ETV Bharat / international

'बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' ने पोलियो के खात्मे के लिए 1.2 अरब डॉलर देने की घोषणा की - पोलियो उन्मूलन पहल

'बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' ने पोलियो उन्मूलन पहल के लिए अभी तक करीब पांच अरब डॉलर डालर दिए हैं. इस पहल के तहत पोलियो अभियानों को व्यापक स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. इसके जरिए 'नोवल ओरल पोलियो वैक्सीन टाइप-2' के उपयोग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 11:51 AM IST

बर्लिन : 'बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' (Bill and Melinda Gates Foundation) ने दुनिया भर से पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए 1.2 अरब डॉलर देने की घोषणा की है. फाउंडेशन ने रविवार को एक बयान में कहा, इस पैसे का इस्तेमाल 2026 तक वैश्विक पोलियो उन्मूलन पहल की रणनीति को पूरी तरह लागू करने के लिए किया जाएगा. इस पहल के तहत पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. बयान के अनुसार, इस पैसे का इस्तेमाल वायरस के नए स्वरूपों के प्रकोप को रोकने के लिए भी किया जाएगा. फाउंडेशन ने यह घोषणा रविवार को बर्लिन में विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन में की.

फाउंडेशन की वेबसाइट पर जारी एक बयान के अनुसार, उसने पोलियो उन्मूलन पहल के लिए अभी तक करीब पांच अरब डॉलर डालर दिए हैं. इस पहल के तहत पोलियो अभियानों को व्यापक स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. इसके जरिए 'नोवल ओरल पोलियो वैक्सीन टाइप-2' के उपयोग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क सुजमैन ने कहा, "इसे (पोलियो) जड़ से खत्म करने का आखिरी चरण अभी तक सबसे जटिल रहा है। फाउंडेशन पोलियो मुक्त भविष्य के निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध है और हमें उम्मीद है कि ऐसा जल्दी होगा." पाकिस्तान में इस साल अब तक पोलियो के 20 मामले सामने आए हैं. ये सभी उसके उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सामने आए.

वहीं, अफगानिस्तान में अभी तक इस साल पोलियो के दो मामले सामने आए हैं. तालिबान के देश की बागडोर अपने हाथ में लेने के बाद से वहां बढ़ती हिंसा व तालिबान के पोलियो अभियान से जुड़े दलों पर प्रतिबंध लगाने के कारण पोलियो के टीके कई स्थानों पर पहुंच नहीं पा रहे हैं. हालांकि, पिछले साल सत्ता में आने के कुछ महीने बाद तालिबान ने संयुक्त राष्ट्र के स्वास्थ्य कर्मियों को एक राष्ट्रीय अभियान शुरू करने की अनुमति देने पर सहमति व्यक्त की थी.

(पीटीआई-भाषा)

बर्लिन : 'बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' (Bill and Melinda Gates Foundation) ने दुनिया भर से पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए 1.2 अरब डॉलर देने की घोषणा की है. फाउंडेशन ने रविवार को एक बयान में कहा, इस पैसे का इस्तेमाल 2026 तक वैश्विक पोलियो उन्मूलन पहल की रणनीति को पूरी तरह लागू करने के लिए किया जाएगा. इस पहल के तहत पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. बयान के अनुसार, इस पैसे का इस्तेमाल वायरस के नए स्वरूपों के प्रकोप को रोकने के लिए भी किया जाएगा. फाउंडेशन ने यह घोषणा रविवार को बर्लिन में विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन में की.

फाउंडेशन की वेबसाइट पर जारी एक बयान के अनुसार, उसने पोलियो उन्मूलन पहल के लिए अभी तक करीब पांच अरब डॉलर डालर दिए हैं. इस पहल के तहत पोलियो अभियानों को व्यापक स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. इसके जरिए 'नोवल ओरल पोलियो वैक्सीन टाइप-2' के उपयोग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क सुजमैन ने कहा, "इसे (पोलियो) जड़ से खत्म करने का आखिरी चरण अभी तक सबसे जटिल रहा है। फाउंडेशन पोलियो मुक्त भविष्य के निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध है और हमें उम्मीद है कि ऐसा जल्दी होगा." पाकिस्तान में इस साल अब तक पोलियो के 20 मामले सामने आए हैं. ये सभी उसके उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सामने आए.

वहीं, अफगानिस्तान में अभी तक इस साल पोलियो के दो मामले सामने आए हैं. तालिबान के देश की बागडोर अपने हाथ में लेने के बाद से वहां बढ़ती हिंसा व तालिबान के पोलियो अभियान से जुड़े दलों पर प्रतिबंध लगाने के कारण पोलियो के टीके कई स्थानों पर पहुंच नहीं पा रहे हैं. हालांकि, पिछले साल सत्ता में आने के कुछ महीने बाद तालिबान ने संयुक्त राष्ट्र के स्वास्थ्य कर्मियों को एक राष्ट्रीय अभियान शुरू करने की अनुमति देने पर सहमति व्यक्त की थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.