ETV Bharat / international

Donald Trump : सिविल ट्रायल में लेखिका ने कहा, मैं यहां इसलिए हूं क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने मेरा रेप किया

डोनाल्ड ट्रंप पर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के बाद अब एक पूर्व अमेरिकी स्तंभकार ई जीन कैरोल ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. कैरोल ने कोर्ट को बताया है कि डोनाल्ड ट्रंप ने मैनहट्टन में फिफ्थ एवेन्यू पर बर्गडॉर्फ गुडमैन डिपार्टमेंट स्टोर के चेंजिंग रूम में उनके साथ रेप किया था.

Donald Trump
ई जीन कैरोल
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 8:25 AM IST

न्यूयार्क : अमेरिकी अदालत में एक लेखिका ने ज्यूरी को बताया कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उसके साथ बलात्कार किया. लेखिका के अनुसार पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने 30 साल पहले उसके साथ बलात्कार किया था. लेखिका जीन कैरोल ने मैनहट्टन में संघीय अदालत में ज्यूरी को बताया कि क्योंकि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने 30 साल पहले मेरे साथ बलात्कार किया था. उन्होंने कहा कि जब मैंने इस बारे में सार्वजनिक रूप से लिखा तो उन्होंने मुझे झूठा कहा.

लेखिका ने ज्यूरी के सामने कहा कि ट्रंप के मुझे झूठा कहने से मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है. मैं यहां अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा वापस पाने के लिए आपके सामने उपस्थित हूं. एले पत्रिका की पूर्व स्तंभकार 79 वर्षीय ई जीन कैरोल ने ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उनका मुकदमा 1995 के अंत या 1996 की शुरुआत में बर्गडॉर्फ गुडमैन डिपार्टमेंटल स्टोर के ड्रेसिंग रूम में हुए एक वारदात से संबंधित है. आरोप के अनुसार, वहीं उनके साथ ट्रंप ने बलात्कार किया था.

कैरोल का कहना है कि ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें झूठा बताया. ट्रंप ने जीन कैरोल को एक धोखेबाज औरत भी कहा. जीन ने आरोप लगाया कि ट्रंप ने अश्लील तरीके से कहा कि जीन उसके टाइप की नहीं है. जीन ने कहा कि न्यूयॉर्क के एडल्ट सर्वाइवर्स एक्ट के तहत भी मुकदमा कर रही है, जो वयस्कों को उनके कथित दुर्व्यवहारियों पर लंबे समय बाद भी मुकदमा चलाने की अनुमति देता है. बताया जा रहा है कि इस मामले में ट्रंप गवाही देने ज्यूरी के सामने उपस्थित नहीं होंगी.

ट्रंप ने बुधवार को ट्रुथ सोशल पर जीन के मामले में टिप्पणी करते हुए आरोपों को एक स्कैम कहा. उन्होंने कहा कि जीन की कहानी कपटपूर्ण और झूठी है. यह एक तरह का विच हंट है. अमेरिकी जिला न्यायाधीश लुईस कपलान ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रंप मामले पर ऐसी ही टिप्पणी करते रहे तो उन्होंने अधिक कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जीन ने अपनी गवाही में कहा कि ट्रंप से उनकी मुलाकात कई साल पहले हुई थी. उन्होंने कहा कि शुरू में ट्रंप उन्हें एक बहुत ही आकर्षक आदमी लगे थे.

जीन ने बताया कि वह स्टोर से निकल रही थी तब ट्रंप ने उन्हें पहचान लिया और हाथ पकड़ लिया. कैरोल ने याद करते हुए ज्यूरी को बताया कि ट्रंप ने मेरा हाथ पकड़ते हुए कहा कि अरे, तुम वही सलाह देने वाली महिला हो.. इसके बाद मैंने कहा कि अरे, तुम वह रियल एस्टेट टाइकून हो. कैरोल ने कहा कि जब ट्रंप ने दूसरी महिला के लिए अधोवस्त्र की खरीदारी की तो ट्रंप ने 'जोश' वाले लहजे में मजाक किया. उसने कहा कि ट्रंप ने उसे मजाकिया लहजे में एक अधोवस्त्र का ट्रायल करने क लिए कहा.

कैरोल ने कहा कि ट्रंप ने फिर उसे एक ट्रायल रूम में ले गया और दरवाजे बंद कर दिये. उसके बाद ट्रंप ने उसका यौन शोषण किया. उन्होंने कहा कि मैं आज भी उन दर्दनाक पल को याद करके सहम जाती हूं. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद वह कभी वैवाहिक जीवन भी शुरू नहीं कर सकी. जीन कहा कि उन्हें डर था कि शिकायत करने पर उनकी नौकरी जा सकती है और ट्रंप जैसा संपर्क वाला आदमी उसका भविष्य बर्बाद कर सकता है.

जीन ने कहा कि वह समझती है कि उसने शिकायत नहीं करके गलती की. जीन खुद को इसके लिए दोषी मानती है. उन्होंने कहा कि #MeToo आंदोलन ने उन्हें सामने आकर इस बारे में बात करने के लिए प्रेरित होकर किया. बता दें कि जीन कैरोल ने 2019 में पहली बार इस बारे में बात की थी.

