ETV Bharat / international

कीव समेत यूक्रेन के कई शहर धमाकों से दहले, 8 की मौत, कई शहरों की बिजली गुल - राजधानी कीव

यूक्रेन की राजधानी कीव को मिसाइल हमलों से निशाना बनाया गया है. देश भर में कई अन्य स्थानों पर विस्फोटों की सूचना मिली है (Explosions rock multiple Ukrainian cities). मध्य कीव में सुबह आठ बजे के बाद कम से कम दो धमाकों की आवाज सुनी गई और उसके बाद से और विस्फोट हुए हैं. खारकीव में तीन बार हमला किया गया, जिससे विद्युत एवं जलापूर्ति बाधित हो गई.

Explosions rock multiple Ukrainian cities
खारकीव में तीन बार हमला किया गया
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 3:28 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 3:40 PM IST

कीव : पिछले कुछ महीने के अपेक्षाकृत शांत माहौल के बाद सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव समेत उसके कई शहरों में मिसाइल से हमले हुए. यूक्रेन के गृह मंत्रालय के सलाहकार रोस्तिस्लाव स्मिरनोव ने बताया कि कीव में हुए हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य लोग घायल हो गए. इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेनवासियों से मजबूती से डटे रहने की अपील करते हुए अपने टेलीग्राम अकाउंट पर कहा, 'रूस हमें नष्ट करने और पृथ्वी से हमारा नामो-निशान मिटाने की कोशिश कर रहा है.' (Explosions rock multiple Ukrainian cities)

  • #WATCH | Aftermath of multiple strikes in Ukraine's Kyiv today

    President Volodymyr Zelenskyy says many people killed and injured in multiple strikes across the country today

    (Video source: Reuters) pic.twitter.com/J1Bc1JEFRM

    — ANI (@ANI) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कीव के मेयर विताली क्लित्चको ने कीव के बीचों-बीच शेवचेंको में विस्फोट होने की जानकारी दी. इस इलाके में कई सरकारी कार्यालय हैं. यूक्रेन की संसद सदस्य लेसिया वासिलेंको ने मध्य कीव में स्थित 'कीव नेशनल यूनिवर्सिटी' की मुख्य इमारत के निकट हुए विस्फोट की तस्वीर ट्वीट की. कीव में आपात सेवा की प्रवक्ता स्वितलाना वोदोलागा ने 'द एसोसिएटेड प्रेस' (एपी) को बताया कि लोग हताहत हुए हैं और बचावकर्ता विभिन्न स्थलों पर काम कर रहे हैं.

असैन्य क्षेत्रों को भी बनाया निशाना : रूस ने यूक्रेन में कई असैन्य क्षेत्रों और ऊर्जा क्षेत्र के बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया. एपी के पत्रकारों ने इन विस्फोट की आवाज सुनी और ये विस्फोट स्पष्ट रूप से मिसाइल हमले के कारण हुए. खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने बताया कि खारकीव में तीन बार हमला किया गया, जिससे विद्युत एवं जलापूर्ति बाधित हो गई.

इससे पहले कीव में जून में हमला हुआ था. पहले के हमलों में कीव के बाहरी इलाकों को निशाना बनाया गया था, लेकिन इस बार शहर के बीचों-बीच स्थित कई जगहों को निशाना बनाया गया. यूक्रेनी मीडिया ने ल्वीव, तेरनोपिल, खमेलनित्सकी, जितोमिर और क्रोपिव्नित्स्की समेत कई अन्य स्थानों पर भी विस्फोट की जानकारी दी है.

हाल में जपोरज्जिया समेत क्रीमिया के उत्तर में स्थित क्षेत्रों को निशाना बनाया गया. रूस ने जपोरज्जिया में शनिवार को छह मिसाइल दागीं. ये हमले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अपनी सुरक्षा परिषद के साथ बैठक से कुछ घंटे पहले हुए. यूक्रेन पर रूस के हमले को आठ महीने पूरे होने वाले हैं. इससे पहले, पुतिन ने रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले पुल पर किए गए हमले को यूक्रेनी विशेष सेवाओं द्वारा किया गया 'आतंकी कृत्य' करार दिया है.

'यूक्रेन को आगे बढ़ने से नहीं रोके पाएंगे' : यूक्रेन के रक्षा मंत्री का कहना है कि रूसी हमले यूक्रेन को आगे बढ़ने से नहीं रोके पाएंगे. हमले, रूस के कब्जे वाले क्रीमिया से जोड़ने वाला एकमात्र पुल के विस्फोट में क्षतिग्रस्त होने के बाद किए गए. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार को क्रीमिया पुल पर हुए विस्फोट पर चर्चा के लिए अपनी सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं.

