ETV Bharat / international

काबुल में सैन्य हवाईअड्डे के बाहर धमाका, 10 की मौत, 8 गंभीर - Kabul airport blast

अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में एक सैन्‍य अड्डे पर विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए. हालांकि घटना की जिम्मेवारी किसी ने नहीं ली है.

blast outside airport
हवाईअड्डे के बाहर ब्लास्ट
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 6:26 PM IST

काबुल : अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में रविवार सुबह एक सैन्‍य अड्डे पर भीषण विस्फोट हुआ. विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. देश के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकर ने ये जानकारी दी.

प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह एक सैन्य हवाईअड्डे के गेट के बाहर एक विस्फोट हुआ और दुर्भाग्य से हमारे कुछ नागरिक मारे गए और घायल हुए. अधिक जानकारी दिए बिना उन्होंने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि किसी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. यह विस्‍फोट ऐसे समय पर हुआ है जब 3 दिन पहले ही एक भीषण धमाका हुआ था जिसमें 4 लोग घायल हो गए थे. यह धमाका तालुकान शहर में हुआ था. तालुकान शहर तखार प्रांत की राजधानी है.

तालिबान के सुरक्षा कमांडर अब्‍दुल मोबिन साफी ने तखार में इस बात की पुष्टि की कि यह हमला हुआ था. उन्‍होंने कहा कि यह बम एक स्‍थानीय प्रशासन के कर्मचारी के डेस्‍क के नीचे रखा गया था. ईरान की खम्‍मा प्रेस ने यह जानकारी दी है. अफगानिस्‍तान में तालिबान राज आने के बाद पिछले कुछ समय में हमले काफी बढ़ गए हैं.

काबुल : अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में रविवार सुबह एक सैन्‍य अड्डे पर भीषण विस्फोट हुआ. विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. देश के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकर ने ये जानकारी दी.

प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह एक सैन्य हवाईअड्डे के गेट के बाहर एक विस्फोट हुआ और दुर्भाग्य से हमारे कुछ नागरिक मारे गए और घायल हुए. अधिक जानकारी दिए बिना उन्होंने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि किसी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. यह विस्‍फोट ऐसे समय पर हुआ है जब 3 दिन पहले ही एक भीषण धमाका हुआ था जिसमें 4 लोग घायल हो गए थे. यह धमाका तालुकान शहर में हुआ था. तालुकान शहर तखार प्रांत की राजधानी है.

तालिबान के सुरक्षा कमांडर अब्‍दुल मोबिन साफी ने तखार में इस बात की पुष्टि की कि यह हमला हुआ था. उन्‍होंने कहा कि यह बम एक स्‍थानीय प्रशासन के कर्मचारी के डेस्‍क के नीचे रखा गया था. ईरान की खम्‍मा प्रेस ने यह जानकारी दी है. अफगानिस्‍तान में तालिबान राज आने के बाद पिछले कुछ समय में हमले काफी बढ़ गए हैं.

ये भी पढ़ें - दक्षिण अफ्रीका: गैस टैंकर में विस्फोट के बाद नौ लोगों की मौत

(इनपुट-एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.