तेहरान: ईरान में सबसे पवित्र शिया धर्मस्थल से संबंधित परिसर में शुक्रवार को अचानक आग लग गई, लेकिन इसे जल्द ही बुझा दिया गया. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. देश की सरकारी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी. आईआरएनए की रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तरपूर्वी शहर मशहद में इमाम रजा दरगाह के यार्ड में मौजूद सफाई मशीनों में से एक में आग लग गई.
दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आईआरएनए ने यह भी कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है. राजधानी तेहरान के उत्तर-पूर्व में लगभग 900 किलोमीटर (560 मील) की दूरी पर स्थित यह दरगाह ईरान में सबसे बड़ा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स है और देश के सबसे अधिक देखे जाने वाले स्थलों में से एक है.
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान: काबुल में मस्जिद में विस्फोट, कम से कम 10 लोगों की मौत
यहां सालाना लगभग 20 मिलियन लोग आते हैं. इनमें ज्यादातर पड़ोसी देशों जैसे इराक, पाकिस्तान और ईरान से शिया ज़ायरीन आते हैं. इस महीने की शुरुआत में एक हमलावर ने दरगाह के पास तीन मौलवियों को चाकू मार दिया था, जिसमें से दो की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में चार संदिग्ध सहयोगियों के साथ हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.