कराची : पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार को एक व्यस्त बाजार में पुलिस के एक वाहन के पास हुए एक शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए (Blast in Pakistan). यह जानकारी पुलिस ने दी.
'डॉन' समाचार पत्र की खबर के अनुसार यह घटना क्वेटा के शहराह-ए-इकबाल क्षेत्र के कंधारी बाजार के पास खड़े पुलिस के एक वाहन के पास हुई. एसएसपी (अभियान) कैप्टन (सेवानिवृत्त) ज़ोहैब मोहसिन के अनुसार, बम विस्फोट के निशाने पर पुलिस का वाहन था. उन्होंने कहा कि विस्फोटक एक मोटरसाइकिल में लगाए गए थे. उन्होंने कहा कि घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
इस विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 18 लोग घायल हो गए. साथ ही इस विस्फोट की वजह से आसपास के क्षेत्र में कई कारें और मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं. मोहसिन ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए तुरंत सिविल अस्पताल क्वेटा ले जाया गया.
पाकिस्तान में आठ आतंकवादी गिरफ्तार : उधर, पाकिस्तानी अधिकारियों ने शनिवार को प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और इस्लामिक स्टेट (आईएस) से कथित रूप से जुड़े आठ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हथियार और विस्फोटक जब्त किए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पंजाब प्रांत के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस के साथ मिलकर प्रांत के विभिन्न जिलों में अभियान चलाए, जिसके बाद गिरफ्तारियां की गईं.
सीटीडी के एक प्रवक्ता के अनुसार, 'पंजाब आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने शनिवार को लाहौर और पंजाब प्रांत के तीन अन्य शहरों से प्रतिबंधित टीटीपी और तथाकथित इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आठ कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया.' उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के पास से हथियार, विस्फोटक और अन्य प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई है.
प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों ने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और अन्य धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की योजना बनाई थी. प्रवक्ता ने कहा कि स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की मदद से इस सप्ताह के दौरान 402 तलाशी अभियान चलाए गए.
पढ़ें- इमरान के सत्ता से बेदखल होने के एक साल बाद भी महंगाई और आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान
(पीटीआई-भाषा)