46 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ गई हैं. न्यूयॉर्क की ग्रैंड ज्यूरी ने उन्हें पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्‍स (44) को पैसे देने का आरोपी पाया है. ग्रैंड ज्यूरी का आरोप है कि पोर्न स्टार को उसका मुंह बंद रखने के लिए पूर्व राष्‍ट्रपति ने उसे पैसे दिए. यह मामला 2016 का है जब पोर्न स्टार को पैसे दिए गए. डोनाल्ड ट्रंप को अब इन मामलों में अदालत का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं.

उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति हैं जिनके खिलाफ आपराधिक आरोप लगाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पोर्टस्टार और ट्रंप के बीच मुलाकात 2006 में एक गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान हुई थी. उस समय पोर्नस्टार की उम्र महज 27 साल थी जबकि ट्रंप 60 साल के थे. उसी समय के आसपास ट्रंप की तीसरी पत्नी मेलानिया ने पुत्र बैरोन जन्म दिया था. पोर्टस्टार ने इस बारे में अपनी पुस्तक में जिक्र किया है. पोर्नस्टार ने 2018 में प्रकाशित हुई अपनी पुस्तक में इस कथित घटना के बारे में विस्तार से बताया है.

पोर्टस्टार डेनियल्‍स ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के बॉडी गार्ड ने उन्हें रात के खाने पर आमंत्रित किया था. उसने कहा कि उस समय वह अपने सेक्स संबंधों के बारे में सोच रही थी. पोर्टस्टार का उसका ये सोचना था कि उनका ये अब तक का सबसे कम प्रभावशाली सेक्स संबंध था. वहीं, दूसरी ओर डोनाल्‍ड ट्रंप ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने कभी पोर्नस्टार के साथ संबंध स्थापित किया. उन्होंने पोर्न स्टार पर जबरन वसूली और ठगी का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- Stormy Daniels Case में जूरी के फैसले पर ट्रंप ने कहा - सबसे बड़ा राजनीतिक उत्पीड़न और चुनावी दखलअंदाजी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कथित रूप से पोर्न स्टार को रुपये दिए गए ताकि उसका मुंह बंद कराया जा सके. कहा जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप को डर था कि पोर्नस्टार उनकी छवि बिगाड़ सकती हैं. आरोप है कि ट्रंप के निजी वकील और फिक्सर माइकल कोहेन ने पोर्नस्टार को 130,000 अमेरिकी डॉलर दिए थे. इस बात का खुलासा भी पोर्नस्टार ने अपनी किताब में की हैं. डोनाल्ड ट्रंप एक रियल एस्टेट कारोबारी भी हैं.

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ गई हैं. न्यूयॉर्क की ग्रैंड ज्यूरी ने उन्हें पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्‍स (44) को पैसे देने का आरोपी पाया है. ग्रैंड ज्यूरी का आरोप है कि पोर्न स्टार को उसका मुंह बंद रखने के लिए पूर्व राष्‍ट्रपति ने उसे पैसे दिए. यह मामला 2016 का है जब पोर्न स्टार को पैसे दिए गए. डोनाल्ड ट्रंप को अब इन मामलों में अदालत का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं.

उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति हैं जिनके खिलाफ आपराधिक आरोप लगाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पोर्टस्टार और ट्रंप के बीच मुलाकात 2006 में एक गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान हुई थी. उस समय पोर्नस्टार की उम्र महज 27 साल थी जबकि ट्रंप 60 साल के थे. उसी समय के आसपास ट्रंप की तीसरी पत्नी मेलानिया ने पुत्र बैरोन जन्म दिया था. पोर्टस्टार ने इस बारे में अपनी पुस्तक में जिक्र किया है. पोर्नस्टार ने 2018 में प्रकाशित हुई अपनी पुस्तक में इस कथित घटना के बारे में विस्तार से बताया है.

पोर्टस्टार डेनियल्‍स ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के बॉडी गार्ड ने उन्हें रात के खाने पर आमंत्रित किया था. उसने कहा कि उस समय वह अपने सेक्स संबंधों के बारे में सोच रही थी. पोर्टस्टार का उसका ये सोचना था कि उनका ये अब तक का सबसे कम प्रभावशाली सेक्स संबंध था. वहीं, दूसरी ओर डोनाल्‍ड ट्रंप ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने कभी पोर्नस्टार के साथ संबंध स्थापित किया. उन्होंने पोर्न स्टार पर जबरन वसूली और ठगी का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- Stormy Daniels Case में जूरी के फैसले पर ट्रंप ने कहा - सबसे बड़ा राजनीतिक उत्पीड़न और चुनावी दखलअंदाजी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कथित रूप से पोर्न स्टार को रुपये दिए गए ताकि उसका मुंह बंद कराया जा सके. कहा जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप को डर था कि पोर्नस्टार उनकी छवि बिगाड़ सकती हैं. आरोप है कि ट्रंप के निजी वकील और फिक्सर माइकल कोहेन ने पोर्नस्टार को 130,000 अमेरिकी डॉलर दिए थे. इस बात का खुलासा भी पोर्नस्टार ने अपनी किताब में की हैं. डोनाल्ड ट्रंप एक रियल एस्टेट कारोबारी भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.