टोक्यो/अंकारा : जापान और तुर्की में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जापान के होक्काइडो द्वीप के पूर्वी हिस्से में आए इस भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई. वहीं तुर्की में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. दोनों ही देशों में भूकंप से किसी के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस बारे में जानकारी देते हुए जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार स्थानी समय के मुताबिक भूकंप रात 10.27 बजे आया.
बता दें कि इससे पहले भी जापान में 20 फरवरी को भूकंप आया था, लेकिन आज आए भूकंप की तुलना में उसकी तीव्रता कम थी. उस समय भूकंप की तीव्रता 5.5 थी. वहीं दूसरी तरफ तुर्की में भूकंप आने का सिलसिला लगातार जारी है. तुर्की में शनिवार को एक बार फिर भूकंप आया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.3 थी. इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था. तुर्की में इससे पहले 6 फरवरी को आए भूकंप के तीन झटकों से 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि तुर्की की आपदा एजेंसी एएफडी ने पहले ही इस भूकंप के झटके के बारे में जानकारी दे दी थी.
इतना ही नहीं इससे पहले 24 फरवरी को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.9 थी. भूकंप सुबह 6 बजे आया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस भूकंप किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. तुर्की में आए भीषण भूकंप के बाद भारत के द्वारा विभिन्न तरह की सहायता मुहैया कराई गई थी. इसमें एनडीआरएफ के अलावा मेडिकल और अन्य सहायता शामिल थी.
ये भी पढ़ें - Turkey Syria earthquake update: तुर्की-सीरिया भूकंप में मौत का आंकड़ा 50,000 के पार