ETV Bharat / international

अमेरिका में इयान तूफान से दर्जनों लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी - Hurricane Ian deaths in Florida

अमेरिका में इयान तूफान ने तबाही मचा (Hurricane Ian in America) रखी है, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. तूफान ने पश्चिमी क्यूबा, फ्लोरिडा और साउथ कैरोलिना में ज्यादा कहर बरपाया है. भयंकर तूफान से जलभराव हुआ है और बचाव का कार्य जारी है.

Hurricane Ian in America
अमेरिका में इयान तूफान
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 8:05 PM IST

चार्ल्सटनः अमेरिका में इयान तूफान (Hurricane Ian in America) से दर्जनों लोगों की मौत हुई है. बचाव दल तूफान इयान और बाढ़ की वजह से फ्लोरिडा में तबाह हुए घरों के खंडहरों के बीच जीवित लोगों की खोज में लगे हैं, जबकि साउथ कैरोलिना में अधिकारियों ने नुकसान का आकलन करने के लिए रात गुजरने और दिन निकलने की प्रतीक्षा की. अब तक के सबसे भीषण तूफानों में से एक ने कमजोर पड़ने के बाद अमेरिका के उत्तरी क्षेत्र की ओर बढ़ना जारी रखा.

शक्तिशाली तूफान ने पश्चिमी क्यूबा, फ्लोरिडा और साउथ कैरोलिना में अत्यधिक कहर बरपाया है. अब यह कमजोर पड़ चुका है और शनिवार सुबह इसके मध्य नॉर्थ कैरोलिना की ओर आगे बढ़ने की उम्मीद है. अधिकारियों ने कहा कि तूफान से संबंधित घटनाओं में फ्लोरिडा में कम से कम 30 लोगों के मरने की पुष्टि (Hurricane Ian deaths in Florida) हुई है. उन्होंने बताया कि एक बुजुर्ग दंपति की तब मौत हो गई जब तूफान के कारण बिजली गुल होने से उनकी ऑक्सीजन मशीन बंद हो गई.

इसे भी पढ़ें- दक्षिण कैरोलिना में इयान का कहर बरपा, फ्लोरिडा में मृतक संख्या बढ़ कर 17 हुई

तूफान के साथ आई बाढ़ से अनेक घर जलमग्न हैं और लोग हताश तथा निराश नजर आ रहे हैं. स्थानीय निवासी स्टीवी स्कुडेरी ने कहा, 'अपना घर तबाह होने के बाद कहा कि मेरा एक कोने में बैठकर रोने का मन कर रहा है. मुझे नहीं पता कि मैं क्या करूं'. इस सप्ताह के शुरू में फ्लोरिडा के गल्फ कोस्ट से इयान के टकराने के समय की तुलना में तूफान काफी कमजोर पड़ गया है.

(पीटीआई-भाषा)

चार्ल्सटनः अमेरिका में इयान तूफान (Hurricane Ian in America) से दर्जनों लोगों की मौत हुई है. बचाव दल तूफान इयान और बाढ़ की वजह से फ्लोरिडा में तबाह हुए घरों के खंडहरों के बीच जीवित लोगों की खोज में लगे हैं, जबकि साउथ कैरोलिना में अधिकारियों ने नुकसान का आकलन करने के लिए रात गुजरने और दिन निकलने की प्रतीक्षा की. अब तक के सबसे भीषण तूफानों में से एक ने कमजोर पड़ने के बाद अमेरिका के उत्तरी क्षेत्र की ओर बढ़ना जारी रखा.

शक्तिशाली तूफान ने पश्चिमी क्यूबा, फ्लोरिडा और साउथ कैरोलिना में अत्यधिक कहर बरपाया है. अब यह कमजोर पड़ चुका है और शनिवार सुबह इसके मध्य नॉर्थ कैरोलिना की ओर आगे बढ़ने की उम्मीद है. अधिकारियों ने कहा कि तूफान से संबंधित घटनाओं में फ्लोरिडा में कम से कम 30 लोगों के मरने की पुष्टि (Hurricane Ian deaths in Florida) हुई है. उन्होंने बताया कि एक बुजुर्ग दंपति की तब मौत हो गई जब तूफान के कारण बिजली गुल होने से उनकी ऑक्सीजन मशीन बंद हो गई.

इसे भी पढ़ें- दक्षिण कैरोलिना में इयान का कहर बरपा, फ्लोरिडा में मृतक संख्या बढ़ कर 17 हुई

तूफान के साथ आई बाढ़ से अनेक घर जलमग्न हैं और लोग हताश तथा निराश नजर आ रहे हैं. स्थानीय निवासी स्टीवी स्कुडेरी ने कहा, 'अपना घर तबाह होने के बाद कहा कि मेरा एक कोने में बैठकर रोने का मन कर रहा है. मुझे नहीं पता कि मैं क्या करूं'. इस सप्ताह के शुरू में फ्लोरिडा के गल्फ कोस्ट से इयान के टकराने के समय की तुलना में तूफान काफी कमजोर पड़ गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.