काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 'करते परवान' गुरुद्वारा के पास बम विस्फोट होने की खबर है. बता दें कि आईएस के आंतकियों ने एक महीने पहले ही सिखों के पवित्र स्थान 'करते परवान' गुरुद्वारा पर हमला किया था. एक महीने बाद बुधवार को काबुल में इसी गुरुद्वारा के पास फिर बम विस्फोट हुआ. इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सिख और हिंदू समुदायों के सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
पिछले महीने, इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) ने इसे गुरुद्वारे पर हमला किया था, जिसमें एक सिख और एक अफगान सुरक्षा कर्मी की मौत हुई थी. साथ ही सभी हमलावर मारे गए थे. बता दें, अफगानिस्तान में सिख समुदाय सहित धार्मिक अल्पसंख्यक को निशाना बनाया जा रहा है.
अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के बाद तालिबान ने देश को सुरक्षित करने का दावा किया था, लेकिन बार-बार होने वाले आतंकवादी हमले न केवल उन दावों का खंडन करते हैं, बल्कि आतंकवाद के पुनरुत्थान के संभावित जोखिम के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं को भी महत्व देते हैं. पर्यवेक्षकों का मानना है कि इस तरह के हमलों से देश में आतंकवाद की एक नई लहर शुरू हो सकती है.
पिछले साल तालिबान के सत्ता में आने के बाद अफगानिस्तान में हिंदुओं और सिखों की संख्या केवल लगभग 600 थी. रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि संख्या में नाटकीय रूप से कमी आई है. जो बचे हैं वे मुख्य रूप से कट्टरपंथी समूहों द्वारा लक्षित हमलों का शिकार हो रहे हैं.
(ANI)