ETV Bharat / international

Earthquake in Turkey: तुर्की में भूकंप के तेज झटके, 2300 से अधिक लोगों की मौत - earthquake in turkey 5 killed

तुर्की में आज भूकंप के तेज झटके आए. इस आपदा में 2300 से अधिक लोगों की मौत हो गयी जबकि 16 इमारतें धराशायी हो गई.

Etv Bharat तुर्की में भूकंप के झटके
Etv Bharat Earthquake tremors in Turkey
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 7:53 AM IST

Updated : Feb 6, 2023, 8:35 PM IST

अंकारा: तुर्की में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.8 मापी गई. भूकंप के चलते 2300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 16 इमारतों के ढहने की खबर है. जानकारी के अनुसार तुर्की के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में भूकंप आया. भूकंप के चलते कुछ देर तक धरती हिलती रही.

  • A 7.8-magnitude earthquake hit near Gaziantep in southeastern Turkey on Monday, the US Geological Service said.

    Turkish authorities have not yet reported any deaths or injuries, but videos posted on social networks show destroyed buildings in several cities in the region pic.twitter.com/rwh8LEdR9j

    — AFP News Agency (@AFP) February 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के मुताबिक तुर्की में भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक तड़के 4 बजकर 17 मिनट पर आए. भूकंप का केंद्र 17.9 किमी. की गहराई था. बता दें, भूकंप के झटके तुर्की के गाजियांटेप के पास महसूस किए गए. वहीं, तुर्की के सनलिउर्फा इलाके के मेयर ने जानकारी दी कि भूकंप के झटकों से जहां 641 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

वहीं, 16 इमारतों के गिरने की भी खबर मिली है. हालात को देखते हुए तुर्की में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर तुर्की में भूकंप के झटकों के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. भूकंप से धबराए लोग इधर-उधर भागते हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीं, मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

  • A powerful 7.8-magnitude earthquake hit Turkey and Syria on Monday, killing more than 100 people, levelling buildings while many were still asleep, and sending tremors that were felt as far away as the island of Cyprus and Egypthttps://t.co/mS7MIDzGoH pic.twitter.com/TJAslBZ78Q

    — AFP News Agency (@AFP) February 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- Temple vandalise in Bangladesh : बांग्लादेश में बदमाशों ने 14 हिंदू मंदिरों में की तोड़फोड़

बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके सीरिया, लेबनान में भी महसूस किए गए हैं. सीरिया में अलेप्पो और हमा शहर में भूकंप से ज्यादा नुकसान होने की खबर मिली है. दमिशक में भी भूकंप के झटकों को महसूस करने के बाद लोग सड़कों पर इकट्ठा हो गए. वहीं, लेबनान में करीब 40 सेकंड तक भूकंप से धरती कांपी है.

अंकारा: तुर्की में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.8 मापी गई. भूकंप के चलते 2300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 16 इमारतों के ढहने की खबर है. जानकारी के अनुसार तुर्की के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में भूकंप आया. भूकंप के चलते कुछ देर तक धरती हिलती रही.

  • A 7.8-magnitude earthquake hit near Gaziantep in southeastern Turkey on Monday, the US Geological Service said.

    Turkish authorities have not yet reported any deaths or injuries, but videos posted on social networks show destroyed buildings in several cities in the region pic.twitter.com/rwh8LEdR9j

    — AFP News Agency (@AFP) February 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के मुताबिक तुर्की में भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक तड़के 4 बजकर 17 मिनट पर आए. भूकंप का केंद्र 17.9 किमी. की गहराई था. बता दें, भूकंप के झटके तुर्की के गाजियांटेप के पास महसूस किए गए. वहीं, तुर्की के सनलिउर्फा इलाके के मेयर ने जानकारी दी कि भूकंप के झटकों से जहां 641 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

वहीं, 16 इमारतों के गिरने की भी खबर मिली है. हालात को देखते हुए तुर्की में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर तुर्की में भूकंप के झटकों के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. भूकंप से धबराए लोग इधर-उधर भागते हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीं, मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

  • A powerful 7.8-magnitude earthquake hit Turkey and Syria on Monday, killing more than 100 people, levelling buildings while many were still asleep, and sending tremors that were felt as far away as the island of Cyprus and Egypthttps://t.co/mS7MIDzGoH pic.twitter.com/TJAslBZ78Q

    — AFP News Agency (@AFP) February 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- Temple vandalise in Bangladesh : बांग्लादेश में बदमाशों ने 14 हिंदू मंदिरों में की तोड़फोड़

बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके सीरिया, लेबनान में भी महसूस किए गए हैं. सीरिया में अलेप्पो और हमा शहर में भूकंप से ज्यादा नुकसान होने की खबर मिली है. दमिशक में भी भूकंप के झटकों को महसूस करने के बाद लोग सड़कों पर इकट्ठा हो गए. वहीं, लेबनान में करीब 40 सेकंड तक भूकंप से धरती कांपी है.

Last Updated : Feb 6, 2023, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.