काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जब कई विद्यार्थी परीक्षा देने का इंतजार कर रहे थे, तो अचानक बम विस्फोट हुआ जिसमें तकरीबन आठ लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं इस धमाके में दर्जनों की संख्या में लोग घायल हो गए.
गौरतलब है कि, यह धमाका पूरे अफगानिस्तान में हिंसा की लहर के बीच हुआ है, जहां देश के भीषण संघर्ष में हर दिन नागरिकों के मारे जाने की खबरें सामने आ रही हैं.
बता दें शुक्रवार को हुए इस धमाके में तालिबान ने शामिल होने से साफ तौर पर इंकार किया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीदुल्ला मयार ने बताया कि मरने वालों की संख्या आठ हो गई है, जबकि 33 अन्य घायल हुए हैं.
उन्होंने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि, 'घायल मरीजों को जरूरी इलाज मिल रहा है.'
आपको बता दें कि, अफगान भारी रूप से तालिबान और तथाकथित इस्लामिक स्टेट ग्रुप दोनों के लिए टार्गेट बना हुआ है.
दोनों ही आय दिन विनाशकारी हमलों की शुरुआत करते हैं, और अक्सर नागरिकों पर हमले करते हैं.
आंतरिक मंत्रालय के अधिकारी बहार मेहर ने कहा कि एक यातायात पुलिस अधिकारी सहित पांच लोग मारे गए हैं.
मेहर ने कहा, घायल कानून के छात्र थे जो कि एक परीक्षा के लिए इकट्ठे हुए थे.
पढ़ेंः काबुल में नवरोज उत्सव के दौरान तीन धमाके, 6 की मौत, 23 घायल
उन्होंने कहा कि, हमें नहीं पता था कि, वहां कितने छात्र जमा हुए थे.
उन्होंने आगे कहा कि, काबुल में यह एक आम खतरा है, जहां अपराधी आय दिन वाहनों के नीचे विस्फोटक रखा करते हैं.
काबुल पुलिस के प्रवक्ता, फिरदावस फरामाज ने बताया, 'यूनिवर्सिटी और परीक्षा समारोह हमले का टार्गेट नहीं थे. आगे की जांच जारी है.
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते, IS ने नंगरहार प्रांत में एक शादी समारोह में आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी.
कट्टर सुन्नी चरमपंथियों के अफगानिस्तान में बढ़ते पदचिह्न हैं और अमेरिका तालिबान के साथ शांति समझौते की स्थिति में उनसे निपटने के लिए देश में एक आतंकवाद-रोधी बल चाहता है.