नई दिल्ली: माइक्राेसॉफ्ट के संस्थापक व अरबपति बिल गेट्स इन दिनों अपने रिश्तें को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें वायरल हो रही है. जिसमें वह अपनी नई गर्लफ्रेंड पाउला हर्ड के साथ नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस तरह कई मौको पर दोनों को साथ में स्पॉट किया गया है.
बिल गेट्स और पाउला हर्ड कब-कब साथ नजर आए
बीते महीने यानी जनवरी में Bill Gates and Paula Heard दोनों ऑस्ट्रेलियन ओपन में एक साथ देखें गए थे. इससे पहले मार्च 2022 में इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के WTA सेमीफाइनल मैच में भी दोनों की एक साथ बैठे हुए फोटो सामने आई थी. दोनों ने अपने रिश्ते को काफी हद तक लोगों की नजरों से बचाकर रखा हुआ है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते महीने पाउला, बिल गेट्स के साथ सिडनी भी गई थीं, जहां वह प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मिलीं थीं. बता दें, जहां बिल गेट्स की उम्र 67 साल हैं वहीं, पाउला हर्ड की 60 साल की हैं.
पाउला हर्ड कौन है ?
पाउला हर्ड ओरेकल कंपनी के दिवंगत सीईओ मार्क हर्ड की पत्नी रह चुकी हैं. मार्क हर्ड का 2019 में निधन हो गया था. उनके पूर्व दिवगंत पति से उनकी दो बेटियां- कैथरीन और केली है. पाउला हर्ड के लिंक्डिन बायो से पता चलता है कि वह नेशनल कैश रजिस्टर नामक एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थी. जिसके तहत स्पेशल ऑकेजन पर वह प्रोग्राम भी ऑर्गनाइज करती थी. इसके अलावा उन्होंने टेक्सास विश्वविद्यालय, ऑस्टिन से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से ग्रेजुएशन किया है. Paula Heard के बारे में जानने के बाद आइए जानते हैं गेट्स की पूर्व पत्नी मिलिंडा गेट्स के बारें में.
बिल गेट्स और मिलिंडा का तलाक
बिल गेट्स और उनकी पूर्व पत्नी मिलिंडा गेट्स के बीच तलाक अगस्त 2021 में हुआ था. इस तलाक के साथ ही दोनों (Bill Gates and Milind) के 27 साल की शादी का रिश्ता टूट गया था. अब तलाक लेने के दो साल बाद पाउला हर्ड के साथ उनके रिश्ते की खबर आ रही है. बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल और मेलिंडा की मुलाकात कंपनी में ही हुई थी. मेलिंडा 1987 में माइक्रोसॉफ्ट में एक प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम करती थीं, तभी दोनों की मुलाकात हुई थी. कुछ साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 1994 में हवाई में शादी कर लिया था. दंपति के तीन बच्चे हैं.
पढ़ें : Microsoft Teams Free: 12 अप्रैल से टीम्स का फ्री वर्जन बंद करने जा रहा माइक्रोसॉफ्ट