ETV Bharat / international

बाइडेन ने 'पीस मेमोरियल म्यूजियम' का किया दौरा, परमाणु हथियारों से मुक्त दुनिया बनाने का किया संकल्प

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य जी-7 नेताओं ने हिरोशिमा 'पीस मेमोरियल म्यूजियम' का दौरा किया. बाइडेन ने परमाणु हथियारों से मुक्त दुनिया बनाने के प्रयास का संकल्प लिया. पढ़ें पूरी खबर.

Biden with G-7 leaders
जी-7 नेताओं के साथ बाइडेन
author img

By

Published : May 20, 2023, 2:57 PM IST

हिरोशिमा : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1945 में अमेरिकी परमाणु बम से हुई तबाही से जुड़े एक संग्रहालय का दौरा किया और परमाणु हथियारों से मुक्त दुनिया बनाने के प्रयास का संकल्प किया.

  • Today, my fellow G7 Leaders and I paid a visit to Hiroshima's Peace Memorial Park where we paid our respects. pic.twitter.com/qjbILyHWcV

    — President Biden (@POTUS) May 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दुनिया के पहले परमाणु हमले का दंश झेल चुके हिरोशिमा की यात्रा करने वाले बराक ओबामा के बाद बाइडेन दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. जापान की 'क्योदो' समाचार एजेंसी ने शनिवार को जानकारी दी कि बाइडेन और अन्य जी-7 नेताओं ने हिरोशिमा 'पीस मेमोरियल म्यूजियम' का दौरा किया. बाइडेन के साथ ब्रिटेन, फ्रांस सहित जी7 के अन्य सदस्य देशों के नेता भी वहां पहुंचे.

बाइडेन ने संग्रहालय की अतिथि पुस्तिका में लिखा, 'इस संग्रहालय की कहानियां हमें शांतिपूर्ण भविष्य के निर्माण के हमारे सभी दायित्वों की याद दिलाती रहें.'

उन्होंने कहा, 'एक साथ हम उस दिन की ओर बढ़ें जब हम अंततः और हमेशा के लिए दुनिया को परमाणु हथियारों से मुक्त बना देंगे. विश्वास रखें ऐसा होगा.'

संग्रहालय में पीड़ितों के सामान, तस्वीरों और अन्य सामग्रियों को प्रदर्शित किया गया है, जो छह अगस्त 1945 को हिरोशिमा पर अमेरिकी परमाणु बम गिराए जाने की भयावहता को दर्शाते हैं. इस हमले में 1945 के अंत तक 1,40,000 लोगों के मारे जाने का अनुमान है.

वहीं नौ अगस्त को दक्षिण-पश्चिमी जापान के नागासाकी पर दूसरा परमाणु बम गिराया गया था और छह दिन बाद जापान ने आत्मसमर्पण कर दिया था, जिससे द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त हुआ.

संग्रहालय से निकलने के बाद बाइडेन ने उद्यान (पार्क में) में कोई बयान नहीं दिया. उन्होंने अन्य जी-7 नेताओं के साथ उद्यान में परमाणु बम पीड़ितों के स्मारक पर माल्यार्पण समारोह में हिस्सा लिया.

इस बीच प्रथम महिला जिल बाइडेन ने संग्रहालय की अतिथि पुस्तक में लिखा, 'जी-7 के अवसर पर जैसा कि हम शांतिपूर्ण तथा स्वतंत्र दुनिया का निर्माण करना जारी रखने के लिए एकत्रित हुए हैं...यह संग्रहालय हमें हमारे उद्देश्य की याद दिलाता है. गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद.' अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा 2016 में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर ही हिरोशिमा के इस संग्रहालय में आए थे.

पढ़ें- पीएम मोदी ने जापान के हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया

(पीटीआई-भाषा)

हिरोशिमा : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1945 में अमेरिकी परमाणु बम से हुई तबाही से जुड़े एक संग्रहालय का दौरा किया और परमाणु हथियारों से मुक्त दुनिया बनाने के प्रयास का संकल्प किया.

  • Today, my fellow G7 Leaders and I paid a visit to Hiroshima's Peace Memorial Park where we paid our respects. pic.twitter.com/qjbILyHWcV

    — President Biden (@POTUS) May 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दुनिया के पहले परमाणु हमले का दंश झेल चुके हिरोशिमा की यात्रा करने वाले बराक ओबामा के बाद बाइडेन दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. जापान की 'क्योदो' समाचार एजेंसी ने शनिवार को जानकारी दी कि बाइडेन और अन्य जी-7 नेताओं ने हिरोशिमा 'पीस मेमोरियल म्यूजियम' का दौरा किया. बाइडेन के साथ ब्रिटेन, फ्रांस सहित जी7 के अन्य सदस्य देशों के नेता भी वहां पहुंचे.

बाइडेन ने संग्रहालय की अतिथि पुस्तिका में लिखा, 'इस संग्रहालय की कहानियां हमें शांतिपूर्ण भविष्य के निर्माण के हमारे सभी दायित्वों की याद दिलाती रहें.'

उन्होंने कहा, 'एक साथ हम उस दिन की ओर बढ़ें जब हम अंततः और हमेशा के लिए दुनिया को परमाणु हथियारों से मुक्त बना देंगे. विश्वास रखें ऐसा होगा.'

संग्रहालय में पीड़ितों के सामान, तस्वीरों और अन्य सामग्रियों को प्रदर्शित किया गया है, जो छह अगस्त 1945 को हिरोशिमा पर अमेरिकी परमाणु बम गिराए जाने की भयावहता को दर्शाते हैं. इस हमले में 1945 के अंत तक 1,40,000 लोगों के मारे जाने का अनुमान है.

वहीं नौ अगस्त को दक्षिण-पश्चिमी जापान के नागासाकी पर दूसरा परमाणु बम गिराया गया था और छह दिन बाद जापान ने आत्मसमर्पण कर दिया था, जिससे द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त हुआ.

संग्रहालय से निकलने के बाद बाइडेन ने उद्यान (पार्क में) में कोई बयान नहीं दिया. उन्होंने अन्य जी-7 नेताओं के साथ उद्यान में परमाणु बम पीड़ितों के स्मारक पर माल्यार्पण समारोह में हिस्सा लिया.

इस बीच प्रथम महिला जिल बाइडेन ने संग्रहालय की अतिथि पुस्तक में लिखा, 'जी-7 के अवसर पर जैसा कि हम शांतिपूर्ण तथा स्वतंत्र दुनिया का निर्माण करना जारी रखने के लिए एकत्रित हुए हैं...यह संग्रहालय हमें हमारे उद्देश्य की याद दिलाता है. गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद.' अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा 2016 में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर ही हिरोशिमा के इस संग्रहालय में आए थे.

पढ़ें- पीएम मोदी ने जापान के हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.