टोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 'सुधार' होने पर उसमें शामिल होने की जापान की दावेदारी का समर्थन करते हैं. अगर संयुक्त राष्ट्र स्वीकृति देता है तो जापान अंतरराष्ट्रीय संस्थान की सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य के तौर पर ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस और अमेरिका की कतार में शामिल हो जाएगा.
बाइडेन ने किशिदा के गृह नगर हिरोशिमा में अगले साल होने वाले सात देशों के समूह (जी7) शिखर सम्मेलन के लिए भी शुभकामनाएं दीं.
बाइडेन और किशिदा ने सोमवार को तोक्यो में आमने-सामने बैठकर बातचीत की, जिसके बाद एक संवाददाता सम्मेलन में ये टिप्पणियां की गयीं. जापान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता का इच्छुक है. सुरक्षा परिषद में वर्तमान वैश्विक चुनौतियों के मद्देनजर सुधार की मांग की जा रही है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी टोक्यो में आईपीईएफ के उद्घाटन कार्यक्रम में होंगे शामिल
शिखर सम्मेलन कल : जापान में 24 मई को क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे (Quad summit). राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा आईपीईएफ की शुरुआत से यह संकेत मिलने की उम्मीद है कि अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कारोबार पर चीन की आक्रामक रणनीति का मुकाबला करने के लिए एक मजबूत आर्थिक नीति को आगे बढ़ाने पर केंद्रित है. टोक्यो में 24 मई को होने वाले शिखर सम्मेलन में मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस शामिल होंगे. शिखर सम्मेलन से इतर मोदी बाइडेन, किशिदा और अल्बनीज के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.
(पीटीआई)