पढ़ें- several explosions in Kyiv : कीव में भीषण विस्फोट, मिसाइल हमले की आशंका

(एजेंसियां)

कीव : पिछले कुछ महीने के अपेक्षाकृत शांत माहौल के बाद सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव समेत उसके कई शहरों में मिसाइल से हमले हुए. यूक्रेन के गृह मंत्रालय के सलाहकार रोस्तिस्लाव स्मिरनोव ने बताया कि कीव में हुए हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य लोग घायल हो गए. इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेनवासियों से मजबूती से डटे रहने की अपील करते हुए अपने टेलीग्राम अकाउंट पर कहा, 'रूस हमें नष्ट करने और पृथ्वी से हमारा नामो-निशान मिटाने की कोशिश कर रहा है.' (Explosions rock multiple Ukrainian cities)

  • #WATCH | Aftermath of multiple strikes in Ukraine's Kyiv today

    President Volodymyr Zelenskyy says many people killed and injured in multiple strikes across the country today

    (Video source: Reuters) pic.twitter.com/J1Bc1JEFRM

    — ANI (@ANI) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कीव के मेयर विताली क्लित्चको ने कीव के बीचों-बीच शेवचेंको में विस्फोट होने की जानकारी दी. इस इलाके में कई सरकारी कार्यालय हैं. यूक्रेन की संसद सदस्य लेसिया वासिलेंको ने मध्य कीव में स्थित 'कीव नेशनल यूनिवर्सिटी' की मुख्य इमारत के निकट हुए विस्फोट की तस्वीर ट्वीट की. कीव में आपात सेवा की प्रवक्ता स्वितलाना वोदोलागा ने 'द एसोसिएटेड प्रेस' (एपी) को बताया कि लोग हताहत हुए हैं और बचावकर्ता विभिन्न स्थलों पर काम कर रहे हैं.

असैन्य क्षेत्रों को भी बनाया निशाना : रूस ने यूक्रेन में कई असैन्य क्षेत्रों और ऊर्जा क्षेत्र के बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया. एपी के पत्रकारों ने इन विस्फोट की आवाज सुनी और ये विस्फोट स्पष्ट रूप से मिसाइल हमले के कारण हुए. खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने बताया कि खारकीव में तीन बार हमला किया गया, जिससे विद्युत एवं जलापूर्ति बाधित हो गई.

इससे पहले कीव में जून में हमला हुआ था. पहले के हमलों में कीव के बाहरी इलाकों को निशाना बनाया गया था, लेकिन इस बार शहर के बीचों-बीच स्थित कई जगहों को निशाना बनाया गया. यूक्रेनी मीडिया ने ल्वीव, तेरनोपिल, खमेलनित्सकी, जितोमिर और क्रोपिव्नित्स्की समेत कई अन्य स्थानों पर भी विस्फोट की जानकारी दी है.

हाल में जपोरज्जिया समेत क्रीमिया के उत्तर में स्थित क्षेत्रों को निशाना बनाया गया. रूस ने जपोरज्जिया में शनिवार को छह मिसाइल दागीं. ये हमले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अपनी सुरक्षा परिषद के साथ बैठक से कुछ घंटे पहले हुए. यूक्रेन पर रूस के हमले को आठ महीने पूरे होने वाले हैं. इससे पहले, पुतिन ने रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले पुल पर किए गए हमले को यूक्रेनी विशेष सेवाओं द्वारा किया गया 'आतंकी कृत्य' करार दिया है.

'यूक्रेन को आगे बढ़ने से नहीं रोके पाएंगे' : यूक्रेन के रक्षा मंत्री का कहना है कि रूसी हमले यूक्रेन को आगे बढ़ने से नहीं रोके पाएंगे. हमले, रूस के कब्जे वाले क्रीमिया से जोड़ने वाला एकमात्र पुल के विस्फोट में क्षतिग्रस्त होने के बाद किए गए. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार को क्रीमिया पुल पर हुए विस्फोट पर चर्चा के लिए अपनी सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं.

पढ़ें- several explosions in Kyiv : कीव में भीषण विस्फोट, मिसाइल हमले की आशंका

(एजेंसियां)

Last Updated : Oct 10, 2022, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.