ETV Bharat / international

इमरान पर हमले के मामले में दो और संदिग्ध गिरफ्तार - Naveed Mohammad Basheer

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (former pm Imran Khan) पर हमले के संबंध में दो और संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि इमरान खान पर गुरुवार को हमला किया गया था जिसमें उनके पैर में गोली लगी थी. पढ़िए पूरी खबर...

former pm Imran Khan
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 6:28 PM IST

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former pm Imran Khan) पर कातिलाना हमले के मामले में दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. मीडिया में आई खबर के मुताबिक, माना जा रहा है कि इन दोनों संदिग्धों ने ही खान पर गोलीबारी करने वाले नवीद मोहम्मद बशीर को पिस्तौल और गोलियां बेची थीं.

पंजाब प्रांत के वजीराबाद में एक विरोध मार्च के दौरान गुरुवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के 70 वर्षीय प्रमुख के काफिले पर हमला किया गया था और उनके पैर में गोली लगी थी. हमले में एक शख्स की मौत हो गई है तथा कम से कम 10 लोग जख्मी हो गए हैं. बशीर ने बाद में कबूल किया था कि उसने खान पर हमला इसलिए किया क्योंकि 'वह अवाम को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.'

जियो टीवी की ओर से पुलिस सूत्रों के हवाले से दी गई खबर के मुताबिक, संदिग्धों की पहचान वकास और साजिद बट के तौर पर हुई है और उन्होंने बशीर को 20 हजार रुपये में पिस्तौल और गोलियां बेची थीं. खबर में कहा गया है कि उन्हें पंजाब प्रांत के वजीराबाद से गिरफ्तार किया गया है. चश्मदीदों के मुताबिक, बशीर ने उस कंटेनर पर करीब से गोलीबारी की जिसे एक ट्रक पर रखा गया था और उसमें ही खान सवार थे.

पार्टी के अनुसार, खान को सड़क मार्ग के जरिए लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका ऑपरेशन किया गया. उनकी हालत स्थिर है. दिलचस्प है कि यह अस्पताल खान ने ही बनवाया है और इसका नाम उनकी मां के नाम पर है.

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

(पीटीआई-भाषा)

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former pm Imran Khan) पर कातिलाना हमले के मामले में दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. मीडिया में आई खबर के मुताबिक, माना जा रहा है कि इन दोनों संदिग्धों ने ही खान पर गोलीबारी करने वाले नवीद मोहम्मद बशीर को पिस्तौल और गोलियां बेची थीं.

पंजाब प्रांत के वजीराबाद में एक विरोध मार्च के दौरान गुरुवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के 70 वर्षीय प्रमुख के काफिले पर हमला किया गया था और उनके पैर में गोली लगी थी. हमले में एक शख्स की मौत हो गई है तथा कम से कम 10 लोग जख्मी हो गए हैं. बशीर ने बाद में कबूल किया था कि उसने खान पर हमला इसलिए किया क्योंकि 'वह अवाम को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.'

जियो टीवी की ओर से पुलिस सूत्रों के हवाले से दी गई खबर के मुताबिक, संदिग्धों की पहचान वकास और साजिद बट के तौर पर हुई है और उन्होंने बशीर को 20 हजार रुपये में पिस्तौल और गोलियां बेची थीं. खबर में कहा गया है कि उन्हें पंजाब प्रांत के वजीराबाद से गिरफ्तार किया गया है. चश्मदीदों के मुताबिक, बशीर ने उस कंटेनर पर करीब से गोलीबारी की जिसे एक ट्रक पर रखा गया था और उसमें ही खान सवार थे.

पार्टी के अनुसार, खान को सड़क मार्ग के जरिए लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका ऑपरेशन किया गया. उनकी हालत स्थिर है. दिलचस्प है कि यह अस्पताल खान ने ही बनवाया है और इसका नाम उनकी मां के नाम पर है.

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.