पढ़ें : 2024 US Presidential Elections : राष्ट्रपति बाइडेन ने 2024 में शीर्ष पद के लिए फिर से दावेदारी की घोषणा की

पढ़ें : Stormy Daniels To Pay Trump : कोर्ट का आदेश- मानहानि केस की फीस के लिए स्टॉर्मी डेनियल्स ट्रंप को देंगी 1.21 लाख डॉलर का हर्जाना

पढ़ें : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मामले में अगली सुनवाई चार दिसंबर को होगी

न्यूयार्क : अमेरिकी अदालत में एक लेखिका ने ज्यूरी को बताया कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उसके साथ बलात्कार किया. लेखिका के अनुसार पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने 30 साल पहले उसके साथ बलात्कार किया था. लेखिका जीन कैरोल ने मैनहट्टन में संघीय अदालत में ज्यूरी को बताया कि क्योंकि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने 30 साल पहले मेरे साथ बलात्कार किया था. उन्होंने कहा कि जब मैंने इस बारे में सार्वजनिक रूप से लिखा तो उन्होंने मुझे झूठा कहा.

लेखिका ने ज्यूरी के सामने कहा कि ट्रंप के मुझे झूठा कहने से मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है. मैं यहां अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा वापस पाने के लिए आपके सामने उपस्थित हूं. एले पत्रिका की पूर्व स्तंभकार 79 वर्षीय ई जीन कैरोल ने ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उनका मुकदमा 1995 के अंत या 1996 की शुरुआत में बर्गडॉर्फ गुडमैन डिपार्टमेंटल स्टोर के ड्रेसिंग रूम में हुए एक वारदात से संबंधित है. आरोप के अनुसार, वहीं उनके साथ ट्रंप ने बलात्कार किया था.

कैरोल का कहना है कि ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें झूठा बताया. ट्रंप ने जीन कैरोल को एक धोखेबाज औरत भी कहा. जीन ने आरोप लगाया कि ट्रंप ने अश्लील तरीके से कहा कि जीन उसके टाइप की नहीं है. जीन ने कहा कि न्यूयॉर्क के एडल्ट सर्वाइवर्स एक्ट के तहत भी मुकदमा कर रही है, जो वयस्कों को उनके कथित दुर्व्यवहारियों पर लंबे समय बाद भी मुकदमा चलाने की अनुमति देता है. बताया जा रहा है कि इस मामले में ट्रंप गवाही देने ज्यूरी के सामने उपस्थित नहीं होंगी.

ट्रंप ने बुधवार को ट्रुथ सोशल पर जीन के मामले में टिप्पणी करते हुए आरोपों को एक स्कैम कहा. उन्होंने कहा कि जीन की कहानी कपटपूर्ण और झूठी है. यह एक तरह का विच हंट है. अमेरिकी जिला न्यायाधीश लुईस कपलान ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रंप मामले पर ऐसी ही टिप्पणी करते रहे तो उन्होंने अधिक कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जीन ने अपनी गवाही में कहा कि ट्रंप से उनकी मुलाकात कई साल पहले हुई थी. उन्होंने कहा कि शुरू में ट्रंप उन्हें एक बहुत ही आकर्षक आदमी लगे थे.

जीन ने बताया कि वह स्टोर से निकल रही थी तब ट्रंप ने उन्हें पहचान लिया और हाथ पकड़ लिया. कैरोल ने याद करते हुए ज्यूरी को बताया कि ट्रंप ने मेरा हाथ पकड़ते हुए कहा कि अरे, तुम वही सलाह देने वाली महिला हो.. इसके बाद मैंने कहा कि अरे, तुम वह रियल एस्टेट टाइकून हो. कैरोल ने कहा कि जब ट्रंप ने दूसरी महिला के लिए अधोवस्त्र की खरीदारी की तो ट्रंप ने 'जोश' वाले लहजे में मजाक किया. उसने कहा कि ट्रंप ने उसे मजाकिया लहजे में एक अधोवस्त्र का ट्रायल करने क लिए कहा.

कैरोल ने कहा कि ट्रंप ने फिर उसे एक ट्रायल रूम में ले गया और दरवाजे बंद कर दिये. उसके बाद ट्रंप ने उसका यौन शोषण किया. उन्होंने कहा कि मैं आज भी उन दर्दनाक पल को याद करके सहम जाती हूं. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद वह कभी वैवाहिक जीवन भी शुरू नहीं कर सकी. जीन कहा कि उन्हें डर था कि शिकायत करने पर उनकी नौकरी जा सकती है और ट्रंप जैसा संपर्क वाला आदमी उसका भविष्य बर्बाद कर सकता है.

जीन ने कहा कि वह समझती है कि उसने शिकायत नहीं करके गलती की. जीन खुद को इसके लिए दोषी मानती है. उन्होंने कहा कि #MeToo आंदोलन ने उन्हें सामने आकर इस बारे में बात करने के लिए प्रेरित होकर किया. बता दें कि जीन कैरोल ने 2019 में पहली बार इस बारे में बात की थी.

पढ़ें : 2024 US Presidential Elections : राष्ट्रपति बाइडेन ने 2024 में शीर्ष पद के लिए फिर से दावेदारी की घोषणा की

पढ़ें : Stormy Daniels To Pay Trump : कोर्ट का आदेश- मानहानि केस की फीस के लिए स्टॉर्मी डेनियल्स ट्रंप को देंगी 1.21 लाख डॉलर का हर्जाना

पढ़ें : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मामले में अगली सुनवाई चार दिसंबर को होगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.