ला ग्रेंज: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना में शुक्रवार को एक खेत में झाड़ियों में आग लगने से पटाखों के एक कंटेनर में विस्फोट हो गया.विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है, जबकि तीन अग्निशमन कर्मी आग बुझाने के प्रयास में झुलस गए. लेनोइर काउंटी आपातकालीन सेवा के निदेशक मरी स्ट्राउड ने ग्रीनविल के डब्ल्यूआईटीएन प्रसारक को बताया कि शुक्रवार दोपहर हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हुई है और तीन अग्निशमन कर्मी झुलस गए.
इनमें से एक की हालत नाजुक है. स्ट्राउड ने कहा कि ला ग्रेंज में झाड़ियों में आग लगने की सूचना पाकर अग्निशमन कर्मियों को मौके पर भेजा गया था. उन्होंने बताया कि खेत में लगी आग एक इमारत की तरफ बढ़ती जा रही थी और रास्ते में एक कंटेनर में रखे पटाखों तक पहुंच गई, जिससे वहां विस्फोट हो गया.
ये भी पढ़ें- कैपिटल हिल हिंसा : ट्रंप पर लगा 'तख्तापलट की कोशिश' का आरोप
(पीटीआई-भाषा)